Friday, May 17 2024 | Time 08:31 Hrs(IST)
 logo img
  • संदेहास्पद स्थिति में मिली मां की लाश, पुत्र पर लगा मां को मारने का आरोप, मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी को उदयपुर से किया गिरफ्तार
  • आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ उपायुक्त नें की बैठक
झारखंड


अब सुलझेगी महिला SI रूपा तिर्की की मौत की मिस्ट्री

न्यायिक जांच आयोग से मिले होम सेक्रेट्री और DGP
अब सुलझेगी महिला SI रूपा तिर्की की मौत की मिस्ट्री
रांची: साहिबगंज की महिला SI रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत के मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है. इंक्वायरी ज्यूडिशियल कमीशन के चेयरमैन विनोद कुमार के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में अब तक हुए जांच से अवगत कराने के लिए डीजीपी नीरज सिन्हा और होम सेक्रेट्री ने विनोद कुमार से मुलाकात की. वहीं, डीजीपी ने मीडिया को कहा कि यह उनकी औपचारिक मुलाकात थी.

 

बता दें कि इससे पहले डीजीपी ने रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में जुटाए गए साक्ष्यों से राज्यपाल को अवगत कराया था. उन्होंने बताया था कि पुलिस पूरी तरह संवेदनशील होकर पूरे मामले का जांच कर रही है. 

 

इससे पहले बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अगुवाई में राज्यपाल से मुलाकात की थी, और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया था. महिला थानेदार रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में संपूर्ण विपक्ष के अलावा रूपा तिर्की के परिजन सीबीआई जांच कराने की मांग पर अड़े हुए हैं. उनका आरोप है कि रूपा तिर्की की हत्या की गई है.

 

गौरतलब है कि बीते दिनों महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में पुलिस ने चार्जशीट अदालत में पेश कर दिया था. अदालत में पुलिस ने बताया था कि अब तक के जांच में यह बात सामने आयी है कि उसने शिव कुमार कनौजिया की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी. महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने 3 मई को अपने आवास में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

 


 

 

अधिक खबरें
BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 6:58 AM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज, शुक्रवार को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के राजमहल स्थित चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे.

सुंदरम स्टील प्लांट में 60-70 फुट ऊंचाई से गिर कर फीटर की मौत, एक मजदूर घायल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:45 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राईवेट लिमिटेड नामक स्पंज आयरन कंपनी में बुधवार की देर रात करीब पौने बारह बजे करीब 60-70 फुट की ऊंचाई से गिर कर जितेन्द्र सिंह (31 वर्षीय) एक फीटर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक सहयोगी मजदूर 29 वर्षीय मो मुश्ताक, पिता मो कलीम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घायल मजदूर का इलाज जहां रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि शव को भी वहीं ले जाया गया है.

रजरप्पा में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:00 PM

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोंग पंचायत के एनएच 23 में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही हाइवा के चपेट में आने से महेश महतो (58 वर्ष) व कारू महतो (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया गया कि हाईवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारा और करीब 25 फीट घसीटते हुए एक घर में घुस गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक और घर में मौजूद किराना दुकान के संचालक की दबकर मौत हो गई.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:19 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, लोकसभा संयोजक अनंत ओझा, लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल व कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शाह मौजूद रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.