Tuesday, Apr 30 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » गिरिडीह


थाना प्रभारी के कार्यशैली के खिलाफ झामुमो के तेवर गरम

थाना प्रभारी के कार्यशैली के खिलाफ झामुमो के तेवर गरम
आदित्य पांडेय/न्यूज11 भारत

सरिया/डेस्कः सरिया थाना प्रभारी के कार्यशैली के खिलाफ झामुमो का तेवर गरम है, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मण्डल ने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर सरिया थाना प्रभारी पर कई गम्भीर आरोप लगाये हैं, इन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता को भयमुक्त माहौल देने के लिए होती है मगर मौजूदा सरिया थाना प्रभारी के कार्यशैली से लोगों मे उल्टा पुलिस का ही भय बन गया है, फरियादियों के साथ लप्पड़-थप्पड़ करना इनके आदतों में शुमार हैं, बताया कि बीते गुरुवार की शाम को छोटकिसरिया के एक दैनिक मजदूर को बिना मतलब के थप्पड़ जड़ दिए और गाली-गलौज की, ऐसा ही उन्होंने एक महीने पहले थाना में फरियाद लेकर गए एक व्यक्ति के साथ किया था.

 

इन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार बेहतर पुलिसिंग के लिए सही नहीं है, कहा कि थाना प्रभारी के आने के बाद से इलांके में दर्जनों आपराधिक घटनाएं घट चुकी है जिनमें से एक का भी आज तक उद्भेदन नहीं किया जा सका, थाना के सामने चोरों ने दुकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, थाना गेट के सामने से ही चोरों ने बाइक उड़ा ली है.

 

बीते बीस दिन से थानाक्षेत्र की एक नाबालिग लापता है उन मामलों का उद्भेदन इनसे अबतक नहीं हो पाया लेकिन गरीबो-मजदूरों के साथ थानेदारी का धौंस दिखाने के कई मामले सामने आ गए हैं. इन्होंने गिरीडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा से इनके कार्यशैली के जांच की मांग की है. वहीं, चुनाव आयोग से भी संज्ञान लेने का अनुरोध किया है, आशंका जताया है की हो सकता है इस तरह के रवैया से ये चुनाव कार्य को भी प्रभावित कर सकते हैं. कहा कि थानेदार अपने कार्यशैली में सुधार नहीं करते हैं तो मजबूरन झामुमो सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी. हालांकि इस सम्बंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है, जिस मजदूर के साथ मारपीट का आरोप उन्होंने लगाया है. 

 

वहां, दरअसल एसडीओ के निर्देश पर सरिया सीओ के साथ जांच के लिए गए थे जहां सरकारी जमीन का मिट्टी निकालकर अपने जमीन डाला जा रहा था उसी को डांट-फटकार कर रोका गया, रही त्रिभुवन मण्डल की बात तो उनके खिलाफ जमीन लूटने का आवेदन थाना में प्राप्त हुआ है जिसपर मुकदमा दर्ज की गयी, हो सकता है उन्हें इसकी जानकारी हुई हो इसलिए इस तरह के आरोप वह लगा रहे हैं. प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के बिरनी प्रखण्ड अध्यक्ष मजीद अंसारी एवं बगोदर के प्रखण्ड सचिव शाकिर अंसारी भी मौजूद थे.
अधिक खबरें
गांडेय में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने झामुमो कार्यलय का किया उद्घाटन
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 9:36 PM

गांडेय बाजार स्थित पाठक मार्केट में सोमवार की शाम लगभग 8 बजे इंडिया गंठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने झामुमो कार्यालय का उद्धघाटन नारियल फोड़कर और फीता काटकर कर किया. कल्पना सोरेन के गांडेय पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ता , समाज सेवी और जनप्रतिनिधि और महिलाओं ने फुल माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.

2 मई को अन्नपूर्णा देवी भरेगी नामांकन पर्चा, तैयारी को लेकर गावां में हुई बैठक, यूपी के डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:36 PM

गावां टिकैत गढ़ में भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के नामांकन की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के अध्यक्षता में आयोजित की गई

गावां पुलिस ने अवैध महुआ शराब की भट्ठी को किया ध्वस्त, 16 ड्रम जावा महुआ को भी किया नष्ट
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:01 PM

गावां थाना क्षेत्र के बरमसिया में गावां थाना पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर जावा महुआ व शराब को नष्ट कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई.

फुलची में अवैध रूप से संचालित आरा मिल को वन विभाग की टीम ने किया ध्वस्त
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 2:10 PM

सोमवार को ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची पंचायत के फुलची गांव में खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के रेंजर सुरेश प्रसाद रंजक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए.

पिछले तीन सालों से फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 8:08 PM

डुमरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मंझलाडीह से रविवार को एक फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है. बताया जाता है कि गिरफ्तार किया गया वारंटी पिछले तीन सालों से फरार चल रहा था पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी को गिरफ्तार कर ली है.