Tuesday, Apr 30 2024 | Time 07:56 Hrs(IST)
 logo img
  • आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, BJP प्रत्याशी ढुलू महतो के नामांकन में होंगे शामिल
  • JAC 12th Result 2024: आज 11 बजे आएगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करे चेक
झारखंड » जमशेदपुर


जमशेदपुर संसदीय सीट: जिताऊ उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में झामुमो, दो दिन में हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान

जमशेदपुर संसदीय सीट: जिताऊ उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में झामुमो, दो दिन में हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत 


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर संसदीय सीट पर झामुमो ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, कई सीटों पर झामुमो प्रत्याशी का ऐलान हो जाने से उम्मीद बढ़ गई है कि एक-दो दिन के अंदर जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी झामुमो का उम्मीदवार आ जाएगा. 


संगठन का कद्दावर हो या फिर बाहरी दमदार उम्मीदवार


झामुमो का शीर्ष नेतृत्व अभी भी पशोपेश में है कि उनका कौन सा जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतरे जो भाजपा के दो बार सांसद बन चुके विद्युत वरण महतो को मात दे सके. पार्टी इस बात को लेकर पशोपेश में है कि उसका जिताऊ उम्मीदवार संगठन का कद्दावर नेता हो या फिर किसी बाहरी दमदार उम्मीदवार पर दांव लगाया जाए. माना जा रहा है कि अगर पार्टी किसी बाहरी को उम्मीदवार बनाती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि, पार्टी के पदाधिकारी पहले ही इस बात से नाराज़गी जता चुके हैं कि किसी बाहरी को टिकट न दिया जाए. पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि उम्मीदवार पार्टी के भीतर का ही होना चाहिए. 


लाइन में हैं भाजपा के दो नेता 


भाजपा के एक दिग्गज नेता को झामुमो में ला कर उन्हें टिकट देने की कवायद चल रही थी. लेकिन, जिले के विधायकों और संगठन के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध कर दिया और मामला खटाई में पड़ गया. हालांकि, ये दिग्गज नेता लगातार हाथ पैर मार रहे हैं कि उन्हें पार्टी का टिकट मिल जाए. सूत्रों की मानें तो इन्हीं सब कारणों के चलते जमशेदपुर संसदीय सीट पर अभी तक उम्मीदवारी का ऐलान नहीं हो पाया है. इसके अलावा, जिला परिषद के एक पूर्व सदस्य भी टिकट के लिए जोर आजमाइश में लगे हैं. लेकिन, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर पार्टी ऐसे किसी बाहरी नेता को टिकट देती है तो पार्टी के कार्यकर्ता निष्क्रिय हो सकते हैं और राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसा करना चुनावी जंग लड़ने से पहले ही हथियार डाल देने जैसा होगा. वैसे संगठन में कई लोगों की उम्मीदवारी पर चर्चा चल रही है. इसमें आस्तिक महतो के साथ ही सुनील महतो का भी नाम आ रहा है. माना जा रहा है कि सुनील महतो उम्मीदवारी में अन्य दावेदारों पर भारी पड़ सकते हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि सुनील महतो की पार्टी के कार्यकर्ताओं तक पहुंच उनके राजनीतिक कद को ऊंचा बनाती है. इसके अलावा, पूर्व सांसद सुमन महतो भी उम्मीदवारी की लाइन में हैं. ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी अपनी बेटी को टिकट दिलाने की कोशिश में लगी हैं.


किसी विधायक को लड़ाना चाहती है पार्टी 


महीनाभर पहले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने को दिल्ली में कांग्रेस और झामुमो की संयुक्त बैठक हुई थी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में तय हुआ था की लोकसभा चुनाव में अगर सीटें निकालनी हैं तो मंत्रियों और विधायकों को टिकट देना होगा. अभी इसी रणनीति पर अमल चल रहा है और कई विधायकों को टिकट थमा दिया गया है. सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी को मैदान में उतारा गया है. वह भाजपा की गीता कोड़ा का मुकाबला करेंगी. पार्टी जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी किसी विधायक को लड़ाना चाहती है. पार्टी के सूत्रों की मानें तो इसके लिए संजीव सरदार से संपर्क साधा गया था. संजीव सरदार के लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिए जाने के बाद झामुमो को यहां से चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है. समीर कुमार मोहंती भी हाथ खड़ा कर चुके हैं. इसी को लेकर पार्टी पशोपेश में है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर लड़ाने के लिए विधायक कहां से लाया जाए. कहा जा रहा है कि अगर यह सीट कांग्रेस के पाले में जाती तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता यहां से उम्मीदवार हो सकते थे.  मगर , झामुमो इसी बात को लेकर दुविधा में है कि किसे चुनाव मैदान में उतारा जाए.  पार्टी सूत्रों की मानें तो जमशेदपुर संसदीय सीट से कोई नया चेहरा अचानक सामने आ जाए जिसके बारे में अभी तक कहीं कोई चर्चा नहीं हुई हो.


महतो फैक्टर का भी है दबाव 


झामुमो महतो फैक्टर को लेकर भी दबाव में है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मालूम है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर महतो वोट अकेले परिणाम बदलने की  कूवत रखते हैं.  इसीलिए, पार्टी लोहे से लोहा काटना चाहती है. यही वजह है कि अभी तक टिकट के दावेदारों के जो नाम आए हैं, उनमें ज्यादातर महतो बिरादरी के हैं.


 

अधिक खबरें
पत्रकार बिनोद दास के आश्रितों को मिले आर्थिक और सामाजिक सहयोग-प्रीतम भाटिया
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 10:31 PM

ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने जमशेदपुर के दिवंगत पत्रकार बिनोद दास के आश्रितों को पेंशन,आवास,बिजली,पानी,शिक्षा और आर्थिक सहयोग की मांग की है.इस संदर्भ में श्री भाटिया ने आज जमशेदपुर शहरी जिला महासचिव आशीष गुप्ता के नेतृत्व में कोल्हान आयुक्त को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा है.

जमशेदपुर के बोड़ाम में चलती पिकअप वैन में अचानक लगी आग
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 9:16 AM

जमशेदपुर के बोड़ाम मेन रोड में चलती पुआल से लद्दी एक पिकअप वैन में अचानक आग लग गयी हैं. जिससे देखते देखते धू धू कर पिकअप वैन जलने लगी और आग की लपटे इतनी बढ़ की ड्राइवर ने सूझ बुझ के साथ गाड़ी को साइड कर गाड़ी से कूदना पड़ा. तब तक गाड़ी में रखी पुआल जलकर राख़ हो गयी.वही गाड़ी भी काफ़ी जल गया हैं

नामांकन शुरू होते ही अंतर्राज्यीय व अंतर्रजिला चेकनाका पर स्टेटिक टीम सक्रिय, नकदी, शराब व गोला-बारूद पर प्रशासन की नजर
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 9:08 AM

लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सभी छह विधानसभा क्षेत्र में चेकनाका बनाये गए हैं. सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही सभी चेकनाका जोर शोर से सक्रिय हो गए हैं.

उम्मीदवार को मीडिया में काम से कम तीनबार सार्वजनिक करना होगा अपना आपराधिक रिकॉर्ड
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 9:04 PM

-जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार को अपना आपराधिक रिकॉर्ड (यदि कोई है तो) सार्वजनिक करना होगा. उम्मीदवार को फॉर्म 26 में एफिडेविट के साथ अपने आपराधिक मामले की पूरी जानकारी देनी होगी.

जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए पहले दिन बिके 12 नामांकन, एक पर्चा हुआ दाखिल
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:50 PM

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को डीसी अनन्य मित्तल ने जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की.