Thursday, May 16 2024 | Time 01:46 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में चुनावी मैदान से क्रिकेट के पिच तक सट्टेबाज लगा रहे चौके और छक्के

हजारीबाग में नॉमिनेशन शुरू होते ही लगने लगा प्रत्याशियों पर सट्टा, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार पर लगाई जा रही सर्वाधिक बोली
हजारीबाग में चुनावी मैदान से क्रिकेट के पिच तक सट्टेबाज लगा रहे चौके और छक्के
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-आईपीएल के साथ ही लोकसभा चुनाव होने से हजारीबाग में सटोरियों की चांदी हो गई है. वह एक ही जगह बैठकर आईपीएल और चुनाव दोनों के सट्टे डील कर रहे हैं. आईपीएल की ही तर्ज पर यहां भी जमकर सट्टेबाजी हो रही है. सियासी दिग्गजों पर करोड़ों के दांव लगाए जा रहे हैं. सटोरियों को लोकसभा की हर सीट क्रिकेट बॉल की तरह दिखाई दे रही है. जैसे आईपीएल में हर बॉल, हर खिलाड़ी और हर ओवर पर सट्टा लगाया जाता है, ठीक वैसे ही, लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटों और बड़े चेहरों की जीत-हार को लेकर सट्टा बाजार गर्म है. सट्टा बाजार के जानकारों का कहना है कि ज्यादातर कारोबारी वर्ग भाजपा से जुड़े हैं. इसीलिए भाजपा की सीटों को लेकर कारोबारी दांव ज्यादा लग रहे हैं. हजारीबाग लोक सभा में फिलहाल दो पार्टी भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं.  सूत्रों के अनुसार झारखंड में लोकसभा के 14 सीटों पर भी सटोरिये अपना भाव फिक्स कर रखा है. किस पार्टी को कितनी सीट आने का अनुमान है इसपर बोली लगाई जा रही है. बताया जाता है कि झारखंड में कई लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. इसे लेकर भाव भी हर मजबूत प्रत्याशियों पर लगाई जा रही है. धनबाद में भी दो प्रत्याशी के बीच सीधा टक्कर है.

 

अब सट्टा बाजार पकड़ेगा जोर

सूत्रों के अनुसार 6 मई से राजनीतिक पार्टियों को लेकर सट्टा बाजार चरम पर पहुंच जाएगा. 30 अप्रैल से हजारीबाग लोकसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि  3 मई को है.  नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 मई को है. 6 मई से कौन-कौन उम्मीदवार मैदान में हैं यह सामने आने के बाद पॉलिटिकल सट्टा बाजार में तेजी आ जाएगी. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में  20 मई को मतदान है और 4 जून को मतगणना होगी.

 

3 जून को लगेंगे हर बिंदु पर बड़े-बड़े अमाउंट के सट्टे

4 जून को मतगणना से ठीक पहले यानी 3 जून की रात तक बड़े-बड़े अमाउंट के सट्टे लगेंगे. जानकारी के अनुसार फिलहाल भाजपा उम्मीदवार पर सट्टा का भाव अधिक है और कांग्रेस उम्मीदवार पर कम. सूत्रों के अनुसार सट्टे हर बिंदुओं पार लगेंगे. कौन उम्मीदवार कितने मत से जीते या हारेगा. हार-जीत का फासलो कितने मत का होगा. किस क्षेत्र से कितने मत मिलेंगे आदि.
अधिक खबरें
तेजस्वी यादव आज हजारीबाग में करेंगे सभा को संबोधित
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 10:07 AM

हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखण्ड अंतर्गत छड़वा डैम मैदान में बुधवार दोपहर को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आ रहे है. तेजस्वी हजारीबाग लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल के पक्ष में सभा करेंगे और लोगो को संबोधित करेंगे.

हजारीबाग लोकसभा : सुरक्षा कारणों से 21 बरही और 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के कुल चार मतदान केंद्रों के केंद्र परिवर्तन पर भारत निर्वाचन आयोग की मिली स्वीकृति
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 7:16 AM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर समाहरणालय सभा कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्रों का पुनर्वव्यस्वीकरण एवं स्थल परिवर्तन के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया था.

सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत के मामले में पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 7:35 AM

चौपारण में बीते 26 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में महूदी निवासी रेखा देवी पति दिनेश चौधरी उम्र करीब 26 वर्ष की मौत मामले में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी किया जा रहा है.

गुर्गों ने पोस्टर चिपका कर ट्रैक्टर मालिको से  प्रति ट्रैक्टर दो हजार रुपए सालाना मांगी रंगदारी
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:56 AM

गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों ने इलाके के ट्रैक्टर मालिको से सालाना दो हजार रुपए रंगदारी मांग कर इलाके में सनसनी फैला दी है. इस क्रम में अमन साहू के गुर्गों ने पोस्टर भी चस्पा किया है. घटना देर रात की है।इस क्रम में अमन साहू के गुर्गों ने बड़कागांव थाना क्षेत्र के सांढ़ गांव में बीते रात्रि 12 बजे लगभग चार ट्रैक्टर को फूकने का भी प्रयास किया. पर्चा में वार्निंग देते हुए कहा कि बड़कागांव कमेटी को सूचित किया जाता है

हजारीबाग में बढ़ रहे  मलेरिया, डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस के मरीज
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:26 PM

हजारीबाग में मलेरिया, डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज और इन्सेफेलाइटिस के मरीज के बढ़ते तादाद को देखते हुवे प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. सिविल सर्जन ने कहा की मॉनसून काल के दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया,डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस जैसी वायरल बीमारियों का खतरा अधिक बना रहता है जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जाना अति आवश्यक है.