NEWS11 स्पेशलPosted at: फरवरी 23, 2021 चंदनकियारी के इलेक्ट्रो स्टील प्लांट में लगा भयंकर आग, बाल-बाल बचे कार्यरत लोग
चंदनकियारीः जिले के इलेक्ट्रो स्टील प्लांट के अंदर 2 साइड में देर रात भयानक आग लगी. जिसमें पूरे प्लांट के अफरा-तफरी मच गई. बाद में सूचना मिलने पर पांच दमकल गाड़ी घटना स्थल पहुंच कर आग को बुझाने में कामयाब हो गए. हलाकि कंपनी के sms बाकी साइड में किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई. सियालजोरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जानकारी के अनुसार बताया गया कि शॉर्ट सार्किट के कारण आग लगी हैं. बीते दिनों भी रोलिंग मिल में आग लगी थी. जिसमें भी कंपनी को कोई जान माल की नुकसान नही हुई थी। आए दिन कंपनी के अंदर आग लगती रहती है, जिसके कारण कंपनी के अंदर काम करने वाले कर्मी डरे सहमे रहते हैं