Monday, May 13 2024 | Time 03:13 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


लू और गर्म हवाओं से बिगड़ सकता है स्वास्थ्य, बचाव के लिए रहें सावधान- उपायुक्त

लू और गर्म हवाओं से बिगड़ सकता है स्वास्थ्य, बचाव के लिए रहें सावधान- उपायुक्त
कृपा शंकर / न्यूज11 भारत

बोकारो/डेस्कः एक ओर प्रकृति गुलजार है, वहीं दूसरी ओर लू एवं गर्म हवाएं बहने को तैयार है. सूरज की तपिश अप्रैल के महीने में ही तापमान बढ़ने लगा है. इसके साथ लू एवं गर्म हवाएं भी चल रही है. इस मौसम में बच्चों से लेकर वृद्धजन को बेहोशी, मांसपेशियों में जकड़न, मिर्गी का दौरा, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, अधिक पसीना आना, कमजोरी, चक्कर आना, सांस व दिल की धड़कन तेज होना, उल्टी आना आदि परेशानी हो सकती है. ऐसे में उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को कहा कि अचानक से तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है. उपायुक्त ने लू और अधिक गर्मी को देखते हुए जिला वासियों को सावधानी बरते की बात कही.

 

कहा कि तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जरा सी असावधानी और लापरवाही लू की चपेट में आने का कारण हो सकता है, इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं. इसलिए जिला वासी स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के दिशा – निर्देशों का अनुपालन करें. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य परेशानी होने पर तत्काल निकटतम उप स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/अनुमंडल अस्पताल/सदर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकों से संपर्क करने को कहा है. सभी केंद्रों में पर्याप्त मात्र में ओआरएस पाउडर व अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध है.

 

इधर, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने आमजनों को लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. खानपान से लेकर आवाजाही करने में विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत आम लोगों को निम्न जानकारी दी गई है.

 


 

गर्म हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर मौसम का दुष्प्रभाव

शरीर में पानी की कमी उल्टी, तेज बुखार कमजोरी, सिर दर्द, चक्कर आना, हृदयघात, मस्तिष्कघात, कार्डियोवैस्कुलर जटिलता आदि लक्षण की जानकारी दी है. 

 

ओ. आर. एस घोल बनाने की विधि एवं उपयोग

साफ बर्तन में एक लीटर पानी (साधारण ग्लास में पाँच ग्लास) में ओ. आर. एस. का एक पूरा पैकेट घोल दें. तैयार किए गए ओ. आर. एस. के घोल को कुछ - कुछ अंतराल पर चम्मच से देते रहें. बनाए गए ओ. आर. एस. घोल को 24 घंटे के बाद उपयोग न करें.

 

इनका नियमित सेवन करें

नमक- चीनी का घोल, नींबू-पानी, आम का शर्बत, लस्सी, तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी आदि का सेवन करें.

 

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए ज्यादा पानी पीएं. घर से बाहर निकलें, तो खुद को कवर करके ही निकलें. लू लगे व्यक्ति को छाँव में लिटा दें, अगर उनके शरीर के कपड़े तंग हो तो उसे ढीला कर दें अथवा हटा दें. ठंडे गीले कपड़े से शरीर पोछें या ठंडे पानी से नहलाएं. लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार न हो, तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं. ओ. आर. एस. का पैकेट निकटतम सरकारी अस्पताल/ स्वास्थ्य उपकेन्द्र/ सहिया के पास निःशुल्क उपलब्ध है.
अधिक खबरें
आजसू का जन संवाद तेनुघाट अतिथि भवन परिसर मे
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:47 PM

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में गोमिया विधानसभा स्तरीय युवा संवाद का कार्यक्रम तेनुघाट अतिथि भवन में किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए महतो ने युवाओं से राजनीति के बारे में चर्चा परिचर्चा की. आज की युवा पीढ़ी राजनीति के बारे में क्या विचार करती है.

पुरषों के साथ मिलकर महिला विकास कार्य में ले रही भाग: विधायक सुनीता चौधरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:02 PM

गोमिया प्रखंड के हजारी बस्ती में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा गोमिया प्रखंड द्वारा आयोजित मातृत्व दिवस पर महिलाओं के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरजा देवी, भाजपा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सह संयोजक डा सुरेंद्र राज, विहिप के जिलाध्यक्ष अभय सिंह, मुखिया तारामणि देवी उपस्थित थे.

बेरमो के रामनगर में बंद आवास का ताला तोड़ नगद सहित हजारों रुपये की चोरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 4:06 PM

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर कॉलोनी में शनिवार की रात चोरों ने अजय सिंह के आवास का ताला तोड़ कर नगद सहित जेवरात और कीमती कपड़े की चोरी कर ले गए. रविवार की सुबह जब पड़ोसी राहुल कुमार ने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है तो वह अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:41 PM

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई. इसमें कक्षा नवम एवं दशम के बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया. गोष्ठी का प्रारंभ सम्मानित मंचासीन अधिकारियों में धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडे, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे एवं अभिभावक बंधु नें दीप जलाकर किया.

झारखण्ड आंदोलनकारीयों ने तेनुघाट उपकारा मे कार्यरत कंप्यूटर अपरेटर पर 3000रु मांगने का लगाया आरोप, संसीमन प्रमाण पत्र निर्गत के एवज मे
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:48 AM

जेल से संसीमन होने के प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में झारखंड आंदोलनकारियों से तेनुघाट उपकारा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार ठाकुर पर तीन हजार रूपए मांगने का आरोप आंदोलनकारी एवं सीपीआई नेता इफ़्तेखार महमूद ने लगाया.