Friday, May 10 2024 | Time 00:04 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झारखंड में दिखेगा हीट वेव का असर..6 अप्रैल के बाद वज्रपात के साथ होगी बारिश, अलर्ट जारी

झारखंड में दिखेगा हीट वेव का असर..6 अप्रैल के बाद वज्रपात के साथ होगी बारिश, अलर्ट जारी
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: राजधानी रांची सहित राज्यभर में इन दिनों मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों राजधानी रांची सहित राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की वजह से तापमान में दो डिग्री गिरावट दर्ज की गई थी बावजूद राजधानी सहित पूरे राज्य में तेज धूप का असर बरकरार रहा. राज्य के तापमान में अब दिनों दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है गर्मी बढ़ने लगा है. इस वजह से स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है इसके साथ ही बढ़ती गर्मी की मार लोगों को भी झेलनी पड़ रही. सुबह होते के बाद धूप के चढ़ते ही लोगों को गर्मी परेशान करने लगी है. जिससे घरों से बाहर निकलने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है. 

 

6 अप्रैल के बाद राज्य में वज्रपात के साथ होगी बारिश

इधर, राज्य के मौसम का पूर्वाजनुमान जारी करते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने राज्यभर में हीटवेव अलर्ट जारी किया है. साथ ही बताया है कि राजधानी रांची सहित राज्यभर में आज का मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इसके बाद 5 और 6 अप्रैल को हीट-वेव का खासा असर देखने को मिलेगा. यह राज्य के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सें (जिलों) में नजर आएगा. इसके बाद 7 अप्रैल को रांची सहित राज्य के कई भागों (जिलों) में 30 से 40KM की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी इसके साथ ही वज्रपात और मेघगर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है. 

 

6 अप्रैल की दोपहर या शाम से राजधानी रांची के आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छा जाएंगे. इस दौरान राजधानी वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. दौरान राज्य के कई हिस्सों में 8 अप्रैल तक हल्की बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग की तरफ से इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी की गई है. विभाग ने जारी अलर्ट में बताया है कि रांची के आसपास सहित कई जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर अधिकतम तापमान मों कोई बड़े बदलाव होने का आशंका नहीं है. लेकिन इसके बाद अगले दिनों तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है विभाग ने बताया कि रांची का मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. 

 


 

इन जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर

मौसम विभाग के मुताबिक कोल्हान के पूर्वी सिंभूम, सरायकेला खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में 4 अप्रैल को हीट वेव का असर दिखेगा. जबकि 5 अप्रैल को कोल्हान-संथाल के इलाके खासकर गोड्डा और कई अन्य इलाकों में हीट वेव जैसी स्थिति बन सकती है. वहीं 6 अप्रैल को संथाल और पूर्वी कोल्हान के कुछ भागों में हीट वेव का असर दिखने की संभावना है. हीट वेव को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्यवासियों को सतर्क रहने की अपील की है. राज्य में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए विभाग ने विशेष बुलेटिन जारी की है जिसमें विभाग की तरफ से भीषण गर्मी से बचने की अपील की गई है. 

 

विभाग ने जारी की विशेष बुलेटिन


  • इसमें कहा गया है कि लोग दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच कड़ी धूप में घरों से बाहर ना निकलें. 

  • तेज गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, अगर प्यास ना भी लगी हो तो भी स्वच्छ पानी का सेवन करें. 

  • छिद्रयुक्त सूती के नरम और हल्के रंग के कपड़े पहनें, अगर आप कड़ी धूप में घर से कहीं बाहर निकल रहे हो तो आंखों के बचाव के लिए चश्मा पहनें, सिर बचाने के लिए टोपी या छाता का प्रयोग करें.   

  • बाहर का तापमान जब अधिक हो बाहरी गतिविधियों से खुद का बचाव करें, अगर आप कहीं सफर कर रहे हो तो अपने पास पीने का पानी अवश्य रखें. कॉफी, चाय, शराब और कार्बोनेटेड शीतल पेय पदार्थों से खुद का बचाव करें. ये सभी चीजें आपके शरीर को डी-हाईड्रेट करते हैं.

  • उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें और बासी भोजन न करें, बाहर काम करने वाले अपने बचाव के लिए छाता या टोपी का प्रयोग करें. इसके साथ ही सिर, गर्दन, चेहरे और अन्य अंगों पर एक नम कपड़े का भी करें.

अधिक खबरें
पूर्व CM Hemant Soren के खिलाफ दर्ज कंप्लेन केस पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सुनवाई से किया इंकार
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 5:42 AM

समन की अवहेलना मामले में सिविल कोर्ट के संज्ञान और आदेश के खिलाफ अब हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लेकिन हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए हेमंत सोरेन को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, हाईकोर्ट की सिंगल बेच ने उनकी चुनौती याचिका को सुनने से इंकार कर दिया है साथ ही कहा कि यह मामला पीएमएलए एक्ट से जुड़ा हुआ है.

Hemant Soren के खिलाफ ED की कंप्लेन केस पर 18 मई को रांची सिविल कोर्ट में होगी सुनवाई
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 2:05 AM

पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा दायर कंप्लेन केस (शिकायतवाद) पर अब 18 मई को अगली सुनवाई होगी. यह सुनवाई रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की कोर्ट में होगी.

निलंबित IAS छवि रंजन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 5:00 PM

जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई के दौरान छवि रंजन की तरफ से बहस की गई.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोडरमा के रास्‍ते देहरादून जाना हुआ आसान, जानें टाइम-टेबल
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 3:45 PM

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने झारखंड के कोडरमा जिले के मार्ग से 6 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बता दें, समर स्पेशल ट्रेनें हैं, ताकि गर्मी की छुट्टियों में आप सभी को दिक्कतों का समाना करना ना पड़े. यह सभी ट्रेनें

PM मोदी के चुनावी कार्यक्रम में फिर हुए बदलाव, 11 नहीं अब 14 मई को आएंगे झारखंड
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 3:09 AM

लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर पीएम मोदी एक बार फिर से झारखंड दौरे पर आएंगे. दरअसल, पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किए गए है. जिसके अनुसार, पीएम अब 14 मई को झारखंड दौरे पर आएंगे.