Saturday, May 4 2024 | Time 03:37 Hrs(IST)
 logo img
राजनीति


हजारीबाग में राजनीति दल बदल का रहा है पुराना इतिहास

पूर्व सीएम केबी सहाय से लेकर जेपी पटेल तक दल बदलू नेताओं में शामिल
हजारीबाग में राजनीति दल बदल का रहा है पुराना इतिहास
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः निज स्वार्थ के लिए हजारीबाग में दल बदलू नेताओं की कमी नही है. इन नेताओं को न हजारीबाग के विकास की चिंता है ना ही आम जनता की फिकर है. इन्हे बस वह प्रति चाहिए जो टिकट दे दे और वह चुनाव जीत कर सांसद विधायक बन जाए. इनकी ना कोई नीति है और न ही हजारीबाग के विकास के लिए कोई विजन. इन्हे बस "पावर" चाहिए. सांसदी, विधायकी की हनक चाहिए. जीत गए तो मिलने वाली सरकारी कोष का इस्तेमाल कर जहां मन किया अपने चहेते कार्यकर्तावो को ठेका दे दिया. ठेके में काम की गुणवत्ता है भी या नही इसकी फिक्र नहीं. ये दलबदलु नेता सिर्फ अपनी हनक और कुछ विशेष कार्यकतावो की फिकर में डूबे रहते है.

 

भाजपा विधायक जेपी पटेल के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने और टिकट पाकर लोकसभा चुनाव लडने के बाद एक बार फिर हजारीबाग चर्चे में आ गया है. दल बदलू नेताओं की बात करे तो हजारीबाग में इसकी शुरुआत 1969 में पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय ने दल बदल कर की थी. कांग्रेस पार्टी का जब विभाजन हुवा तो केवी सहाय कांग्रेस की मुरारजी गुट में शामिल हो गए थे. 1972 के विधानसभा चुनाव में राजा कामख्या नारायण सिंह ने भी पार्टी बदली, वे जनसंघ में शामिल हो गया. 

 

रघुनंदन राम जो 1962 में राजा पार्टी से विधायक बने थे, बाद में उन्होंने भी पलटी मारी और कांग्रेस में शामिल हो गया. 1980 में वे कांग्रेस की टिकट पर हजारीबाग सदर विधायक बने. 1962 में रघुनंदन राम, महेश राम, डॉ बसंत नारायण सिंह, निरंजन सिंह राजा पार्टी छोड़कर जनसंघ में चले गए. राजा पार्टी से दो बार बरही विधायक रहे रामेश्वर महथा 1972 में जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव जीते.

 

मनीष जायसवाल भी पलटू राम नेताओं की लिस्ट में

वर्तमान में भाजपा से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल का नाम भी पल्टुराम नेताओं की लिस्ट में शामिल है. 2014 में वे बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से भागकर भी में शामिल हो गए और टिकट पाकर सदर विधायक बन गए. वही, जेवीएम से बरकट्ठा विधायक बने जानकी यादव, बरही के विधायक मनोज यादव ने भी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए. 

 

अधिक खबरें
मनीष जायसवाल के कार्यकर्ता है उत्साहित, क्या जेपी पटेल भी अपने कार्यकर्ताओं को कर पाएंगे उत्साहित ?
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 2:31 PM

जिस तरह से हजारीबाग में लोकसभा चुनाव की खुमारी जनता के बीच सिर चढ़ कर बोल रही है, उससे तो यहीं पता चल रहा है कि हजारीबाग में गर्मी का तापमान भी उसके सामने फीका महसूस पड़ रहा है. पिछले दिनों के घटनाक्रम पर अगर नजर डालें तो ज्ञात होता है कि राजनीतिक पार्टी का सांगठनिक ढांचा कैसा होना चाहिए. चुनाव तो कई दल लड़ते हैं, लेकिन कौन कितने अनुशासन में रह कर चुनाव की तैयारी करता है और लड़ता है वह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. जिस प्रकार से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता चुनावी सभा के दौरान अपना काम कर रहे हैं, उसका मैसेज भी जनता के बीच खूब जा रहा है.

राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, खड़गे, सोनिया और प्रियंका रहे मौजूद
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 2:30 AM

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.

PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- आज मैं भी कहता हूं 'डरो मत..भागो मत'
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 12:50 PM

3 मई को बर्दधमान पहुंचे पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से हार रहे हैं

जयराम महतो की बढ़ी मुश्किलें ! निर्वाचन कार्यालय ने नोटिस भेजकर 7 मई को बुलाया
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 11:16 AM

बोकारो में जनसभा को संबोधित करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए जयराम महतो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.

कौन है किशोरी लाल शर्मा ? जिन्हें कांग्रेस ने अमेठी से बनाया है उम्मीदवार !
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 11:09 AM

देश में गर्मी के साथ-साथ चुनाव का भी मौसम चल रहा है. कई नेताओं को टिकट मिले है तो वहीं कई नेता बेटिकट भी हुए है. चुनावों के इस समय में कांग्रेस ने अमेठी से एक बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस ने इस सीट से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है.