Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:58 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झामुमो नेता ने डॉक्‍टर के साथ की मारपीट, विरोध में धरना पर बैठे डॉक्‍टर और कर्मी

झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने अस्‍पताल पहुंचकर डॉक्‍टरों और कर्मियों को समझाया
झामुमो नेता ने डॉक्‍टर के साथ की मारपीट, विरोध में धरना पर बैठे डॉक्‍टर और कर्मी

बोकारो : शनिवार की देर शाम रेफरल अस्‍पताल में तैनात चिकित्‍सक डॉ रवि रंजन के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट की. जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर अस्‍पताल में मौजूद चिकित्‍सक और कर्मी धरने पर बैठ गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सतीष चंद्र झा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और चिकित्‍सकों और कर्मियों को समझा-बुझाकर धरना समाप्‍त कराया.



क्‍या है मामला  


देर शाम जैनामोड़ के रहनेवाले कन्हैया जायसवाल ब्लड प्रेशर चेक कराने रेफरल अस्पताल पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रवि रंजन ने देर की तो कन्हैया के साथ चिकित्सक की बकझक हो गयी. विवाद बढ़ा तो मरीज ने अपने रिश्ते के एक भाई पंकज जायसवाल जो झामुमो है को बुला लिया. रेफरल अस्पताल पहुंचते ही झामुमो नेता पंकज और चिकित्सक के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी और फिर बात इतनी बढ़ी की चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी गई. वहां ड्यूटी पर तैनात नर्स व कर्मियों के साथ भी बदसूलकी की गयी. मामला बिगड़ता देख हंगामा व मारपीट कर रहे झामुमो नेता व मरीज वहां से हंगामा कर चलते बने. रेफरल अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व कर्मी घटना के बाद कामकाज ठप कर बाहर धरने पर बैठ गए. मामले की जानकारी मिलते ही बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा देर रात रेफरल अस्पताल पहुंचे. धरने पर बैठे चिकित्सक व कर्मियो को समझाने का प्रयास किया. किसी भी तरह की धरने को इस आपातकाल में नहीं करने की बात कही. साथ ही कोरोनो को लेकर एक साथ धरने पर बिना एक फीट की दूरी रखे बैठने पर भी आपत्ति जतायी गई. वहीं कैमरे में ये बातें आते ही वहां पर मौजूद नर्सों के पति मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की.


दोनों तरफ से दर्ज कराया गया मामला


घटना की सूचना पर झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी भी रेफरल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. आखिकार धरने को पुलिस के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया.जरीडीह थाना में चिकित्सक डॉ रवि रंजन की ओर से झामुमो नेता व अन्य पर मामला दर्ज कराया गया. वहीं झामुमो नेता की ओर से भी चिकित्सक व अन्य कर्मियों के खिलाफ बदसलूकी व हाथापाई करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही.


ब्लड प्रेशर जांच की जांच दुबारा करने से मना करने पर की गई मारपीट : डॉ रवि रंजन  


चिकित्‍सक डॉ रविरंजन का कहना है कि भीड़ में एक मरीज कन्हैया जायसवाल पहुंचा और ब्लड प्रेशर जांच की मांग की. जब चिकित्सक के द्वारा पूछा गया कि आप कब चेक कराए हैं तो बताया गया कि दो घंटे पूर्व तो चिकित्सक ने दुबारा तुरंत चेक करने से मना कर दिया. इसी मामले को लेकर दोनों तरफ से विवाद बढ़ा और फिर मरीज ने अपने रिश्ते के भाई झामुमो नेता पंकज जायसवाल को बुला लिया और फिर बात इतना बढ़ा कि चिकित्सक व कर्मी के साथ मारपीट की गयी. झामुमो जिला अध्यक्ष हीराला मांझी का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है कि जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि गलती किसकी है. अब तो यह पुलिस के जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि गलती किसकी है और पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी.


अधिक खबरें
चुनावी बयार में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीमार, सीने में दर्द की शिकायत पर रेस्ट में गये संतोष सिंह
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 6:15 PM

मंगलवार की दोपहर अचानक कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के सीने में दर्द उठ गया. संतोष चूकि उस समय घर पर ही थे, इसलिए आनन फानन में परिजन अपार्टमेंट के नीचे स्थित जांच घर ले गये.

खूंटी लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी और INDI गठबंधन प्रत्याशी ने भरा नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 7:47 AM

खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन करने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा डीसी ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा.

पलामू लोकसभा से आज तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:46 AM

पलामू लोकसभा निर्वाचन के नामांकन के पांचवें दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीएसपी पार्टी से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, सीपीआई से अभय भुइयां और पीडीआई से वीरेंद्र राम ने पर्चा दाखिल किया है.

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:16 AM

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और झारखंड विधानसभा से मांगा जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की रिपोर्ट आने पर की गई कार्रवाई की फाइल.

झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोकपाल के मामले में निशिकांत दुबे को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया नोटिस
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 3:59 PM

लोकपाल के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकपाल ने सिबीआई को जांच के आदेश दिए है. लोकपाल के आदेश के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.