Friday, May 10 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


निजी स्कूल प्रबंधकों से झारखंड अभिभावक संघ ने पूछा पांच सवाल

जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 7 दिन के अंदर मांगा जवाब
निजी स्कूल प्रबंधकों से झारखंड अभिभावक संघ ने पूछा पांच सवाल

कृपा शंकर/न्यूज़11 भारत

बोकारो/डेस्क
:-निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर आज झारखंड अभिभावक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी जगरनाथ लोहारा से मिला. इस दौरान संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा. संघ के जिला अध्यक्ष सह जिला जांच समिति सदस्य महेंद्र राय में कहा कि बीएसएल प्रबंधन द्वारा निर्गत भूमि पर चल रहे सभी  निजी स्कूलों के सत्र 2023-24 व सत्र 2024-25 के एनुअल चार्ज, डेवलपमेंट चार्ज, बुक लिस्ट तथा फी चार्ट में काफी परिवर्तन हुआ है. सभी निजी स्कूलों की पुस्तकें बाजार के सभी दुकानों पर उपलब्ध नहीं है बल्कि में विद्यालय प्रबंधन द्वारा चिन्हित बुक सेंटर पर ही उपलब्ध हैं. कहा कि आम बुक सेंटर पर किताबें मिलने पर, अभिभावकों को 20 से 40% तक छूट मिल जाती हैं. लेकिन स्कूल के चिन्हित बुक सेंटर पर कोई छूट न दी जाती है. जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विभिन्न स्कूल प्रबंधन से पूछे गए 5 सवालों का जवाब 7 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.


इस दौरान जाँच समिति सदस्य कौशल किशोर व अजित कुमार ठाकुर मौजूद थे. बता दें कि बोकारो डीसी विजया जाधव ने एक सोशल मीडिया पर बोकारो के स्कूलों की मनमानी को लेकर उठे सवाल पर संज्ञान लिया था. इसके बाद पत्रकारों के साथ बैठक में भी डीसी ने आगे बढ़ कर इस संबंध पर चर्चा की थी. साथ ही जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर एक और कदम स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए बढ़ाया. वहीं कमेटी बनने के बाद अब जांच कमेटी भी डीसी का भरोसा मिलने पर एक्शन मोड में है.


7 दिन में स्कूल प्रबंधन से 5 प्रश्नों का मांगा है जवाब -

संघ जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बोकारो में संचालित विभिन्न स्कूल प्रबंधकों से कई प्रश्नों पर जवाब की मांग की गई है. इनमें चिन्मया ,डीपीएस, जीजीपीएस, अय्यपा, पेंटेकोस्टल, एमजीएम, होली क्रॉस, बोकारो पब्लिक स्कूल, क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल, संत जेवियर, सरदार पटेल स्कूल प्रबंधन बताएं कि क्या स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके पुस्तके बाजार के सभी बुक सेंटर पर उपलब्ध हैं. स्कूल प्रबंधन से पूछा है कि स्कूल प्रबंधन किन किन बुक सेंटरों पर आपकी बुक बेचा जा रहा है.  साथ ही बुक सेंटर व स्कूल प्रबंधन के बीच की गई एग्रीमेंट की कॉपी की भी मांग है. सत्र 2023-24 व 2024-25 के बुक लिस्ट, फीस चार्ट, एनुअल चार्ज, डेवलपमेंट चार्ज, री-एडमिशन की कॉपी की मांग की तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा डेवलपमेंट चार्ज, री-एडमिशन तथा एनुअल चार्ज के नाम पर ली जा रही, राशि के खर्च पर पूरी जानकारी की मांगी है.

अधिक खबरें
पिटस स्कूल के छात्र को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का मिला स्कॉलरशिप
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 8:46 PM

गोमिया स्थित पिटस स्कूल के छात्र रहे आशिष गौरव ने ऑक्सफोड यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए ऑक्सफोर्ड इन्दिरा गांधी ग्रेच्यूट स्कॉलरशिप प्राप्त करने में सफलता पाई है.

चैनई से शव पहुँचते ही गावं मे पसरा मातम
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 8:17 PM

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरदाना पंचायत के जगुडीह निवासी बाबूराम मांझी का पुत्र विजय सोरेन (35) की मौत रोजगार की तलाश में चेन्नई जाने के दौरान आंध्र प्रदेश में हो गई. युवक का शव विजयवाड़ा स्टेशन के समीप पुनिया स्टेशन के बगल में डेढ़ किलो मीटर दूरी पर स्थित एक गांव के मकई के खेत में बीते रविवार को मिला था शव.

दुल्लु महतो ने की वरिष्ठ जनता दल यू के नेता अशोक चौधरी से किया मुलाकात
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 8:07 PM

धनबाद संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो लोहांचल स्थित वरिष्ठ जनता दल यू नेता अशोक चौधरी के आवास पर पहुचे जँहा जदयू नेता चौधरी सहित जदयू कार्यकर्ताओं ने महतो को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.

भाजपा नेता सह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम हुआ स्थगित
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 6:10 AM

बोकारो जिला भाजपा मीडिया प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने गुरुवार को सूचना जारी कर जानकारी दी की, 10 मई को बोकारो में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. बोकारो जिला भाजपा मीडिया प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने गुरुवार को सूचना जारी कर जानकारी दी की, 10 मई को बोकारो में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है.

मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची वितरण में लाएं तेजी : डीईओ सह डीसी
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 7:12 PM

मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर 06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इनफॉरमेशन स्लिप) का वितरण किया जा रहा है.