Monday, May 13 2024 | Time 06:49 Hrs(IST)
 logo img
  • सोनारी में कार्मेल जूनियर कॉलेज के पीछे दीवार पर लिखे प्रचार के नारे, भाजपा जिला अध्यक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस
झारखंड


बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा था अवैध कोयला व शराब का धंधा, संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन को नहीं थी खबर?

जिला में नये अधिकारियों की धमक पर छापेमारी की हुई पहल !
बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा था अवैध कोयला व शराब का धंधा, संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन को नहीं थी खबर?
कृपा शंकर/न्यूज11 भारत 

बोकारो/डेस्क: बोकारो में इन दिनों अवैध कोयला और अवैध शराब के ठिकानों पर धड़ल्ले से छापेमारी जारी है. जिला प्रशासन एक्शन मोड़, धंधेबाजों पर कहर बरपा रही है. हर दिन शराब या फिर कोयला जब्त का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है. आम आदमी के ज़ेहन में जिला की महिला उपायुक्त विजया जाधव तथा पुलिस कप्तान पूज्य प्रकाश को लेकर जो अविस्मरणीय छवि बनती जा रही है. इन दोनों अधिकारियों सहित चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता से आम जनमानस की उम्मीदें काफी बढ़ गई है. वहीं धंधेबाजों के लिए अपने धंधे को संजोए रखना मुश्किल होता जा रहा है. 

 

संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर उठने लगा सवाल 

एक ओर नये उपायुक्त विजया जाधव तथा जिला के पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देशानुसार एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक के बाद एक छापेमारी जारी है. वहीं दूसरी ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन को लेकर आम आदमी के मन में कई प्रश्न भी उठने लगा है. मसलन इतने समय से संचालित धंधे की भनक संबंधित विभाग या स्थानीय पुलिस को नहीं होना, लोगों को हज़म नहीं हो रहा है. क्या वाकई धंधेबाज इतने शातिराना अंदाज में काम को अंजाम दे रहे थे कि, किसी को इसकी भनक नहीं लगी? क्या संबंधित विभाग भी इन सब चीजों से अनभिज्ञ था? इन प्रश्नों का जवाब शायद हां या ना में सीमित जवाब देने संभव नहीं है. 

 

इन थाना क्षेत्र में जिलाधिकारियों की अगुवाई में हुई छापेमारी

बालीडीह थाना क्षेत्र में एक शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला भंडार पर भी कार्रवाई हुई. वहीं जरीडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब तथा बालू भंडारण पर कार्रवाई हुई. पेटरवार थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर नकेल कसने की नीयत से कई छापेमारी हुई. इसके अलावा हरला तथा पिंड्राजोरा थाना सहित अन्य क्षेत्र में अवैध कोयला भंडार पर छापेमारी कर, जिलाधिकारियों ने अपनी मुस्तैदी का प्रमाण दे दिया.
अधिक खबरें
जामताड़ा के फतेहपुर का झापु मुर्मू कहला रहा विष पुरूष, किंग कोबरा के काटने पर भी कोई असर नहीं
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:07 PM

जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित खामारबाद पंचायत के कालुपहारी गांव निवासी झापु मुर्मू की चर्चा इन दिनों विष पुरुष के रूप में है. हैरानी की बात यह है कि वह विषधर सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेता है. उसे न तो सांप के काटने का डर है और न ही काटने पर ही कोई असर. ग्रामीण बताते हैं कि किंग कोबरा सांप के काटने पर भी उसे कोई असर नहीं होता है. इससे लोग आश्चर्यजनक मान रहे है. समाजसेवी तारक नाथ साधु ने बताया कि यह घटना आंखों देखी है. जिसे देख लोग आश्चर्य में है.

मतदान से पूर्व डीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, व्यवस्थाओं की दी जानकारी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:45 AM

सिमडेगा में लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर मतदान संबधी जानकारी साझा की. डीसी ने बताया कि 13 मई को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराकर 7 बजें से मतदान प्रारम्भ कर दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि सिमडेगा जिले में मतदान संपन्न करने के लिए कुल 571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के सुविधा के अनुरूप सारी व्यवस्था की गई है. पीने का ठंडा पानी, धूप से बचने के लिए शेड, असमर्थ मतदाताओं के आवागमन के लिए ऑटो आदि चीजों की व्यवस्था मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेगी.

मतदान से पूर्व कराने होंगे 50 मॉक पोल: डीसी सिमडेगा
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:25 PM

मतदान कर्मियों को मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल कराना होगा. इसकी जानकारी देते हुए डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वास्तविक मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. डीसी ने बताया कि शाम 5 बजे तक जितने मतदाता मतदान केंद्र में मौजूद रहेंगे, उन सभी का मतदान जरूर करवाया जाएगा.

प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले हेलिकॉप्टर लैंडिग कर किया गया हेलीपैड का ट्रायल
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:16 PM

आगामी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम रूप ले रही है. जिसमें पीएम मोदी के जनसभा के पूर्व रविवार को चारगो में हेलिकॉप्टर लैंडिग कर हेलीपैड का सफल परीक्षण किया गया. ट्रायल वायु सेना के हेलीकॉप्टर से किया गया. वायु सेना के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए युवाओं की काफी भीड़ दिखी. तीनों हेलीपैड पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर को उतारा गया. जहां बने हेलिपैड पर ट्रायल सफल रहा.

चुनाव से पहले पलामू में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 8:44 AM

पलामू में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले जोरदार ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की खबर आ रही है.