Friday, May 17 2024 | Time 07:12 Hrs(IST)
 logo img
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ उपायुक्त नें की बैठक
झारखंड » हजारीबाग


कोयलांचल में हजारीबाग के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल का हुआ अभूतपूर्व स्वागत

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पतरातू प्रखंड के एक दर्जन पंचायतों के 22 जगहों का किया तूफानी दौरा, मांगा वोट
कोयलांचल में हजारीबाग के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल का हुआ अभूतपूर्व स्वागत

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने पिछले करीब एक महीने से निरंतर निर्बाध रूप से सुबह से लेकर देर शाम तक क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रम चल रहे हैं. मनीष जायसवाल का जनसंपर्क कार्यक्रम मंगलवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड स्थित  भुरकुंडा क्षेत्र के कोयलांचन की धरती पर पहुंचा तो भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय मतदाताओं ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया.सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल जैसे ही मकतमा चौक पहुंचे तो भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों बाइक जत्थे के साथ स्वागत किया यहां से उनका काफिला बिरसा चौक पहुंचा जहां धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.जिसके बाद इस क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में पदयात्रा के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाया.मनीष जायसवाल का तुफानी जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रम इस क्षेत्र के एक दर्जन पंचायत के करीब 22 गांवों और स्थानों पर आयोजित हुआ.जिसमें सुंदरनगर, पटेलनगर, चोरघारा, जवाहरनगर, भुरकुंडा, दोतल्ला, इमलीगाछ, चिप हाउस, दत्तो, सेंट्रल सौंदा, सयाल दक्षिणी और सयाल उत्तरी पंचायत क्षेत्र के 22 गांवों में में चला.सभी जगह पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और पूर्ण समर्थन का भरोसा जताया.


मांदर और नगाड़ों की थाप संग आरती की थाल लिए पुष्प वर्षा कर मतदाताओं ने किया अभिनंदन

कोयलांचल की धरती पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल का स्थानीय लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने अपने-अपने घरों से निकलकर आरती की थाल में दीया और कपूर जलाकर उनका आरती उतारा, तिलक- चंदन लगाया और पुष्पवर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया तो पुरुषों ने पारंपरिक तरीके से मंदार पर नगाड़े की थाप पर नाचते- झूमते हुए झारखंडी संस्कृति को जीवित करते हुए मनीष जायसवाल का स्वागत कर उनको भी भाव- विभोर कर दिया. इसके अलावे हर क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर और फूल- मालाओं से उन्हें लाद दिया .


बड़कागांव विस क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी रही अंजू देवी सहित कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन

कोयलांचल क्षेत्र के भुरकुंडा जवाहरनगर स्थित हनुमान गढ़ी निवासी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की पूर्व निर्दलीय उम्मीदवार रही अंजू देवी सहित कई अन्य लोगों ने भाजपा का दामन थामा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल को प्रचण्ड मैटिंस जीतकर फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया.मनीष जायसवाल ने सभी का फुल माला पहनाकर और भाजपा  पट्टा भेंटकर भाजपा परिवार में स्वागत किया .


भुरकुंडा में मंगला जुलूस में हुए शामिल, बढ़ाया राम भक्तों का उत्साह

भुरकुंडा में स्थानीय क्षेत्र के कई गांवों के श्रद्धालुओं द्वारा हिंदू नववर्ष और रामनवमी महापर्व को लेकर निकाले गए मंगला जुलूस में एनडीए सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल शामिल हुए और जुलूस का स्वागत करते हुए हाथ जोड़कर राम भक्तों का उत्साह बढ़ाया .


समृद्ध भारत के निर्माण में सहयोग करें, भाजपा को कमल छाप पर वोट दें- मनीष जायसवाल


कोयलांचल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने कहा की कांग्रेस ने 62 सालों तक  शासन में रहकर देश वासियों को ठगा है जबकि मोदी सरकार से हरेक व्यक्ति और घरों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है.अगर मोदी सरकार के कार्यों से खुश हैं तो समृद्ध भारत के निर्माण के लिए मोदी सरकार का समर्थन करें और फिर एक बार भाजपा को कमल छाप पर वोट दें.उन्होंने कहा की मैं बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का बेटा हूं और आपके दर्द को समझता हूं.


आशिर्वाद दें आपका विकास और उत्थान जरूर होगा माटी के लाल है मनीष जायसवाल, सांसद बनाकर दिल्ली भेजें, मोदी जी के हाथों को मजबूत करें - रोशन लाल चौधरी


एनडीए सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में दौरे में उनके साथ समर्थन में चल रहें आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रोशन लाल चौधरी ने क्षेत्र के लोगों से कहा की अपने माटी के लाल है मनीष जायसवाल.पिछले करीब 10 सालों से हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास और सेवा में मिसाल कायम किया है.उनके सेवा को विस्तार दें, उन्हें.सांसद बनाकर दिल्ली भेजें और मोदी जी के हाथों को मजबूत करें ताकि हमारे क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास हो सके .


मौके पर ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

मौके पर विशेष रूप से आजसू के प्रदेश महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रोशन लाल चौधरी, रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता,आजसू के केंद्रीय महासचिव विजय साहू, रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, केंद्रीय सदस्य मनोज राम, भाजपा

जिला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, भाजपा नेता अखिलेश प्रसाद , जिला मंत्री संजीव कुमार बावला, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार शर्मा, पंकज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा,  उपाध्यक्ष जगतार सिंह अमरेश सिंह, महामंत्री अशोक सोनी, महेंद्र सिंह, जुगल नायक, संतान सिंह, ज्योति सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमितेश सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, खुशबू देवी, योगेश दांगी, बालेश्वर साव, बालेश्वर कुमार, जयनारायण प्रसाद, कन्हैया यादव, अजय पासवान,काला बाबू , बाबूलाल नायक, आजसू नेता विश्वरंजन सिन्हा, प्रदीप मांझी, प्रखंड कोषाध्यक्ष सह मुखिया ब्यास पांडेय, केंद्रीय सदस्य  इमरोज खान, प्रखंड उपाध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर, पंसस रोहित सोनी, राज नायक, दिलीप महतो, जिला उपाध्यक्ष अनिल सोनी, वरिष्ठ नेता सूरज करमाली, जितेंद्र  वर्मा, विश्वनाथ भुइयां, बबलू कुमार, संतोष मिश्रा, कामेश्वर मेहता, सुनील साव,जिला सह सचिव विक्रांत साहू, राजू कुमार, अशोक पाठक, राकेश कुमार, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें 
अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.