Saturday, May 4 2024 | Time 06:30 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


जमशेदपुर: ईवीएम कमीशनिंग का सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

बताए गए कंट्रोल व बैलेट यूनिट और वीवीपैट को खोलने के तरीके
जमशेदपुर: ईवीएम कमीशनिंग का सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्क:  जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम कमीशनिंग संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए. रविन्द्र भवन सभागार, साकची में आयोजित प्रशिक्षण में एडीएम (एसओआर) महेन्द्र कुमार एवं अन्य मास्टर ट्रेनर ने मतदान के पूर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपीएट की कमीशनिंग कैसे की जाती है, इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व डिस्पले यूनिट(वीवीपैट) की सिलिंग प्रक्रिया को भी बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी ने ईवीएम कमीशनिंग के सभी बिन्दुओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसके बाद हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों ने अभ्यास भी किया. 

 

अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर भी की होती है. हर प्रक्रिया की जानकारी सेक्टर ऑफिसर रखे. सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें, किसी भी प्रकार की कठिनाई चुनाव के समय न हो. रिटर्निंग ऑफिसर से सभी सेक्टर ऑफिसर निरंतर संपर्क में रहें. प्रशिक्षण की प्रक्रिया पर बल देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जितनी गहनता से सेक्टर ऑफिसर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, अपने दायित्वों का ग्राउंड में उतनी सुगमता से निर्वह्न कर सकेंगे. उन्होने कहा कि ईवीएम कमीशनिंग संबंधी कोई भी शंका हो तो मास्टर ट्रेनर से बार-बार पूछें, चुनाव कार्य के संपादन में शंका होने की भी कोई गुंजाइश नहीं रहती है.चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप सभी को कार्य करना है.   

 


 

सभी सेक्टर ऑफिसर को मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने का निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने  कहा कि ऐसा न हो मताधिकार के प्रयोग से मतदान कराने वाले ही वंचित रह जाए. पोस्टल बैलेट से चुनाव में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को मतदान करना है. 26 अप्रैल तक फॉर्म-6 भरने का समय शेष है, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं और अपने परिजनों, सगे-संबंधियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. इस दौरन सभी ने मतदाता शपथ लेते हुए मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. 

 

मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनन्त कुमार, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेन्द्र गुप्ता, सहायक निदेशक पंचायती राज डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो समेत सभी बीडीओ, सीओ व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

 
अधिक खबरें
पीएम मोदी का झारखंड दौरा LIVE: पीएम मोदी का राजधानी में भव्य स्वागत, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 4:53 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर झारखंड दौरे पर चाईबासा पहुंच गए हैं. सबसे पहले पीएम मोदी चाईबासा में एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह रांची के लिए रवाना होंगे जहां पीएम मोदी का रोड शो का कार्यक्रम है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री सीधा राजभवन पहुंचेंगे. जहां रात्री विश्राम के बाद 4 मई को पलामू और सिसई में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

राज्य सरकार की याचिका खारिज, SC ने साहिबगंज में अवैध खनन की सीबीआई जांच पर रोक से किया इनकार
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 6:18 PM

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को साहिबगंज में सीबीआई द्वारा किए जा रहे अवैध खनन की जांच पर रोक लगाने की राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है.

झारखंड में भुगर्भिक जलस्तर की स्थिति भयावह, 10 जिलों में मात्र इतने फीसदी ही हो पाया है रिचार्ज!
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 4:43 AM

मानसून के दौरान होने वाली बारिश से झारखंड में भुगर्भ जल का 70 फीसदी तक रिचार्ज होता है. राज्य में भुगर्भ जलस्तर को बढ़ाने में मानसून या इस दौरान हुए बारिश का बड़ा प्रभाव रहता है. बाकी के 30 फीसदी भुगर्भ जलस्तर को तालाब, खेत या दूसरे जलस्तर के स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ा है.

Weather Update: झारखंड में 5 मई तक चलेगी लू, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 2:56 AM

राजधानी रांची सहित राज्य के सभी हिस्सों (जिला) में गर्मी इतनी तेज बढ़ गई है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

मनीष जायसवाल के कार्यकर्ता है उत्साहित, क्या जेपी पटेल भी अपने कार्यकर्ताओं को कर पाएंगे उत्साहित ?
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 2:31 PM

जिस तरह से हजारीबाग में लोकसभा चुनाव की खुमारी जनता के बीच सिर चढ़ कर बोल रही है, उससे तो यहीं पता चल रहा है कि हजारीबाग में गर्मी का तापमान भी उसके सामने फीका महसूस पड़ रहा है. पिछले दिनों के घटनाक्रम पर अगर नजर डालें तो ज्ञात होता है कि राजनीतिक पार्टी का सांगठनिक ढांचा कैसा होना चाहिए. चुनाव तो कई दल लड़ते हैं, लेकिन कौन कितने अनुशासन में रह कर चुनाव की तैयारी करता है और लड़ता है वह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. जिस प्रकार से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता चुनावी सभा के दौरान अपना काम कर रहे हैं, उसका मैसेज भी जनता के बीच खूब जा रहा है.