Sunday, May 19 2024 | Time 06:11 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


डॉक्‍टर ने बचायी Premature Baby की जान

आयुष्मान योजना के तहत हुआ फ्री ट्रीटमेंट
डॉक्‍टर ने बचायी Premature Baby की जान

रांची: कहते हैं कि डॉक्टर भगवान का  दूसरा रूप होता है और यह साबित किया है डॉ नीरज कुमार और उनकी पत्नी डॉक्टर अनिता कुमारी ने. दरसअल शहर के एक निजी अस्‍पताल में बच्ची का  जन्म हुआ जिसका वजन मात्र 760 ग्राम था. बच्ची का बचना नामुमकिन था. लेकिन, इसी अस्‍पताल के दोनों डॉक्टर दंपति ने हार नहीं मानी. परिजन भी यह मान चुके थे कि इस बच्ची  का बचना आगे बहुत ही मुश्किल है. मगर डॉक्टर दंपति ने पूरी लगन निष्ठा और निस्वार्थ भावना से इस नवजात बच्ची का ट्रीटमेंट किया.


26 दिनों में वजन 760 ग्राम से 1030 ग्राम हुआ

डॉक्टर नीरज ने कहा कि यह जानकर बहुत अच्‍छा लगता है कि यह नवजात बेबी अब स्वस्थ हैं और अपने घर जा चुकी है. यह बच्ची अब सामान्य रूप से अपनी मां का दूध का सेवन कर रही हैं और अभी तक कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं हुई है. नवजात बच्ची का ट्रीटमेंट 26 दिनों तक हुआ और इनका वजन 1 अगस्त 2021 को 760 ग्राम से बढ़कर 1030 ग्राम हो चुका है.

 


 

ट्रीटमेंट आयुष्मान योजना के तहत किया गया

 

बच्ची के मां-बाप चीचीगड़ा गांव, खूंटी के रहने वाले हैं. इनकी बेटी 6 महीने की प्रेगनेंसी में ही डिलीवर हो गई थी. यह प्रीमेच्योर बेबी बहुत ही कमजोर थी. हमें एक और जानकारी देकर बहुत ही खुशी हो रही है कि सुनील मुंडा और इतवारिया मुंडाइन की इस बच्ची का पूरा ट्रीटमेंट आयुष्मान योजना के तहत किया गया एवं इस परिवार का कोई भी खर्च नहीं हुआ. आज समाज में ऐसे ही कुछ डॉक्टर दंपति निस्वार्थ भाव से मानव सेवा कर रहे हैं और यह मान्यता को सही साबित कर रहे हैं. 
अधिक खबरें
आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:31 PM

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

ED की पूछताछ के दौरान बिगड़ी आलमगीर आलम की तबीयत, जानिए किन सवालों का कर रहे सामना
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:45 AM

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी लगातार सवाल-जवाब कर रहे है. जानकारी के अनुसार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठा कर भी ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे है. हालांकि, इस पुछताछ के दौरान मंत्री आलमगीर आलम की तबियत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम ईडी दफ्तर पहुंची.

CRPF के हवलदार ने खाया जहर, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:56 AM

रांची में सीआरपीएफ के हवलदार बसंत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होकर जवान ने जहर खाया.

समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:43 AM

समन के अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की चुनौती वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें कि समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया था.

राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:27 AM

रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर 4 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से 4 जून की रात 11 बजे तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन के मुताबिक इस दौरान किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या उम्मीदवार के जरिए राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, धरना, जुलूस या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं रहेगी. साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार का धारदार हथियार ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.