Sunday, Apr 28 2024 | Time 04:52 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » सरायकेला


286 वीं जयंती पर याद किए गए महानायक क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो

क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो के जीवनी प्राइमरी शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तरीय पाठ्यक्रम में शामिल करें सरकार : प्रभात कुमार महतो
286 वीं जयंती पर याद किए गए महानायक क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत

चांडिल/डेस्क


आज दिनांक  21/03/2024 को क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो मूर्ति स्थापना संकल्प समिति झिमड़ी की ओर से महानायक क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो की 286 वीं जयंती मनाई गई. नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी स्थित सोनाडुंगरी परिसर में क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर मूर्ति स्थापना संकल्प समिति के संयोजक प्रभात कुमार महतो ने कहा कि क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो ने देश की आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए थे. उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध प्रथम संगठित जन विद्रोह चुआड़ विद्रोह (1767 - 1778 ई०) किया था. अंग्रेजों के जुल्म और महाजनों के शोषण के खिलाफ किसान वर्ग का नेतृत्व करते हुए उन्होंने पहला बिगुल फूंका था. इस विद्रोह के शुरुआती दौर में लगभग तीन साल तक आदिवासी कुड़मी समुदाय के लोग ही मोर्चा संभाले हुए थे. फिर संथाल, भूमिज, कोल, मुंडा आदि धीरे-धीरे इस मुहिम में जुड़ने लगे. क्रांतिवीर रघुनाथ महतो की सेना में लगभग 5000 लोग शामिल थे. यह सेना तीर-धनुष, टांगी, फरसा, तलवार, बल्लम्, घुंइचा आदि से सुसज्जित था. देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी व चुआड़ विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो को जितना सम्मान मिलना चाहिए था वह उन्हें अब तक नहीं मिला. इसलिए झाड़खंड सरकार से मांग है कि वीर शहीद की गौरवगाथा को इतिहास विषय में समुचित स्थान देने का काम करें एवं प्राइमरी शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तरीय पाठ्यक्रम में देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो की जीवनी शामिल करें.

 

राजभवन में स्थित मूर्ति गार्डेन में शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति स्थापित कर उन्हें उचित सम्मान देने का काम करें. आदिवासी कुड़मी समाज के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष भोला महतो ने कहा कि 21 मार्च 1738 को वर्तमान के सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत रघुनाथपुर के समीप घुंटियाडीह गांव में जन्मे क्रांतिवीर रघुनाथ महतो विद्रोह के दौरान लड़ते-लड़ते 05 अप्रैल 1778 को सिल्ली के लोटा गांव के 'गढ़तैंतेइर' में अंग्रेजों की गोली से शहीद हुए थे. इस प्रकार उन्होंने देश की आजादी के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहे। ऐसे क्रांतिकारी शहीदों की जीवनादर्श सभी वर्गों, जातियों एवं मजहबों आदि से ऊपर होते हैं. 5 अप्रैल शहादत दिवस के अवसर पर 6 फीट की आदमकद मूर्ति की स्थापना होगी. इसके लिए 1 अप्रैल से शहीद स्थल सिल्ली प्रखंड स्थित किता-लोटा से  81 शहीद-मिट्टी कलश पदयात्रिओं की रवाना झिमड़ी के लिए होगी. इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से भोला महतो, गणेश महतो, पद्मलोचन महतो, गुहीराम महतो, सुशील मछुआ, अगस्त मछुआ, मंगल महतो, नारायण महतो, भद्रेश्वर महतो, चण्डी महतो, संजय महतो, ललित महतो, शंकर महतो, बृहस्पति महतो आदि शामिल थे.
अधिक खबरें
20 लाख सीएफटी अवैध बालू के साथ तीन ट्रैक्टर जब्त
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 11:19 AM

सरायकेला जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र में शनिवार अहले सुबह सरायकेला डीएमओ ज्योति शंकर सतपथी ने दबिश देते हुए अवैध रूप से भंडारण कर रखे करीब 20 लाख सीएफटी अवैध बालू के साथ तीन ट्रैक्टर जब्त किया.

संसद संजय सेठ ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन, 2 मई के नामांकन की तैयारी
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 7:33 PM

चांडिल भाजपा सांसद प्रत्यासी संजय सेठ ने ईचागढ़ विधान सभा स्तरीय चुनाव प्रचार कार्यालय का विधिवत उद्घाटन रिबन काटकर किया. साथ ही एन. डी. ए. गठबंधन और भाजपा कोर कमिटी की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव की अध्यक्षता में हुई.

नशेड़ी बेटे ने कर दी पिता की हत्या, नशा करने से मना करने पर दोनों में हुआ था झगड़ा
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:08 PM

सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र हुमीद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक नशेड़ी युवक ने नशे की हालत में अपने पिता की हत्या कर दी. घटना के बाद बेटा घर सामने एक पेड़ के निचे सोते हुए पुलिस का इंतिजार किया .

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:02 PM

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

स्वीप कार्यक्रम के तहत किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:34 PM

लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.