Friday, Apr 26 2024 | Time 03:55 Hrs(IST)
 logo img
राजनीति


जया बच्चन को जया प्रदा ने दिया जवाब, कहा- शायद वो इसे पर्सनली ले रही हैं

वो जानती हैं थाली में कौन छेद कर रहा- जया प्रदा
जया बच्चन को जया प्रदा ने दिया जवाब, कहा- शायद वो इसे पर्सनली ले रही हैं
राज्यसभा में एक्ट्रेस जया बच्चन के बयान के बाद एक्ट्रेस जया प्रदा रविकिशन के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने कहा कि जया बच्चन अच्छे से जानती हैं कि कौन थाली में छेद कर रहा हैं. 

 

जया प्रदा ने रवि किशन का किया सपोर्ट

क्या ड्रग्स का मुद्दा बॉलीवुड पर उठाना थाली में छेद करना है, या फिर एक ऐसी सफाई जिसकी इस वक्त जरुरत दिखती है?  

इस सवाल के जवाब में जया प्रदा ने रवि किशन का सपोर्ट करते हुए कहा कि 'इंडस्ट्री को कोई बदनाम नहीं कर सकता है, किसी भी हैसियत नहीं है. जहां तक रवि किशन जी की जो बात है, संसद में जो बयान दिया गया उसे देखते हुए मुझे लगता है कि मुझे रवि किशन जी की तरफ से खड़े होना चाहिए. क्योंकि उन्होंने गलत नहीं कहा है. उन्होंने ये कहा कि इंडस्ट्री में चंद लोग ड्रग्स से प्रभावित थे. ड्रग्स के मामले में जो डीलिंग हो रहा है उसे रोकने की जरूरत है. देश के युवाओं को ड्रग से बचाना जरूरी है. जया प्रदा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है. इंडस्ट्री को पूरा दोष ठहराने की किसी में हैसियत नहीं है.'

 

'हम लोग भी इस इंडस्ट्री में छोटे से बड़े रहे हैं. इंड्ट्री की वजह से हैं. सीनियर आर्टिस्ट को लेकर उनके काम को लेकर हमें गर्व होता है. रिया चक्रवर्ती के बयान के बाद कई ड्रग्स पैडलर्स को अरेस्ट भी किया गया है. लेकिन जया जी ने ऐसा क्यों सोचा, वो बहुत गुस्से में थीं. वो बहुत नाराज थीं. उन्होंने कहा कि वो इसे स्वीकार नहीं करेंगी, ये इंडस्ट्री की इंसल्ट है. मैं ये कहना चाहती हूं कि शायद वो इसे पर्सनली ले रही हैं. मुझे ऐसा लगता है कि ये किसी राजनीति का प्रभाव है. राजनीति में वो जिस पार्टी से जुड़ी हुई हैं. ये उस पार्टी का प्रभाव हो सकता है. इसके राजनीतिक नहीं लेना चाहिए.' 

 

जया प्रदा ने कहा, 'आज हम लोग इंडस्ट्री के चंद लोगों के बारे में डिबेट कर रहे हैं. चंद युवाओं के बारे में हम परेशान हैं. इस ड्रग माफिया को कैसे रोका जाए. मैं जया जी की इजज्त करती हूं. लेकिन उनका जिस तरह का बयान आया है मैं रवि किशन जी का समर्थन करना चाहती हूं. जया जी आपने जो कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं. आप किसको ये बोल रही हैं. कौन थाली में छेद कर रहा है ये आप खुद जानती हैं. आपको पता है. आप ड्रग्स को रोकने के लिए लीड करने के लिए.'

 

कैसे शुरू हुआ मामला?

बता दें कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में सोमवार को कहा था कि बॉलीवुड में फैले ड्रग कल्चर पर केंद्र सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए. इसके बाद सपा सांसद जया बच्चन ने भी कहा था कि दोषियों पर एक्शन लिया जाना चाहिए लेकिन पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम नहीं करना चाहिए. जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद कर रहे हैं.
अधिक खबरें
कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत की बढ़ेगी मुश्किलें..! लोहरदगा से चमरा लिंडा ने भरा नामांकन पर्चा
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 2:48 AM

बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से JMM विधायक चमरा लिंडा ने लोहरदगा सीट के लिए नामांकन पर्चा भर लिया है. इस सीट से उनके द्वारा नामांकन पर्चा भरने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है.

खूंटी लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी और INDI गठबंधन प्रत्याशी ने भरा नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 7:47 AM

खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन करने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा डीसी ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा.

लोकसभा चुनाव के पहले ही चरण में BJP ने खोला खाता, कांग्रेस ने मैच फिक्सिंग का लगाया आरोप
अप्रैल 22, 2024 | 22 Apr 2024 | 7:10 PM

लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी के लिए गुजरात से एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, गुजरात के सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है.

गोड्डा लोकसभा सीट से कटा दीपिका पांडेय सिंह का टिकट
अप्रैल 21, 2024 | 21 Apr 2024 | 9:04 AM

गोड्डा लोकसभा सीट से दीपिका पांडेय सिंह का टिकट कट गया है इनकी जगह अब प्रदीप यादव को पार्टी ने टिकट दे दिया है.

हजारीबाग में राजनीति दल बदल का रहा है पुराना इतिहास
अप्रैल 21, 2024 | 21 Apr 2024 | 10:39 AM

निज स्वार्थ के लिए हजारीबाग में दल बदलू नेताओं की कमी नही है. इन नेताओं को न हजारीबाग के विकास की चिंता है ना ही आम जनता की फिकर है. इन्हे बस वह प्रति चाहिए जो टिकट दे दे और वह चुनाव जीत कर सांसद विधायक बन जाए. इनकी ना कोई नीति है और न ही हजारीबाग के विकास के लिए कोई विजन. इन्हे बस "पावर" चाहिए. सांसदी, विधायकी की हनक चाहिए.