Tuesday, May 7 2024 | Time 03:26 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


कोडरमा-लुधियाना-धनबाद एक्सप्रेस (13308) ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग में आग, बड़ी दुर्घटना से होने बची

कोडरमा-लुधियाना-धनबाद एक्सप्रेस (13308) ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग में आग, बड़ी दुर्घटना से होने बची

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: कोडरमा-लुधियाना धनबाद एक्सप्रेस (13308) ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई, हालांकि बड़ी दुर्घटना से होने बची गई. गाड़ी के कोडरमा जिला अंतर्गत परसाबाद रेलवे स्टेशन पार करने के बाद रेलवे कर्मी की नजर इंजन से सटे बोगी के नीचे पहिया के पास से निकलती आग की लपटों पर पड़ी. इसकी सुचना तुरंत चौबे रेलवे स्टेशन को दी गई.वहां ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को चौबे स्टेशन पर आपातकालीन स्थिति में रुकवाया. इसके बाद रेलवे कर्मियों की मदद व अग्निशमन यंत्र के माध्यम से धधकती आग पर काबू पाया गया. इसके बाद उस बोगी को तुरंत दुरुस्त किया गया, जिसका पहिया से ब्रेक सटा था. कुछ समय बाद गाड़ी को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. 


 

यात्रियों के अनुसार परसाबाद रेलवे स्टेशन के बाद अगले डिब्बे से काफी तेज घर्षण जैसी आवाज आने लगी और धुएं की लपटे भी पिछली बोगी तक पहुंच रही थी. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ट्रेन का कोई हिस्सा टूटने की कगार पर है. जैसे ही चौबे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी वैसे ही सभी रेलयात्री ट्रेन के पिछले डिब्बे से कूद कर बाहर निकले. उस समय ट्रेन के लगभग पांच पहियों के पास से जोरदार आग की लपटें दिखाई दे रही थी. 

 


 

आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि चलती गाड़ी में कभी-कभी ब्रेक बाइंडिंग हो जाती है. इस कारण पहिया के पास से धुआं निकलने लगता है. उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही गाड़ी को रवाना किया गया. 

 
अधिक खबरें
OSD के सहायक के आवास से ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट बरामद, कई अधिकारियों के नाम शामिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:20 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से ED को ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट मिला है. लिस्ट में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसमें झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र किया गया है.

कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:06 PM

ED की छापेमारी में अभी तक 45 करोड़ से अधिक रुपये नगद बरामदगी के बाद एक सवाल सियासी गलियारे में तेजी से दौड़ने लगा है. आखिर इस काले धन का मालिक कुबेर कौन है. एक नौकर के पास आखिर इतना रुपया कहां से आया. क्या यह रुपये संजीव के हैं या किसी ऐसे सफेदपोश के हैं जो परदे के पीछे रहकर सारा खेल रचता है. क्या यह रुपये चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे. इस तरह के सवालों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, जहांगीर आलम के आवास से मिला ED का गोपनीय पत्र
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:27 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा आक्रमण किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से इस मामले पर कार्रवाई कर सीबीआई जांच की मांग की है.

कौन हैं ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज, जिन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED की छापेमारी में अब तक 45 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छापेमारी में जब्त पैसों की जानकारी ली.

ED Raid In Ranchi Live: ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे जहांगीर आलम के आवास पर
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:18 AM

राजधानी रांची में ईडी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रांची के कई जगहों पर दबिश के साथ ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है.