Thursday, May 16 2024 | Time 02:19 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » पाकुड़


IRCTC पर्यटकों को भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत कराएगी उत्तर भारत एवं रामलला के दर्शन

IRCTC पर्यटकों को भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत कराएगी उत्तर भारत एवं रामलला के दर्शन
न्यूज़11 भारत 

पाकुड़/डेस्क -भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय  रेलवे  रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) उत्तर भारत एवं रामलला दर्शन यात्रा दूर प्रारंभ करने जा रही है. इसमे देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने जा रही है.भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत तीर्थ यात्रा की इच्छा रखने वाले श्रद्धालु तीर्थ स्थल माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या का दर्शन कर सकते हैं. यह तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है.जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी कोलकाता के चीफ सुपरवाइजर निखिल प्रसाद ने बताया कि आगामी 18 मई से 26 मई तक का यह यात्रा है. उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र कोलकाता से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. इस यात्रा में लोगों को लगभग 33% रियायत प्रदान की जाएगी. यह पर्यटक ट्रेन 18 मई से न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, क्यूल, पटना स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी. तीर्थ स्थल माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या का दर्शन करते हुए 26 मई को वापस लौटेगी.पूरे दूर का खर्च 17900 प्रति व्यक्ति रखा गया है. इस पैकेज में यात्रा व भोजन सभी शामिल होगा.स्लीपर क्लास में यात्रा गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. यात्रियों के लिए यात्रा बीमा भी कवर है. बुकिंग करने वाले इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं.

 
अधिक खबरें
DAV के दसवीं एवं बारहवीं के टॉपर्स को प्राचार्य ने किया सम्मानित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 3:33 PM

सोमवार को प्रकाशित सी बी एस ई के दसवीं एवं बारहवीं के डी ए वी टॉपर्स को विद्यालय प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया. दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा में अव्वल रहे सभी टॉपर्स को मंगलवार को विद्यालय बुलाकर प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती द्वारा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया एवं उत्कृष्ट अंकों से सफलता हेतु बधाई दिया गया.

ग्रामीणों ने पुल निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:49 AM

हिरनपुर प्रखंड क्षेत्र के मुर्गाडांगा स्थित तोड़ाई नदी पर करोड़ों रूपये की लागत से बनाया जा रहा पुल निर्माण में ग्रामीणों ने संवेदक पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है.

मेरी छवि कैसा है जनता जान रही है, कुछ नेता मुझे बदनाम कर रहे हैं- आलमगीर आलम
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:12 PM

ईडी प्रकरण में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मेरी छवि कैसा है, जनता जान रही है. मुझे कुछ नेता बदनाम कर रहे हैं. आप मेरा आदमी है, फिर उसका कोई आदमी है, उससे मुझे क्या लेना देना. ईडी जांच कर रही है, जो भी परिणाम आएगा, बताएंगे. मैं विभाग का मंत्री हूं, इस नाते निश्चित तौर पर ईडी पूछताछ कर सकती है.

बिजली-पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 5:26 PM

पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गाँव के ग्रामीणों ने सिंगारसी वायुसेना रडार कैंप के समीप पकलो गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर पानी भरने वाले बर्तन को रखकर बिजली, पानी व मुलभुल सुविधा को लेकर तपती धूप में सड़क पर घंटो प्रदर्शन किया.

बाबुपुर के समीप सवारी पिकप वेन पलटने से 8 लोग हुए घायल
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 2:03 PM

पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के बाबुपुर चमरखी के बीच एक सवारी पिकअप वेन पलटने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक पाकुड़ इलामी गांव के 8 से अधिक लोग सवारी गाड़ी में सवार होकर पाकुड़ से महेशपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहे थे.