Tuesday, May 21 2024 | Time 01:17 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


इंटरनेशनल साइबर क्राइम को लेकर ईडी की टीम ने हजारीबाग शहर में मारा छापा, गिरोह का सरगना कोर्रा से गिरफ्तार

आयरलैंड के एक व्यक्ति के खाते से निकाले गए 950 यूरो मामले में हजारीबाग पुलिस के सहयोग से हुई कारवाई
इंटरनेशनल साइबर क्राइम को लेकर ईडी की टीम ने हजारीबाग शहर में मारा छापा, गिरोह का सरगना कोर्रा से गिरफ्तार

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:
इंटरनेशनल साइबर क्राइम के मामले को लेकर ईडी की टीम ने शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. ईडी ने जिला पुलिस के सहयोग से शहर में की गई कार्रवाई के दौरान इंटरनेशनल साइबर क्रिमिनल गैंग के सरगना राबिन कुमार यादव पिता उमेश यादव,, साकिन गिरिडीह को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना ले गई है. वहा उसे पीएमएलए कोर्ट में प्रस्तुत कर रिमांड पर लेगी. इस मामले में ईडी पहले ही गिरोह के सदस्य नितेश कुमार, सागर यादव और संतोष कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है. इन्ही तीनो की निशानदेही और बयान के आधार पर गिरोह के सरगना राबिन यादव की हजारीबाग शहर में गिरफ्तारी हुई है. ईडी सूत्रों के अनुसार गिरोह ने अभी तक कई विदेशी नागरिकों को शिकार बनाकर करोड़ों की ठगी की है. हजारीबाग में ईडी कारवाई की पुष्टि एसपी, हजारीबाग ने भी की. बताया की यह गिरफ्तारी कोर्रा चौक से की गई है.



ईडी सूत्रों के मुताबिक  साइबर क्रिमिनल्स के इस गैंग ने आयरलैंड के एक नागरिक के बैंक खाते से 950 यूरो( करीब 84 हजार रुपए) की निकासी की थी. आयरलैंड निवासी ने मामले को लेकर अपने देश के डूंगर गराडिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामला चूंकि विदेश के साइबर क्रिमिनल्स से जुड़ा था इसलिए मामले की जांच आयरलैंड की एनसीबी ने अपने हाथ में लेकर अनुसंधान शुरू किया. जांच के दौरान ही आयरलैंड की जांच एजेंसी एनसीबी को जानकारी मिली की उनके देश के नागरिक के बैंक खाते से निकासी रिवाइवर एप के माध्यम से की गई थी. इसके बाद आयरलैंड की जांच एजेंसी ने सीबीआई से संपर्क किया. सीबीआई जांच में पता चला की  यह राशि  पटना के एक निजी बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है.  यह बैंक खाता किसी नितेश कुमार नामक व्यक्ति की है. जांच में यह भी पता चला की नितेश कुमार कोलकाता से मेसर्स कार्मेल फॉक्स कंपनी का संचालन करता है. मामला विदेशी लेनदेन से था इसलिए सीबीआई ने जांच का भार ईडी को सौंप दिया. इसके बाद ईडी की टीम ने कोलकाता में छापेमारी की. इसी दौरान पता चला की इस विदेशी ठग गैंग का सरगना राबिन कुमार यादव है जो कोलकाता में ही कनकुर गाछी इलाके में एक कार्यालय चलाता है. इसी कार्यालय से इंटरनेशनल साइबर क्रिमिनल गैंग को ऑपरेट किया जाता है. इसके बाद ईडी ने रोबिन यादव के कार्यालय में छापेमारी कर पांच लैपटॉप, 16 मोबाइल, 69 बैंक पासबुक आदि बरामद किया. इस मामले में रोबिन यादव के विभिन्न बैंक खाते में करीब 2 करोड़ रुपए भी मिले. ईडी ने इन सभी बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया है. ईडी को इस मामले में रोबिन के तीन अन्य सहयोगी मोहमद हुसैन, सुमित जायसवाल और रमेश प्रसाद वर्णवाल की तलाश है.

अधिक खबरें
हजारीबाग में नाबार्ड परियोजना अंतर्गत गुणवत्ता युक्त प्रोटीन मक्का के एकल संकर मक्का बीज उत्पादन एवं मूल्य संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 2:11 AM

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान झारखंड द्वारा नाबार्ड परियोजना अंतर्गत झारखंड में गुणवत्ता युक्त प्रोटीन मक्का के एकल संकर मक्का बीज उत्पादन एवं मूल्य संबध़ित उत्पाद बनाने की उन्नत तकनीकी विषय पर त्रिदिवसीय युवा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हजारीबाग जिले के 10 कृषक उत्पादक संगठन के कुल 63 किसानों ने भाग लेकर संकर मक्का बीज उत्पादन की तकनीकीयों को बारीकी से सीखा.

हजारीबाग के दारू प्रखंड में विचरण कर रहा 31 हांथियों का झुंड,  एक सप्ताह से मचा रहा है भारी तबाही
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 1:50 AM

दारु प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से 31 हाथियों का झुंड लगातार तबाही मचा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के दिगवार सोनडीहा, गाड्या, चिरूवा इरगा आदि जगहों पर हाथी रोजाना पहुंचकर भारी नुकसान कर तबाही मचा रहे हैं. इन हाथियों के झुंड में छोटे बड़े कुल 31 हाथी है. एक हाथी की मौत कुछ दिन पूर्व विद्युत करंट लगने से हो गई थी.

बरही की रानी को मिला एक्सीलेंस ब्यूटी अवार्ड, अक्षरा सिंह ने किया सम्मानित
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 1:29 AM

बरही रसोईया धमना निवासी केदार साव की पुत्री रानी शीतल को एक्सीलेंस ब्यूटी अवार्ड से नवाजा गया है. पिछले दिनों पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में रानी अव्वल रहीं थीं. जिसके लिए भोजपुरी में मशहूर गायिका अक्षरा सिंह ने उन्हें सम्मानित किया.

लोकसभा चुनाव- 2024 : हजारीबाग के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने परिवार के तीन पीढ़ी के साथ किया मतदान
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 1:14 AM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोकसभा चुनाव- 2024 के दौरान सोमवार को मतदान करने अपनी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, पुत्र करण जायसवाल, भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जायसवाल, भाई प्रशांत जायसवाल की धर्मपत्नी ट्विंकल जायसवाल के साथ बूथ पर पंहुचे और वोट डाला.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र: पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के चेहरे खिलखिला उठे
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 12:56 PM

पहली बार वोटर बनने वाले मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान करने के बाद बाहर आते समय वह उत्साहित नजर आए.