Monday, May 13 2024 | Time 02:07 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


सुविधा कैंडिडेट एप पर कैंडिडेट लॉगिन कर चुनाव संबंधी अनुमति के लिए कर सकते हैं आवेदन

सुविधा कैंडिडेट एप पर कैंडिडेट लॉगिन कर चुनाव संबंधी अनुमति के लिए कर सकते हैं आवेदन
कृपा शंकर/न्यूज़ 11भारत

बोकारो/डेस्क:-सूचना क्रांति के दौर में भारत निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह से हाई टेक मोड में है. दर्जनों एप के माध्यम से चुनाव को हाई टेक बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में इस बार फिर से अपडेटेड सुविधा एप लांच किया गया है, जिस पर कैंडिडेट अनुमति संबंधित चीजों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बार के लोकसभा आम चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने कई मोबाइल एप व पोर्टल लॉन्च किए हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया से संबंधित गतिविधियों के क्रियान्वयन में आयोग के साथ - साथ राजनीतिक पार्टियों व उम्मीदवारों को सुविधा हो रही है.

 

एप से ले सकेंगे चुनाव गतिविधियों के लिए अनुमति -

चुनाव आयोग ने लॉन्च सुविधा पोर्टल https://suvidha.eci.gov.in के माध्यम से चुनाव प्रचार गतिविधियों के लिए ऑनलाइन अनुमति प्राप्त की जा सकती है. सुविधा पोर्टल एक तकनीकी समाधान है, जो स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के लोकतांत्रिक सिद्धांतों को कायम रखते हुए, सभी को समान अवसर सुनिश्चित करता है. इस सुविधा पोर्टल के माध्यम से चुनाव अवधि के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से अनुमति और सुविधाओं के अनुरोध प्राप्त करने तथा उन पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है.

 

पारदर्शी रूप से करता है एप काम-

चुनाव अभियान अवधि के दौरान जब पार्टियां और उम्मीदवार मतदाताओं तक पहुंचने के लिए गतिविधियों में व्यस्त होते हैं. उस दौरान यह सुविधा पोर्टल पहले आओ - पहले पाओ के सिद्धांत पर पारदर्शी रूप से विविध श्रेणी के तहत अनुमति अनुरोधों पर कार्रवाई करता है.  इस पोर्टल पर रैलियों के आयोजन, अस्थायी पार्टी कार्यालय खोलने, घर - घर जाकर प्रचार करने, वीडियो वैन, हेलीकॉप्टर वाहन परमिट प्राप्त करने व पर्चे बांटने सहित विभिन्न गतिविधियों की अनुमति प्राप्त की जा सकती है.

 

क्या है सुविधा पोर्टल-

सुविधा पोर्टल के माध्यम से राजनीतिक दल और उम्मीदवार कहीं से भी, किसी भी समय ऑनलाइन अनुमति अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, सभी हितधारकों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए ऑफलाइन सबमिशन विकल्प भी उपलब्ध है. पोर्टल में एक एप भी है, जो आवेदकों को वास्तविक समय में अपने अनुरोधों की स्थिति को ट्रैक करने में सक्षम बनाता है. जिससे प्रक्रिया में और अधिक सुविधा और पारदर्शिता आती है. इसके अलावा, पोर्टल पर उपलब्ध अनुमति डेटा चुनाव व्यय की जांच करने के लिए एक मूल्यवान संसाधन के रूप में कार्य करता है, जो चुनावी प्रक्रिया में अधिक जवाबदेह बनाती है.

 

रजिस्टर मोबाइल नंबर से एप पर हो सकता है लॉगिन-

एप पर लॉगिन के लिए आपको अपने नॉमिनेशन में दिए गए रजिस्टर मोबाइल देना होगा. इसी रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही लॉगिन हो सकता है. रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट से जुड़े सारे डिटेल्स ऑटोमैटिकली आ जायेगी. इसके बाद कैंडिडेट किसी भी प्रकार के अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसमें प्रचार वाहन से लेकर रैली ग्राउंड के अनुमति तक का मामला शमिल हो सकता है.
अधिक खबरें
आजसू का जन संवाद तेनुघाट अतिथि भवन परिसर मे
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:47 PM

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में गोमिया विधानसभा स्तरीय युवा संवाद का कार्यक्रम तेनुघाट अतिथि भवन में किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए महतो ने युवाओं से राजनीति के बारे में चर्चा परिचर्चा की. आज की युवा पीढ़ी राजनीति के बारे में क्या विचार करती है.

पुरषों के साथ मिलकर महिला विकास कार्य में ले रही भाग: विधायक सुनीता चौधरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:02 PM

गोमिया प्रखंड के हजारी बस्ती में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा गोमिया प्रखंड द्वारा आयोजित मातृत्व दिवस पर महिलाओं के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरजा देवी, भाजपा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सह संयोजक डा सुरेंद्र राज, विहिप के जिलाध्यक्ष अभय सिंह, मुखिया तारामणि देवी उपस्थित थे.

बेरमो के रामनगर में बंद आवास का ताला तोड़ नगद सहित हजारों रुपये की चोरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 4:06 PM

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर कॉलोनी में शनिवार की रात चोरों ने अजय सिंह के आवास का ताला तोड़ कर नगद सहित जेवरात और कीमती कपड़े की चोरी कर ले गए. रविवार की सुबह जब पड़ोसी राहुल कुमार ने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है तो वह अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:41 PM

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई. इसमें कक्षा नवम एवं दशम के बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया. गोष्ठी का प्रारंभ सम्मानित मंचासीन अधिकारियों में धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडे, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे एवं अभिभावक बंधु नें दीप जलाकर किया.

झारखण्ड आंदोलनकारीयों ने तेनुघाट उपकारा मे कार्यरत कंप्यूटर अपरेटर पर 3000रु मांगने का लगाया आरोप, संसीमन प्रमाण पत्र निर्गत के एवज मे
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:48 AM

जेल से संसीमन होने के प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में झारखंड आंदोलनकारियों से तेनुघाट उपकारा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार ठाकुर पर तीन हजार रूपए मांगने का आरोप आंदोलनकारी एवं सीपीआई नेता इफ़्तेखार महमूद ने लगाया.