Sunday, May 12 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


हजारीबाग: करोड़ों की वसूली का बड़ा जरिया बन गया है जिले में अवैध गौ-तस्करी का कारोबार

हजारीबाग में कोयले की तस्करी को भी पीछे छोड़ चुका जीटी रोड पर पशु तस्करी का कारोबार
हजारीबाग: करोड़ों की वसूली का बड़ा जरिया बन गया है जिले में अवैध गौ-तस्करी का कारोबार
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: यूपी-बिहार से बंगाल तक के सफर में गौ तस्करी के कारोबार के लिये हजारीबाग से गुजरनेवाले जीटी रोड के चौपारण, बरही, बरकट्ठा और गोरहर थाने सेफ जोन बन गए है. इन थाना क्षेत्रों से पासिंग लेकर गौ तस्करी के कारोबारियों के सैकड़ों वाहन गुजरते हुए बंगाल और फिर वहां से बंगलादेश पहुंचते है. यह कारोबार इतना बड़ा हो चुका है कि इसने कोयले को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. करोड़ों की वसूली का एक बड़ा जरिया बन गया है, जिसमें कई राज्यों के सिंडिकेट जुड़ गए है. दुधारू पशुओं के साथ अवैध गौ तस्करी का यह कारोबार संचालित है, जिसमें मवेशियों का ट्रांसपोटेशन करनेवाली संस्थाओं की आड़ में यह गोरखधंधा चल रहा है और इसमें बैनर चल रहे है. जिसके सहारे थानों से ऐसे वाहनों को पासिंग मिल जा रही है.

 

भगवान के नाम पर बांके बिहारी नाम रखकर इसे कलंकित कर रहे हैं, धन के पिपासु. यह कागजात मवेशियों के मौत पर दस्तखत के सामान है. गौवंशीय जानवरों से लदे सबसे अधिक हर दिन 50 से 60 पिकअप निकलते है. उसके बाद एक माह में 300 ट्रक और 15 से 16 कंटेनर गुजरते है. कंटेनर (मवेशी 80) की ढाई लाख प्रति गाड़ी, ट्रक (मवेशी 40) की डेढ़ लाख प्रति गाड़ी इंट्री मिलती है. जबकि 407 पिकअप (14 से 15) को 70 हजार में इंट्री दी जाती है. यह इंट्री चोरदाहा से मैथन, बंगाल तक के लिए होता है, जिसमें हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद के थानों के अलावे जीटी रोड पर बरही 01. बगोदर 02, राजगंज 01, गोविंदपुर 01 कुल पांच डीएसपी ऑफिस भी है. हजारीबाग का सिंडिकेट और पुलिस का सिंडिकेट चलाने का जिम्मा एक पुलिस अधिकारी को गौ तस्करों ने दे रखा है.

 


 

बताया जाता है कि उस पुलिस अधिकारी ने चौपारण में रहते हुए गौ तस्करी के व्यवसाय को सेफ रूट देने में महारत हासिल की थी और जो प्रगाढ़ संबंध अवैध कारोबारियों से उनके बने, उन्हें यहां से विशेष तौर पर ले वहां जाया गया. झारखंड के जीटी रोड के सेफ जोन बनाने वाले ही यह दुष्प्रचारित कर रहे हैं कि साहब का वरदहस्त है और माह में रकम के साथ-साथ गिर नस्ल की गाय का भी तोहफा दिया है. उनके इस दुष्प्रचार से पुलिस की छवि खराब हो रही है, जिसमें जीटी रोड के थानेदारों और यहां के अन्य अधिकारियों के रूख उसे और धूमिल कर रहे है. क्योंकि एक तो ऐसे वाहनों की सूचना मिलने पर कार्रवाई नहीं होती, दूसरा पकड़े जाने पर केस दर्ज होने में कई-कई घंटे लग जाते है.

 
अधिक खबरें
डिस्पैच सेंटर पर तैयारी पूरी, मतदानकर्मियों को रविवार को दिया जायेगा नियुक्ति पत्र
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 10:36 PM

लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए सिमडेगा कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह -सह- डिस्पैच सेंटर में 70- सिमडेगा एवं 70- कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने क्रमशः ईवीएम, वीवीपैट, चुनाव सामग्री डिस्पैच, मतदान पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण, पोलिंग पार्टी का मिलान, वाहन टैगिंग आदि सभी तैयारीयों को पूर्ण कर लिया है.

BJP ने जमशेदपुर में कई चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ, कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने की चुनावी तैयारियों पर चर्चा
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 10:16 PM

भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा में चुनावी रणनीति को मूर्त रूप देने के लिए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. शनिवार को जमशेदपुर के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो द्वारा पश्चिम विधानसभा के सोनारी, कदमा, बिस्टुपुर व साकची पश्चिम मंडल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. बिद्युत महतो ने सोनारी मंडल के गुदड़ी बाजार, कदमा मंडल के कदमा बाजार, बिस्टुपुर मंडल के राम मंदिर के समीप व साकची पश्चिम के एएसजी अस्पताल के समीप बने कार्यालय का उद्घाटन किया.

चतरा में गरजे PM Modi, कांग्रेस-झामुमो को बताया आदिवासियों का सबसे बड़ा दुश्मन
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 5:41 AM

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को एनडीए प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में प्रचार के लिए चतरा के सिमरिया पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, हजारीबाग प्रत्याशी मनीष जायसवाल, चतरा प्रत्याशी कालीचरण सिंह मौजूद हैं.

झारखंड विधानसभा के पास कार से 4 लाख 56 हजार रुपए कैश बरामद, पकड़ाए युवकों से पूछताछ कर रही रांची पुलिस
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:48 AM

झारखंड विधानसभा के पास से रांची पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार कार से 3 लाख से अधिक नगद बरामद किया गया है. फिलहाल कैश की गिनती जारी है. जानकारी के अनुसार लाल रंग की एक स्विफ्ट कार से नोटों की बरमदगी हुई है.

मौसम ने ली करवट, अगले 1 से 3 घंटे में गर्जन-वज्रपात के साथ राजधानी रांची में हो सकती है बारिश
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 8:34 PM

राजधानी रांची में अगले 1 से 3 घंटे के दौरान गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. साथ में तेज हवा (हवा की गति 40-50 कि.मी. प्रति घंटे तक) भी देखी जा सकती है.