Monday, May 6 2024 | Time 03:43 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे 3 कुख्यात अपराधी, 3 महीने तक बढ़ाई गई CCA

जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे 3 कुख्यात अपराधी, 3 महीने तक बढ़ाई गई CCA

न्यज11 भारत


रांची/डेस्कः राजधानी रांची के 3 कुख्यात अपराधियों के जेल से बाहर आने के सपनों पर पानी फिर गया है. क्योंकि अपराधियों पर लगे CCA अवधि अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दी गई है. इन तीन कुख्यात अपराधियों में रंजीत साव, शेख फिरोज और फरहान अंसारी के नाम शामिल हैं. दरअसल, रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इन सभी अपराधियों को जेल से बाहर नहीं निकलने का आदेश जारी किया है. इनपर कई अपराधिक मामले जैसे कि रंगदारी, हत्या, जमीन कारोबारियों और बिल्डरों से रंगदारी..इतना ही नहीं जब वे रंगदारी का विरोध करते तो उनकी हत्या या उनपर जानलेवा हमला करने का आरोप है.  

 

दागी व्यक्तियों की एसएसपी ने उपलब्ध कराई लिस्ट 

बता दें, कुख्यात अपराधियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. करीब 24 से अधिक लोगों को प्रशासन जिला बदर करने की तैयारी में जुटी है जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दागी व्यक्तियों की लिस्ट उपलब्ध करा दी है. जिसके खिलाफ डीसी ने कोर्ट में कार्रवाई शुरू करते हुए जिला बदर करने की दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए हैं. जिला बदर के साथ कुछ अपराधियों को एसएसपी ने थाना हाजिरी का भी प्रस्ताव डीसी को भेजा है. जिन्हें प्रशासन नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का अवसर दे रहा है. 

 


 

हालांकि अपराधियों के जवाब से अगर प्रशासन संतुष्ट नहीं होता है तो उनपर (अपराधियों) थाना हाजिरी की कार्रवाई या उन्हें जिला बदर किया जाएगा. जिला बदर के लिए प्रस्तावित नामों में इस बार एक कुख्यात महिला का भी नाम शामिल है. जो शहर में जमीन पर कब्जा करने वाली गिरोह चलाने का काम करती है. आपको बता दें, बात करें पिछले साल की तो उस वर्ष भी जिला प्रशासन ने अपराधिक प्रवृति वाले करीब 170 से लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए जिला बदर, थाना हाजिरी और सीसीए की कड़ी कार्रवाई की थी.

 

इन अपराधियों को जिला बदर करने की तैयारी में प्रशासन

प्रशासन की तरफ से जिन 22 कुख्यात अपराधियों को जिला बदर करने की तैयारी है उसमें सीमा तिर्की (महिला), विक्की जायसवाल उर्फ ऋषि रंजन, संदीप थाना, मजीद अंसारी, बिट्टू मिश्रा, अली खान (डोरंडा), सरफराज उर्फ़ भोलू, आनंद राय, परवेज आलम, संदीप बागे, सजल कुमार महतो, अली खान (चान्हो), अली हुसैन, मनु कुरैशी, खैरुद्दीन अंसारी, राकेश सिंह उर्फ़ डिंपू सिंह, तस्लीम खान, मिथिलेश महतो, चिंटू बड़ाइक, मुन्ना उरांव, पप्पू गद्दी और अफसरी अंसारी के नाम शामिल है.

 

इन 3 अपराधियों के खिलाफ भेजा गया थाना हाजिरी का प्रस्ताव

जबकि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा द्वारा डीसी राहुल कुमार सिन्हा को जिन अपराधियों के थाना हाजिरी का प्रस्ताव भेजा गया है  उसमें छोटू रजक, सूरज करमाली और सैयद सरताज शाह के नाम शामिल है.

 

अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.