Sunday, Apr 28 2024 | Time 10:39 Hrs(IST)
 logo img
  • हजारीबाग में कोर्ट फी स्टांप की कमी को लेकर अधिवक्ता संघ परेशान
  • निजी स्कूलों में 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर नामांकन को लेकर डीसी आफिस में हुई लॉटरी, प्रथम चरण में 1247 सीटों पर होगा नामांकन
  • इस बार फिर भाजपा सत्ता में लौटी तो 19 विस्थापित गांव तथा शहर की झुग्गी-झोपड़ी को उजाड़कर व्यापारियों के लिए बनेगा महल: झामुमो नेता मंटू यादव
झारखंड » हजारीबाग


भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, हजारीबाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण  कार्यालय, हजारीबाग में  हिंदी कार्यशाला का आयोजन

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत,


हजारीबाग/डेस्क: भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय ( क्षे.सं. प्र.) , हजारीबाग ने  अपने कार्यालय परिसर में प्रत्येक तिमाही के भांति इस तिमाही में भी हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया . इस कार्यक्रम की शुरुआत सांख्यिकी के जनक डॉ. (प्रो.) पी.सी. महालनोबिस जी के चित्र को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मन्मथ नाथ मिश्र, कार्यक्रम पदाधिकारी, आकाशवाणी, हजारीबाग मुख्य रूप से उपस्थित रहे. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, हजारीबाग के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी  सूरज कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. तत्पश्चात उन्होंने उद्बोधन भाषण में कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि हिंदी कार्यशाला का आयोजन तभी सफल होगा जब आप कार्यालयीन कार्य को शत प्रतिशत हिंदी में करें.उन्होंने बताया कि कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करना पहले की तुलना में अब बहुत आसान हो गया है. इसलिए सभी कार्य हिंदी में ही करें.  उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि प्राचीन काल से ही भारत का दबदबा भाषा, साहित्य एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में रहा है एवं विश्व का प्राचीनतम ग्रंथ ऋग्वेद में वर्णित सभी वर्ण से ही अनेक आधुनिक भाषाएं विकसित हुई है. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में हिंदी के कई पहलुओं पर चर्चा की . उन्होंने विदेशों में हिंदी भाषा किस प्रकार से बढ़ रही एवम वर्तमान में तकनीकी विकास के साथ हिंदी के प्रचार प्रसार में भी क्या बढ़ोत्तरी हुई है यह विस्तार से बताया . साथ ही आकाशवाणी के द्वारा भी हिंदी भाषा में प्रसारित हो रहे कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बताई .

 

वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री जयदेव कुमार ने हिंदी भाषा की वर्तनी की अशुद्धि पर अपने विचार रखे साथ ही उदाहरण के माध्यम से हिंदी के साथ अपनापन की ओर ध्यान दिलाया .  वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री कुमार विमलेंदु शेखर जी ने कार्यालय के शत प्रतिशत कार्य हिंदी में होने की बात कही, किंतु अभी भी प्रतियोगी परीक्षा में हिंदी की उपेक्षा एवम तकनीकी शब्दावली में हिंदी का बहुत ही कम प्रयोग की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराया . कार्यालय के सभी कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री तेजलाल साव , श्री आशीष कुमार कंधवे ,श्री जानकी नाथ मिश्र, श्री सतीश गुप्ता, श्री सुधीर कुमार एवं श्री सूरज कुमार ने हिंदी को आगे बढ़ाने में  अपने विचार रखे. साथ ही कार्यालय के सर्वेक्षण प्रगणक, एवं सर्वेक्षण पर्यवेक्षक श्री अनुराग रंजन,  बृज किशोर सिंह, मिथलेश मोदी, आशीष रंजन, रंजीत कुमार गुप्ता, दिवाकर राज, शुभम सोनी, प्रशांत कुमार, सौरभ कुमार,राहुल रंजन , उमेश नाथ चौबे, हरेंद्र कुमार राय आदि ने भी हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला. जिसमें कुछ ने प्रभावशाली कविता के माध्यम से भी रोचक बातें कहीं. कार्यालय के सभी कर्मियों ने प्रण लिया कि हम जहां भी रहेंगे हिंदी का अलख जगाते रहेंगे और देश के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे और  हिंदी को उसका उचित स्थान दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे. विदित हो कि उप क्षेत्रीय कार्यालय हजारीबाग अपने हिंदी के समर्पण के प्रति हमेशा से निष्ठावान रहा है एवं हर संभव यह प्रयास करता रहा है कि पूरे समाज में समाज के अंतर्गत सभी कार्यालयों में हिंदी का महत्वपूर्ण स्थान है और एक समय ऐसा आए कि पूरा भारतवर्ष की राष्ट्रभाषा हिंदी हो एवं अभी जिस प्रकार अंग्रेजी पूरे भारतवर्ष में छाया हुआ है इस तरह हिंदी भी पूरे भारतवर्ष में अंग्रेजी से भी बेहतर छाई रहे .कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के सभी सदस्यों सहित आदेशपाल जयप्रकाश पासवान की भी अहम भूमिका रही.
अधिक खबरें
माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने इचाक में चलाया जनसमपर्क अभियान
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 9:31 AM

शनिवार को इंडिया गठबंधन उम्मीदवार सह बगोदर विधायक विनोद सिंह इचाक प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में तूफानी दौरा कर लोगों से वोट देने की अपील की. अभियान की शुरुआत दारू प्रखंड के कविलासी से करते हुए पुनाई, लुंदरू, मोकताम, मंगुरा, तेतरिया, गर्दीह, फुफुंडी, पोखरिया, बरका, इचाक बाजार, भुसाई, साडम, इचाक मोड़ समेत कई गांव जाकर लोगों से मिला और वोट मांगा.

केरेडारी प्रखंड में अंतरजिला चेक नाका में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन से 3.42 लाख नगद बरामद
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 9:07 AM

लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार संपूर्ण जिला में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है, इसी क्रम में आज केरेडारी प्रखंड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) ने व्यय कोषांग के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 8:02 AM

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) ने 14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संबंधी व्यय कोषांग के क्रियाकलापों का जायजा लेने के लिए व्यय प्रेक्षक राजेश विठ्ठलराव शेल्के (आईआरएस), तंगीराला मुरलीधर (आईआरएस) ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

व्यवसाई अगर राजा हो जाये तो प्रजा का क्या होगा: जय प्रकाश भाई पटेल
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:40 PM

जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की व लोकसभा चुनाव संबंधित अति महत्वपूर्ण बैठक वर्णिगा होटल में की गई .इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव और धन्यवाद ज्ञापन रजी अहमद ने की

जीटी रोड पर पार्सल वाहन में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:34 PM

चौपारण थाना क्षेत्र के चतरा रोड के रानीक मोड़ स्थित एक चलती पार्सल गाड़ी में अचानक आग लग गई और ट्रक के अंदर से धुंवा ही धुंवा नजर आने लगा.