Tuesday, May 21 2024 | Time 02:10 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झारखंड बना BJP का 'पावर प्लेटफार्म' !

झारखंड बना BJP का 'पावर प्लेटफार्म' !
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: बीजेपी ने झारखंड के लोकसभा चुनाव को प्रायोरिटी पर रखते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. साफ शब्दों में कहें तो बीजेपी ने झारखंड को अपना पावर प्लेटफार्म बना दिया है. जहां पीएम, गृहमंत्री, रक्षामंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री लगातार ताकत झोंकते जा रहे हैं. सियासत का शुक्रवार बीजेपी के लिए शक्ति प्रदर्शन का रहा. एक तरफ जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खूंटी में अर्जुन मुंडा के समर्थन में दहाड़ लगायी. साथ ही साथ विपक्ष पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं दूसरी तरफ राजनाथ सिंह ने दुमका और गोड्डा में सीता सोरेन और निशिकांत दूबे के पक्ष में वोट की अपील की. दोनों ही कद्दावर नेताओं ने भ्रष्टाचार पर वार किया. गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के लिए घुसपैठ को सबसे बड़ी समस्या बतायी. अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस और जेएमएम मिलकर घुसपैठियों को शरण दे रहे हैं ताकि उनका वोट बैंक बना रहे. लेकिन बीजेपी ही केवल एक ऐसी पार्टी है जो घुसपैठ पर रोक लगा सकती है.

 


 

आदिवासी अस्मिता को घुसपैठ से खतरा: शाह

 

अमित शाह ने खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि घुसपैठियों के निशाने पर झारखंड की अस्मिता आ गयी है. यह घुसपैठी हमारे झारखंड की बेटियों से शादी कर झारखंड में शरण ले रहे हैं. यह कांग्रेस और जेएमएम के वोट बैंक बनते जा रहे हैं. खूंटी मे अमित शाह के तेवर काफी तल्ख नजर आए. उन्होंने कहा कि राज्य और देश के लोगों का रुपया इन विपक्ष के नेताओं और इनके आगे पीछे चलने वाले भ्रष्टाचारियों के पास जमा होते जा रहे हैं. केन्द्रीय जांच एजेंसियां बिल्कुल स्वतंत्र तरीके से अपना काम कर रही हैं। तो विपक्ष भाजपा और जांच एजेंसियां दोनों पर आरोप लगा रहे हैं.

 

70 सालों की लड़ाई जीती देश ने: शाह

 

अमित शाह ने कहा कि पिछले 70 सालों से देश अपने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अधिकार की लड़ाई लड़ रहा था. बीजेपी ने मोदी के नेतृत्व में 70 सालों की लड़ाई में जीत हासिल की और रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गयी. वहीं कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे दलों ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया. क्या देश इस कृत्य के लिए कभी उनको माफ कर पाएगा.

 

झारखंड गठन केवल बीजेपी की देनः शाह

 

अमित शाह ने कहा कि झारखंड गठन केवल बीजेपी की देन है. कांग्रेस ने कई सालों से झारखंड के निर्माण को रोककर रखा था लेकिन बीजेपी के सत्ता में आते ही सबसे पहले झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया गया. अटल बिहारी बाजपेयी जब पीएम बने तो झारखंड और झारखंडियों के सम्मान के लिए झारखंड को अलग राज्य घोषित किया. लेकिन उस वक्त आंदोलन करने वाले जेएमएम जैसी पार्टी के लोग आज उसी कांग्रेस के साथ सांठगांठ कर देश में भ्रष्टाचार फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. आंदोलन को बेचने वाली पार्टियां और झारखंड की अस्मिता की बात कर रहे हैं. 

 

हमारे रहते कोई माई का लाल आरक्षण नहीं हटा सकता: राजनाथ

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को झारखंड के दुमका में चुनौतीपूर्ण अंदाज में कहा कि बीजेपी के रहते कोई माई का लाल नहीं है, जो देश से आरक्षण हटा सके. कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो वे आरक्षण को लेकर झूठा प्रचार कर रहे हैं. दुमका सीट से भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन के नामांकन के बाद यज्ञ मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने ईडी-आयकर के छापों में करोड़ों रुपए की बरामदगी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने यह रकम गरीब जनता का खून पीकर इकट्ठा किया है. उन्होंने जनता से कहा कि आप इस चुनाव में इनकी लूट का बदला लीजिए. उन्हें अपने वोट के जरिए सजा दीजिए. 

 


 

पीएम और बीजेपी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

 

मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि इतने बड़े देश में प्रत्येक व्यक्ति को कोविड के दो से तीन टीके मुफ्त लगे, जबकि अमेरिका जैसा समृद्ध देश भी ऐसा नहीं कर सका. उन्होंने कहा कि दुनिया में धन-दौलत के मामले में हमारा देश दस साल पहले 11 वें स्थान पर था. मनमोहन सिंह दस साल पीएम रहे, लेकिन हमारा रैंक वहीं रहा. 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद देश अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. आज अर्थव्यवस्था (Economy) के बड़े जानकार कहते हैं कि भारत इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सारी दुनिया में अमेरिका और चीन के बाद तीसरा स्थान हमारा होगा.

 
अधिक खबरें
सेंदरा पर्व में नहीं हुआ वन्य प्राणियों का शिकार, बहुत कम शिकारी पहुंचे दलमा जंगल
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 10:47 PM

सरायकेला जिला के दलमा वन्य प्राणी आश्रयनी में आदिवासियों-मूलवासियों का शिकार पर्व सेंदरा इस वर्ष न के बराबर हुआ. इस वर्ष वन विभाग ने सेंदरा पर वन्य प्राणियों का संहार रोकने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी और वन्य प्राणी को राहत मिली है. दलमा सेंदरा में लगभग 100 से भी कम लोग शिकार करने दलमा पहुंचे. पुरे दलमा में वन्य प्राणी आश्रयणी के प्रभारी और वन कर्मचारी भी वन्य प्राणियों की हत्या नहीं होने देने के लिए पूरा जोर लगाए हुए थे. डीएफओ डॉ अभिषेक कुमार खुद दिन भर दलमा के जंगल में गस्ती कर छानबीन करते रहे.

झारखंड की 16 वर्षीय पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन ने Everest फतह कर रचा नया कीर्तिमान, चोटी पर लहराया तिरंगा
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 9:41 AM

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की 16 वर्षीय पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन एवरेस्ट फतह कर नया कीर्तिमान बनाया है. भारतीय समय के अनुसार काम्या कार्तिकेयन ने सोमवार को दोपहर 12:35 बजे एवरेस्ट के शिखर पर पहुंची और चोटी पर भारत का तिरंगा लहराया. साथ ही उन्होंने टाटा स्टील का भी झंडा फहराया. काम्या के साथ उनके पिता एस कार्तिकेयन भी इस अभियान में शामिल रहे. एस कार्तिकेयन दोपहर 2.15 बजे एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे.

BJP ने बोकारो एसपी पर लगाया कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में काम करने का आरोप, चुनाव आयोग से पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 9:10 AM

भारतीय जनता पार्टी ने बोकारो एसपी को हटाने के लिए झारखंड चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. बीजेपी के धनबाद प्रत्याशी ढुलू महतो के इलेक्शन एजेंट सतेन्द्र कुमार द्वारा लिखे गए इस पत्र में एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश पर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस और झामुमो गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने और अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जानबूझ कर उन्हें एसपी बोकारो नियुक्त किया है.

ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 8:42 AM

गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र स्थित दिग्घी गांव में एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना रविवार रात की है जब कैलाश मंडल नामक ऑटो चालक गोड्डा से सवारी लेकर अपने गांव कोरका जा रहा था. इस दौरान दिग्घी मोड के पास उसके ऑटो से कुछ पार्टस की चोरी हो गई. ऑटो चालक को शक हुआ कि दिग्घी गांव निवासी सत्यनारायण राय के घर के सामने सामान की चोरी हुई है. जब वह सत्यनारायण राय ने पूछताछ करने पहुंचा तो दोनों में बहस हो गई और बात मारपीट तक उतार आई.

चाईबासा में ड्रग्स कारोबारी के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, आरोपी फरार
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 6:55 AM

चाईबासा व जगन्नाथपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मौलानगर निवासी ड्रग्स माफिया मशरुर आलम उर्फ कोटे के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. छापेमारी के दौरान तनरेक्स कफ सिरप 600 पीस और विनसिरेक्स कफ सिरप 174 पीस बरामद किया गया. साथ ही उसके आवास से 2,18,200 रुपए कैश सहित मारूति 800 कार और एक स्कूटी की भी बरमदगी हुई है.