Monday, May 13 2024 | Time 08:28 Hrs(IST)
 logo img
  • जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट
  • गोड्डा लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रहेंगे मौजूद
  • भारत से दान में मिले विमान और हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए पायलट ही नहीं है मालदीव के पास !
  • लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के 4 सीटों पर मतदान जारी
  • लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के 4 सीटों पर मतदान जारी
  • सोनारी में कार्मेल जूनियर कॉलेज के पीछे दीवार पर लिखे प्रचार के नारे, भाजपा जिला अध्यक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस
झारखंड


बियाडा के फैक्ट्रियों की सही जांच हो तो कई धंधेबाजों की खुलेगी पोल

बोकारो औधोगिक क्षेत्र में डीसी के निर्देश पर गठित कमेटी का चल रहा भौतिक निरीक्षण
बियाडा के फैक्ट्रियों की सही जांच हो तो कई धंधेबाजों की खुलेगी पोल

कृपा शंकर/न्यूज़ 11भारत


बोकारो/डेस्क: बोकारो औधोगिक क्षेत्र में पानी फैक्ट्री की आड़ में चल रहे अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ होना, अपने आप में एक कीर्तिमान है. लेकिन ये मामला बियाडा क्षेत्र को दागदार कर गया. इस खुलासे के साथ ही बोकारो डीसी विजया जाधव ने बोकारो औधोगिक क्षेत्र के सारे कल-कारखानों का भौतिक निरीक्षण कर सत्यापन करने के लिए टीम गठित की गई. टीम गठन की सूचना मिलते ही, बियाडा क्षेत्र के कई उद्यमियों के हाथ-पांव फूलने लगे. सांसें और धड़कन तेज हो गई. जिला के अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर 15 अधिकारियों का टीम गठित किया गया. सभी को 15-15 फैक्ट्रियों का भौतिक निरीक्षण करना है. इतना ही नहीं सभी अधिकारियों को 15 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट भी देना है. 

 

सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे की जुगाड़ में कई उद्यमी

डीईओ सह डीसी के आदेश के बाद कई फैक्ट्री मालिकों की रात की नींद उड़ गई. कुछ ने फैक्ट्री के बाहर बकायदा बोर्ड लगवा दिया, जो कल तक नहीं था. वहीं कुछ ने अपने यहां चल रहे नियम विरुद्ध काम को जांच होने तक बंद करवा दिया. लेकिन कुछ ऐसे भी है, जो नेचर के विरुद्ध काम कर रहे है. आखिर वो धंधा कैसे समेटे. कहीं भेद ना खुल जाए, इसको लेकर कई उद्यमी अपने स्तर से जुगाड़ लगाने में जुटे है. चर्चा है कि, उन्हें बचाने के लिए कुछ जानकार टिप्स भी दे रहें है. जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे. 

 

प्रोडक्शन करने के स्थान पर चल रहे धंधा, नहीं मिल रोजगार

गोड़ाबाली दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी गणेश ठाकुर ने कहा कि उपायुक्त के द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. आज तक के इतिहास में कभी इस तरह की जांच नहीं हुई है. जांच अधिकारी बारिकी से फैक्ट्रियों की जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. कहा कि कई लोगों ने जियाडा से फैक्ट्री चलाने के नाम पर सस्ते दर पर प्लाट आवंटित कर, लाखों के दर से बेच दिया है. वहीं, कई ने प्रोडक्शन का कागजात बना कर, फैक्ट्री की आड़ में इलीगल धंधा जैसे कबाड़ी, गोदाम, पार्किंग आदि के रुप में धड़ल्ले से काम कर रहें हैं. वहीं, फैक्ट्री मालिक लाखों का कारोबार भी कर रहे है. प्रोडक्शन शुरू हो जाए तो यहां के युवाओं को हुनर सिखने का मौका मिलेगा और रोजगार भी.
अधिक खबरें
लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के 4 सीटों पर मतदान जारी
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 7:05 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण और झारखंड के पहले चरण के लिए आज (13 मई) को मतदान हो रहा है. इसके साथ ही झारखंड के 4 लोकसभा सीट (खूंटी, सिंहभूम, पलामू, लोहरदगा) पर वोटिंग के लिए मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्र पहुंचने लगे है.

गोड्डा लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रहेंगे मौजूद
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 8:02 AM

गोड्डा लोकसभा सीट से आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव नामांकन करेंगे. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम, विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह, फुरकान अंसारी समेत इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कई नेता शामिल होंगे. और नामांकन के बाद स्थानीय मेला मैदान में चुनावी सभा होगा.

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, प्राथमिक इलाज के बाद सिमडेगा रेफर
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:27 AM

जलडेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलडेगा लचड़ागढ़ मेन रोड में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास अपनी स्कूटी पर नियंत्रण खोने से युवक पुल के नीचे जा गिरा. स्थानीय राहगीरों की नजर पड़ते ही उन्होंने एंबुलेंस बुलवाकर युवक को जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उसे सिमडेगा रेफर कर दिया. युवक की पहचान मनोज लुगुन, पिता मांगा लुगुन, गांव जपला के रूप में हुई है.

जामताड़ा के फतेहपुर का झापु मुर्मू कहला रहा विष पुरूष, किंग कोबरा के काटने पर भी कोई असर नहीं
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:07 PM

जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित खामारबाद पंचायत के कालुपहारी गांव निवासी झापु मुर्मू की चर्चा इन दिनों विष पुरुष के रूप में है. हैरानी की बात यह है कि वह विषधर सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेता है. उसे न तो सांप के काटने का डर है और न ही काटने पर ही कोई असर. ग्रामीण बताते हैं कि किंग कोबरा सांप के काटने पर भी उसे कोई असर नहीं होता है. इससे लोग आश्चर्यजनक मान रहे है. समाजसेवी तारक नाथ साधु ने बताया कि यह घटना आंखों देखी है. जिसे देख लोग आश्चर्य में है.

मतदान से पूर्व डीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, व्यवस्थाओं की दी जानकारी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:45 AM

सिमडेगा में लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर मतदान संबधी जानकारी साझा की. डीसी ने बताया कि 13 मई को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराकर 7 बजें से मतदान प्रारम्भ कर दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि सिमडेगा जिले में मतदान संपन्न करने के लिए कुल 571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के सुविधा के अनुरूप सारी व्यवस्था की गई है. पीने का ठंडा पानी, धूप से बचने के लिए शेड, असमर्थ मतदाताओं के आवागमन के लिए ऑटो आदि चीजों की व्यवस्था मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेगी.