Monday, May 6 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
 logo img
क्राइम


आपकी गाड़ी में भी तो नहीं नकली एयरबैग? BMW से लेकर मारुति तक के बन रहे नकली एयरबैग

आपकी गाड़ी में भी तो नहीं नकली एयरबैग? BMW से लेकर मारुति तक के बन रहे नकली एयरबैग
न्यूज़ भारत 

रांची/डेस्क: देश में आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते है जो हर किसी को हैरान कर देता है.  कुछ देर के लिए ही सही लेकिन कार उसमें सवार यात्रियों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह भी काम करती है. न केवल कार कंपनियां बल्कि सरकार भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई तरफ की कोशिशें (चाहे कारों में दिए जाने सेफ्टी फीचर्स या सड़क पर यातायात नियम) कर रही है. लेकिन देश में ऐसे भी कई लोग है जो चंद पैसों के लिए किसी की जिंदगी से खेलने से बाज नहीं आ रहे है. बता दें कि एक ऐसे ही गिरोह का दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है. आइये जानते है क्या है पूरा मामला. 

क्या है मामला 

बता दें, बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो अवैध रूप से फेक एयरबैग्स की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री कर रहे थें. दिल्ली में रहकर पिछले 4 सालों से यह गैंग मारुति सुजुकी से लेकर फॉक्सवैगन और बीएमडब्ल्यू (BMW) समेत कई ब्रांड्स के नाम पर फेक एयरबैग बना रहा था. पुलिस ने फ़िलहाल इस मामले में अब तक इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से पुलिस को  1.84 करोड़ रुपये के 921 काउंटर फिटेड एयरबैग भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सेंट्रल दिल्ली के माता सुंदरी रोड के पास एक वर्कशॉप में छापेमारी की गयी थी. जहां भारत में बिकने वाले तकरीबन सभी ब्रांड्स के फेक एयरबैग की मैन्युफैक्चरिंग ये गैंग कर रहा था. वहीं सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी कमिश्नर एम. हर्षवर्धन का कहना है कि ये गैंग लगभग चार सालों से काउंटर फिट एयरबैग्स बना रहा था. इसके बाद एयरबैग्स को बनाने का अधिकार नहीं है.  प्रथम दृष्टया में ऐसा लगता है कि, देश भर के वर्कशॉप में ये आरोपी इन फेक एयरबैग्स को भेजते थें. 

कई ब्रांड्स के एयरबैग बरामद 

जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान मारुति सुजुकी, बीएमडब्ल्यू, फॉक्सवैगन, निसान, सिट्रॉयन, टोयोटा, रेनो, महिंद्रा, होंडा, किआ, हुंडई, टाटा मोटर्स और फोर्ड समेत 16 ब्रांड्स के एयरबैग बरामद हुए हैं. 

काउंटर फिटेड AIRBAG से ऐसे बचें

1. हमेशा कार के एयरबैग में किसी तरह की खराबी की जांच आधिकारिक सर्विस सेंटर पर ही करवाएं. 

2 कभी भी रोड साइड के सामान्य वर्कशॉप पर एयरबैग को चेंज करवाने की गलती कभी न करें. 

3 ऑनलाइन एयरबैग की खरीदारी से बचें. क्यूंकि कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स कम कीमत का लालच देकर फेक एयरबैग बेच रही हैं.

4 कभी भी सोशल मीडिया पर सस्ते एयरबैग की खरीदारी के लालच से बचें. 
अधिक खबरें
रामगढ़ में चार नाबालिग लड़कों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, रेप कर बनाया था वीडियो
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 12:16 PM

रामगढ़ जिले में एक युवती से दुष्कर्म कर वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का मामला सामने आया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका की है. आरोप है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में चार नाबालिक लड़कों ने एक युवती को जबरन झाड़ियों में लेकर उसका रेप कर दिया.

कुत्ते को रंगकर बना दिया 'बाघ', डर से घरों में कैद हो गए लोग, जब सच्चाई सामने आई तो..
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 12:00 PM

लोगों को परेशान करने के लिए शरारती तत्व के लोग क्या कुछ नहीं करते. एक ऐसा ही मामला पुडुचेरी के लॉस्पेट इलाके से सामने आया है जहां मुहल्ले में एक बाघ को खुलेआम घूमता देख लोग दहशत में आ गए. इतना ही नहीं लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए. लोग एक दूसरे को मुहल्ले में बाघ के आने की बात बताने और चेतावनी देने लगे. इस बीच लोगों ने अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की

समय से स्कूल नहीं पहुंची शिक्षिका..तो प्रिंसिपल ने कर दी जमकर धुलाई ! Video वायरल
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:39 AM

सोशल मीडिया में इन दिनों आपके सामने कई तरह की वायरल वीडियो सामने आती है. जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देखकर दंग रह जाते है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो आगरा से इस समय खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाएं एक दूसरे दूसरे से झड़प और मारपीट करते हुए नजर आ रही है.

धनबाद पुलिस की कार्रवाई, गेस्ट हाउस से हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 10:51 AM

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धनबाद पुलिस ने उनके पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है. सिटी एसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी शांति गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.

पत्नी की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को किया आग के हवाले, आरोपी पति गिरफ्तार
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 9:55 AM

लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के कबरी कोटाम गांव के रहने वाले राजू यादव ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए उसके शव को आग के हवाले कर दिया. गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के करचा जंगल से महिला का आधा जला हुआ शव बरामद किया गया.