Wednesday, May 15 2024 | Time 19:30 Hrs(IST)
 logo img
  • चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया
  • मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर BJP ने कहा- झारखंड में भ्रष्टाचार का आज एक और बड़ा विकेट गिरा
  • मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर BJP ने कहा- झारखंड में भ्रष्टाचार का आज एक और बड़ा विकेट गिरा
  • झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार
  • झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार
  • झारखंड विधानसभा के पास कैशकांड में पकड़ाए तीनों युवकों को कोर्ट से मिली बेल
  • मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग चला रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
  • लोहरदगा लोकसभा सीट से India Alliance के प्रत्याशी सुखदेव भगत की बड़ी अंतराल से होगी जीत: शिवकुमार भगत
  • लोहरदगा लोकसभा सीट से India Alliance के प्रत्याशी सुखदेव भगत की बड़ी अंतराल से होगी जीत: शिवकुमार भगत
  • क्षत्रिय समाज के साथ धनबाद लोकसभा प्रत्याशी Dhullu Mahato की बैठक
  • क्षत्रिय समाज के साथ धनबाद लोकसभा प्रत्याशी Dhullu Mahato की बैठक
  • 20 साल की कुंवारी लड़की को कोख से बच्चा गिराने की नहीं मिली कोर्ट से इजाजत
  • 20 साल की कुंवारी लड़की को कोख से बच्चा गिराने की नहीं मिली कोर्ट से इजाजत
  • घर, कार चुनावी हलफनामे में PM नरेंद्र मोदी ने बताया अपनी संपत्ति का ब्योरा
  • घर, कार चुनावी हलफनामे में PM नरेंद्र मोदी ने बताया अपनी संपत्ति का ब्योरा
झारखंड » धनबाद


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की लोकसभा आम निर्वाचन की अधिसूचना जारी

धनबाद संसदीय क्षेत्र में 22 लाख 78 हजार 221 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की लोकसभा आम निर्वाचन की अधिसूचना जारी
अरुण बरनवाल/न्यूज़11 भारत

धनबाद/डेस्क:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी करते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों से कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिले में 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 21 फ्लाइंग स्क्वायड टीम व 21 विडियो सर्विलांस टीम कार्यरत है. 2 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी धनबाद आ चुके हैं.

 

उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद कर जमा कर सकेंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक है. नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा. 7 मई को सुबह 11:00 बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. वहीं 9 मई 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. साथ ही बताया कि धनबाद में 25 मई को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान निर्धारित है.  4 जून 2024 को मतगणना तथा 6 जून को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र में बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद एवं झरिया को मिलाकर 22 लाख 78 हजार 221 मतदाता है. धनबाद संसदीय क्षेत्र में 1270 भवन में 2539 मतदान केंद्र है. इसमें शहरी क्षेत्र में 1177 और ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 92 हजार 976, महिला 10 लाख 85 हजार 165 व 80 थर्ड जेंडर मतदाता है. उन्होंने बताया कि एसएसआर 24 में 27 अक्टूबर 2023 से 27 अप्रैल 2024 तक 82628 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. वहीं 40949 का नाम डिलीट किया गया है. 

 

साथ ही बताया कि धनबाद जिले के सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा में 1313 भवन में 2378 मतदान केंद्र है. इसमें शहरी क्षेत्र में 918 व ग्रामीण क्षेत्र में 1183 मतदान केंद्र है. कुल मतदाताओं की संख्या 2046473 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 72 हजार 318, महिला 9 लाख 74 हजार 106 व 49 थर्ड जेंडर वोटर्स है. धनबाद जिले में 172 पर्दानशीन व महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित 19 बूथ है. जबकि पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों द्वारा संचालित सिंदरी विधानसभा में एक और युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित धनबाद विधानसभा में एक बूथ है. वहीं टुंडी एवं बाघमारा में एक-एक यूनिक बूथ बनाए गए हैं. 

 

इस बार लोकसभा चुनाव में धनबाद जिले में 18 से 19 वर्ष के 24192 पुरुष, 29483 महिला तथा 2 थर्ड जेंडर को लेकर 53677 फर्स्ट टाइम वोटर्स है. 15178 तथा 12675 महिलाओं को लेकर 27853 पीडब्ल्यूडी वोटर्स, 3412 पुरुष व 3372 महिलाओं सहित 6784 मतदाता 85 वर्ष अधिक उम्र के है.

 

नामांकन की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नामांकन करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. वहीं कलेक्ट्रेट मेन गेट तक तीन वाहनों को आने की अनुमति रहेगी. वहीं स्वतंत्र उम्मीदवार के लिए अधिकतम 10 प्रस्तावक की अनुमति रहेगी. आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा सुरक्षा के लिए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के सथ ही जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. उत्पाद विभाग ने अब तक 7 लाख 76 हजार 797 रुपए की 3113 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. जबकि 6 लाख 63 हजार रुपए से अधिक का महुआ जावा जब्त किया है.

 

पत्रकार वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए 12 इंटर स्टेट चेक पोस्ट तथा जामताड़ा, गिरिडीह व बोकारो जिले की सीमा पर पांच चेक पोस्ट बनाए गए हैं. अब तक 75 लाख 48 हजार 850 रुपए की अवैध शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ की रिकवरी की गई है. जबकि एक करोड़ 18 लाख से अधिक रुपए का अवैध सामान पकड़ा गया है. एसएसपी ने बताया कि 1241 लाइसेंसी आर्म्स धारकों में 906 ने अपने हथियार जमा कराए हैं. 251 हथियार को जमा कराने से विमुक्ति प्रदान की है. वहीं 27 के आर्म्स लाइसेंस रद्द किए हैं. 

 

उन्होंने बताया कि जिनका 10 साल में आपराधिक इतिहास रहा है वैसे 4886 लोगों को चिह्नित कर 3192 का सत्यापन किया गया है. 1445 पर प्रीवेंटिव एक्शन लिया है. 336 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया है. 59 लोगों के विरुद्ध सीसीए की अनुशंसा की है. 264 लोगों पर सर्विलांस प्रोसिडिंग की है. वैसे 3243 लोग जो चुनाव प्रभावित कर सकते हैं पर 107 की कार्रवाई तथा 805 के विरुद्ध 108, 109, 110 के तहत कार्रवाई की है.

 

पत्रकार वार्ता में उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावा नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, डीडीसी सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह मौजूद थे
अधिक खबरें
केंद्रीय संचार ब्यूरो के मतदाता जागरूकता रथ को नगर आयुक्त ने झंडी दिखाकर किया रवाना
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:32 PM

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद के द्वारा जिले के मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोक सभा के आम चुनाव में भाग लेने हेतु, पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आज शुभारंभ किया गया.

ढुल्लू महतो ने धनबाद विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान, मतदाताओं से मांगा समर्थन
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 4:44 PM

जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले धनबाद लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने धनबाद विधानसभा अन्तर्गत मटकुरिया चेक पोस्ट, धनसार रोड नई दिल्ली कॉलोनी सहित मटकुरिया के विभिन्न गली के डोर टू डोर जनसम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर EVM के क्रम संख्या 2 पर कमल फूल छाप पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की.

धनबाद थाना क्षेत्र में अवैध कोयला लदा दो हाइवा जब्त, तीन गिरफ्तार
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:29 PM

अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ जारी मुहिम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है . वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप जनार्दनन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धनबाद थाना अंतर्गत बस स्टैंड के समीप से अवैध कोयला लदा दो हाइवा वाहन को जब्त किया है.

जन्मदिन के मौके पर ढुल्लू को मिला ब्रह्मऋषि समाज का समर्थन
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:21 PM

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को जन्मदिन के मौके पर बड़ा तोहफा उस वक्त मिला जब उन्हें क्षेत्र में निवास करने वाले ब्रह्मऋषि समाज का जोरदार समर्थन मिला. स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा ट्रस्ट भवन में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चौधरी ने केक काटकर मंच पर ढुल्लू का जन्मदिन मनाया और भाजपा प्रत्याशी को विजय श्री का आशीर्वाद दिया.

कोयलांचल में आज शाम से ड्राय डे, चौथे, पांचवें, छठें और सातवें चरण के मतदान दिवस के 48 घंटे पहले से ड्राय डे
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 2:16 PM

कोयलांचल में शराब के शौकिनों को अलग-अलग तिथियों में आज शाम से नौ दिनों तक इससे वंचित रहना पड़ेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज शाम पांच बजे से जिले की सभी शराब दुकानें और बार बंद हो जाएगी. यही नहीं मतगणना के दिन चार जून को भी शराब दुकानें बंद रहेंगी.