Friday, May 10 2024 | Time 01:50 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


भाजपा से हाथ मिलाता तो जेल नहीं जाना पड़ता, हेमंत ने हिम्मत के साथ जेल का रास्ता चुना - मथुरा महतो

भाजपा से हाथ मिलाता तो जेल नहीं जाना पड़ता, हेमंत ने हिम्मत के साथ जेल का रास्ता चुना - मथुरा महतो
कृपा शंकर/न्यूज़11 भारत 

बोकारो/डेस्क:-इंडी गठबंधन के गिरीडीह लोकसभा प्रत्याशी सह टुंडी विधायक मथुरा महतो की उपस्थिति में पेटरवार में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पेटरवार तथा कसमार प्रखंड कमेटी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ गिरीडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो का स्वागत किया. बैठक की अध्यक्षता कसमार प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम तथा संचालन शक्तिधर महतो ने की. वक्ताओं ने कहा कि जब से झारखंड में हमारी सरकार बनी है, तब से विपक्ष झारखंड सरकार के विकास कार्य में रोड़ा डालने का काम किया जाता रहा है. भाजपा तोड़ने वाली पार्टी है. हमारे युवा नेता हेमंत सोरेन जेल में डाल कर, हमारे पार्टी नेताओं को खींचकर ले जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि ना तो हम टूटेंगे और ना ही झुकेंगे. पूर्व विधायक बबिता देवी ने कहा कि झामुमो गठबंधन की सरकार बनते ही विपक्ष के पेट में दर्द होना शुरू हो गया था. कुछ दिन के बाद से ही भाजपा नेता प्रचार करने लगे थे, कि ये सरकार नहीं चलेगी. साजिश का दौर लंबा चला. अंत में साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया. लेकिन माय और माटी से जुड़ी हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं का हिम्मत आज भी मजबूत है. झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि  कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है. निचले स्तर से कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती देंगे, उसी के दम पर हमारी जीत होगी. जो प्रतिनिधि पांच वर्ष तक क्षेत्र से नदारद रहे, आज फिर मतदान के लिए लोगों को सामने प्रकट हो रहे है. 

 

काम की गति देख, भाजपा को 20-25 साल सत्ता वापसी न होने का डर सताने लगा था- 

झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने का कि 2024 में संसदीय चुनाव का आगाज हो चुका है और कुछ माह के बाद विधानसभा चुनाव का आगाज होना है. कहा कि एनडीए गठबंधन के भाजपा और आजसू के नेताओं को भय होने लगा कि जिस प्रकार जनहित हेमंत सोरेन सरकार काम कर रहे है, उस स्थिति में एनडीए को आने वाले समय में 20-25 वर्ष तक सरकार में वापसी नहीं होगी. इससे विचलित होकर विपक्ष ने साजिश के तहत बिना सबूत के हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया. कहा कि हमारे खिलाफ भी साजिश गई. लेकिन जनता ने उस साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया था. एकबार फिर विपक्षियों को लोकतांत्रिक तरीके से जबाब देने के लिए हर कार्यकर्ता गांव-गांव में स्वयं को स्थापित करें. कहा कि 21 को प्रभात तारा मैदान में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है. इस दिन विपक्ष को एहसास दिलाना होगा की यहां एक हेमंत सोरेन नहीं हर जगह हेमंत सोरेन है. चुनाव के दौरान धर्म, जाति उन्माद, धन-बल आदि के बल पर लोगों को बरगलाने का काम करेंगे. लेकिन इस बार इस तरह की साजिश को सफल नहीं होने देना है. 




भाजपा से हाथ मिलाता तो जेल नहीं जाना पड़ता, हेमंत ने हिम्मत दिखाते हुए जेल का रास्ता चुना-

टुंडी विधायक सह गिरीडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा संघर्ष से ही पैदा हुआ है. केंद्र में तानाशाह सरकार है. कानून में अपने अनुसार बदलाव कर हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जेल में डाल दिया. एक तरह की धारा में गोमिया विधायक योगेंद्र महतो तथा सिल्ली विधायक अमित महतो को तीन वर्ष की सजा हुई. लेकिन इन्हीं धाराओं में दूसरी पार्टी को मात्र एक साल सजा हुई. कहा कि भाजपा में शामिल होकर सीता सोरेन कह रही है कि उन्हें सम्मान नहीं मिलता था. ऐसा था तो वो तीन बार विधायक कैसे बनी. इस बार सीता सोरेन का जमानत जब्त हो जाएगा. भाजपा से हाथ मिला लेते तो जेल जाने की जरूरत नहीं थी. लेकिन हम जेल जाना पसंद है. हेमंत सोरेन ने जेल जाने का रास्ता चुना. कहा कि पार्टी में किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी पार्टी की पहचान संघर्ष है.
अधिक खबरें
पिटस स्कूल के छात्र को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का मिला स्कॉलरशिप
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 8:46 PM

गोमिया स्थित पिटस स्कूल के छात्र रहे आशिष गौरव ने ऑक्सफोड यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए ऑक्सफोर्ड इन्दिरा गांधी ग्रेच्यूट स्कॉलरशिप प्राप्त करने में सफलता पाई है.

चैनई से शव पहुँचते ही गावं मे पसरा मातम
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 8:17 PM

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरदाना पंचायत के जगुडीह निवासी बाबूराम मांझी का पुत्र विजय सोरेन (35) की मौत रोजगार की तलाश में चेन्नई जाने के दौरान आंध्र प्रदेश में हो गई. युवक का शव विजयवाड़ा स्टेशन के समीप पुनिया स्टेशन के बगल में डेढ़ किलो मीटर दूरी पर स्थित एक गांव के मकई के खेत में बीते रविवार को मिला था शव.

दुल्लु महतो ने की वरिष्ठ जनता दल यू के नेता अशोक चौधरी से किया मुलाकात
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 8:07 PM

धनबाद संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो लोहांचल स्थित वरिष्ठ जनता दल यू नेता अशोक चौधरी के आवास पर पहुचे जँहा जदयू नेता चौधरी सहित जदयू कार्यकर्ताओं ने महतो को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.

भाजपा नेता सह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम हुआ स्थगित
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 6:10 AM

बोकारो जिला भाजपा मीडिया प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने गुरुवार को सूचना जारी कर जानकारी दी की, 10 मई को बोकारो में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. बोकारो जिला भाजपा मीडिया प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने गुरुवार को सूचना जारी कर जानकारी दी की, 10 मई को बोकारो में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है.

मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची वितरण में लाएं तेजी : डीईओ सह डीसी
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 7:12 PM

मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर 06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इनफॉरमेशन स्लिप) का वितरण किया जा रहा है.