Sunday, May 19 2024 | Time 03:42 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » सिमडेगा


झापा प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहें हैं एनोस एक्का

झापा प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहें हैं एनोस एक्का
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी की प्रत्याशी अपर्णा हंस के समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. एनोस एक्का ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर समाज को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस क्षेत्र की समरसता को बिगड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी भी इंडिया गठबंधन को ही समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह बंगाल में टीएमसी कांग्रेस के साथ नहीं होते हुए भी इंडिया गठबंधन के साथ है. उसी तरह झारखंड पार्टी भी कांग्रेस के नीतियों के खिलाफ है, लेकिन भाजपा को जवाब देने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ है. उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी आदिवासियों की प्रगति नहीं देख सकती है. उन्होंने जल,जंगल और जमीन की रक्षा, आदिवासियों के अस्मिता और संस्कृति की रक्षा, युवाओं को रोजगार, क्षेत्र के उन्नति और तरक्की व क्षेत्र में भाईचारगी के माहौल के लिए झारखंड पार्टी का साथ देने की बात कही. 




लोगों के बीच खुद को पाकर मिलती है खुशी: संदेश

 

झापा के युवा जिलाध्यक्ष संदेश एक्का कड़ी धूप में पेड़ की छांव में बैठकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. संदेश ने कहा कि इस कड़ी धूप में भी लोगों के बीच खुद को पाकर जो खुशी मिलती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. संदेश एक्का लोगों को क्षेत्र के विकास के लिए झारखंड पार्टी को मदद करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को छलने का काम किया है. धर्म के नाम पर झूठी बातों को बोलकर लोगों को बरगलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर भी लोगों को ठगने वाले कांग्रेस के साथ नहीं है. संदेश एक्का ने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी नहीं चाहती है कि आदिवासी नेता आगे बढ़े और क्षेत्र का विकास करें. उन्होंने भाजपा पर भी झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया. मौके पर पार्टी जिला अध्यक्ष मतियस बागे, बाबूराम लकड़ा भी उपस्थित थे.

 
अधिक खबरें
बाइक से गिरकर दो व्यक्ति घायल, एक रिम्स रेफर
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:39 PM

सिमडेगा में दो अलग अलग घटनाओं में बाइक से गिरकर दो व्यक्ति घायल हो गए. जिसमे एक की हालत गंभीर देख उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पहली घटना सिमडेगा के पिपरा घाटी में घटी.

बिजली करंट लगने से एक किशोर की बिगड़ी हालत
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 2:56 PM

सिमडेगा के कोनसकेली में बिजली करंट की चपेट में आने से एक किशोर की हालत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार कोनसकेली निवासी सांताराम मांझी नामक किशोर शनिवार अहले सुबह बाथरुम करने जा रहा था.

सिमडेगा में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 2:37 AM

सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के खिजरी वार्ड नंबर 16 में एक सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शनिवार सुबह ग्रामीण गोलबंद हो गए और उन्होंने इस अवैध निर्माण का विरोध जताया. शहरी क्षेत्र के खिजरी वार्ड 16 के ग्रामीणों की माने तो उनके घरों के पास एक बड़ा सरकारी प्लाट खाली पड़ा हुआ है, जिसमें एक तरफ एक सामुदायिक भवन भी बनाया गया है.

सिमडेगा में गहराता जल संकट, जिम्मेदार कौन ?
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 1:51 PM

गर्मी की बढ़ती जा रही है. धरती का जलस्तर रसातल में जा रहा है. जिले में कई जगह सरकारी स्तर पर बने नल जल योजना और चापाकल ने दम तोड़ दिए है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या जल संकट की खड़ी हो रही है. आसमान से आग बरसा रहा है.

सिमडेगा में सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 1:11 PM

सिमडेगा में आज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरानी में एक सड़क हादसे में मौके पर ही एक कांग्रेस नेता की मौत हो गई. जबकि उनके पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सिमडेगा जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सह बूथ एजेंट अजित केरकेट्टा नामक व्यक्ति जो बोलबा समसेरा गिरजा टोली के निवासी थे.