Tuesday, May 7 2024 | Time 00:32 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


JMM के उलगुलान महारैली में शामिल होंगे I.N.D.I.A. गठबंधन के दिग्ग्ज नेता, BJP ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रियाएं

JMM के उलगुलान महारैली में शामिल होंगे I.N.D.I.A. गठबंधन के दिग्ग्ज नेता, BJP ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रियाएं
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में कल यानी 21 अप्रैल को JMM की तरफ से उलगुलान महारैली आयोजित की जा रही है जिसमें इंडिया गंठबंधन के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम के एक दिन पहले यानी कि 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन सहित राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, राजमहल सांसद विजय हांसदा और पार्टी के नेता महारैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रभात तारा मैदान पहुंचे. 




उलगुलान महारैली को लेकर BJP नेताओं ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रियाएं

इधर, इंडिया उलगुलान न्याय महारैली को लेकर प्रदेश की विपक्ष पार्टी बीजेपी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है. पार्टी ने कहा है कि उलगुलान महारैली में ईडी और सीबीआई के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपी एक मंच नजर आएंगे.  

 

रांची सांसद और लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि यह उलगुलान की रैली नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिन भ्रष्टाचारियों की दुकान बंद कर दी उनकी रैली है. भ्रष्टाचार करने वालों से मोदी हिसाब लेंगे. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है किनके यहां से 350 सौ करोड़ रुपए बरामद हुए थे किसने जमीन-बालू, गिट्टी और आदिवासियों के जमीन को लूटा है. संजय सेठ ने कहा कि विपक्ष को देश को आगे बढ़ने का कोई नारा नहीं है. यह ऐसे लोग हैं जिन्हें सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और ईडी पर भी भरोसा नहीं है. इस महारैली में चांदी के चम्मच से खाने वाले परिवार का जुटान होगा. 

 


 

रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि उलगुलान शब्द का ही गलत इस्तेमाल किया जा रहा है यह जुटान भ्रष्टाचारियों का गठजोड़ है इसमें सभी वंशवाद की राजनीति करने वाले लोग शामिल होंगे. भ्रष्टाचार को बढ़ाओ और भ्रष्टाचारियों को बचाओ इसी बात को मानने वाले लोग है सीपी सिंह ने कहा कि जनता इन लोगों को धूल चटाने का काम करेगी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी क्रिश्चियन और मुसलमान को वोट बैंक के रूप में देखती रही है. कांग्रेस मुसलमान को बीजेपी के खिलाफ डराती और उकसाती है. कांग्रेसियों को लगता है कि अल्पसंख्यक जाएंगे कहां..झक मारकर उन्हीं को वोट देंगे. 

 

उलगुलान न्याय महारैली पर कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि चुनाव के समय में जाली नौटंकी और ड्रामेबाज लोग मजमा लगाते है. और इस मजमा में कुछ जमूरा भी आ रहे हैं. जिनमें कोई जेल में है और बेल में है उनके प्रतिनिधि आ रहे हैं. सभी अपराधी और आरोपी का उलगुलान है उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि फिल्म 'चोर मचाए शोर' के तर्ज पर शोर मचा रहे है. 

 

हटिया विधायक नवीन जसवाल ने उलगुलान न्याय महारैली को लेकर कहा कि साल 2019 से पहले कांग्रेस ने देश के युवाओं से कई बड़े बड़े वायदे किए थे. आज जनता पूछ रही है कि हर साल 5 लाख नौकरी का क्या हुआ. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपी एक मंच पर नजर आएंगे. एकजुट होने वाले लोग या तो जेल में है या बेल में है जनता अब दोबारा ऐसे लोगों को मौका देने के मूड में नहीं है उलगुलान न्याय महारैली का मुंह तोड़ जवाब झारखंड की जनता उन्हें देगी. 
अधिक खबरें
OSD के सहायक के आवास से ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट बरामद, कई अधिकारियों के नाम शामिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:20 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से ED को ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट मिला है. लिस्ट में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसमें झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र किया गया है.

कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:06 PM

ED की छापेमारी में अभी तक 45 करोड़ से अधिक रुपये नगद बरामदगी के बाद एक सवाल सियासी गलियारे में तेजी से दौड़ने लगा है. आखिर इस काले धन का मालिक कुबेर कौन है. एक नौकर के पास आखिर इतना रुपया कहां से आया. क्या यह रुपये संजीव के हैं या किसी ऐसे सफेदपोश के हैं जो परदे के पीछे रहकर सारा खेल रचता है. क्या यह रुपये चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे. इस तरह के सवालों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, जहांगीर आलम के आवास से मिला ED का गोपनीय पत्र
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:27 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा आक्रमण किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से इस मामले पर कार्रवाई कर सीबीआई जांच की मांग की है.

कौन हैं ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज, जिन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED की छापेमारी में अब तक 45 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छापेमारी में जब्त पैसों की जानकारी ली.

ED Raid In Ranchi Live: ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे जहांगीर आलम के आवास पर
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:18 AM

राजधानी रांची में ईडी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रांची के कई जगहों पर दबिश के साथ ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है.