Friday, May 17 2024 | Time 08:31 Hrs(IST)
 logo img
  • संदेहास्पद स्थिति में मिली मां की लाश, पुत्र पर लगा मां को मारने का आरोप, मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी को उदयपुर से किया गिरफ्तार
  • आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ उपायुक्त नें की बैठक
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में आसमान से बरस रही आग, गर्म हवाओं और लू से बचने की उपायुक्त ने की आम लोगो से अपील

धूप में अनावश्यक बाहर निकलने से बचें,आवश्यक होने पर अतिरिक्त सावधानी बरतें: उपायुक्त
हजारीबाग में आसमान से बरस रही आग, गर्म हवाओं और लू से बचने की उपायुक्त ने की आम लोगो से अपील
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हीट वेव (लू)/ गर्म हवा चलने की चेतावनी जारी की है .इस मौसम में बच्चों से लेकर वृद्धजन को बेहोशी, मांसपेशियों में जकड़न, मिर्गी का दौरा, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, अधिक पसीना आना, कमजोरी, चक्कर आना, सांस व दिल की धड़कन तेज होना, उल्टी आना आदि परेशानी हो सकती है .आमजनों को लू से बचने के लिए, खानपान से लेकर आवाजाही में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

 

उपायुक्त नैंसी सहाय ने तापमान में बढ़ोत्तरी और गर्म हवा/ लू को लेकर जिलावासियों से अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सावधान रहने की अपील की है.उन्होने कहा है कि लू और अत्यधिक गर्मी में घर से बाहर निकलना आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है .जरा सी लापरवाही लू की चपेट में आने का कारण हो सकता है, इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं.स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सकों से संपर्क करने को कहा है.सभी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पाउडर व अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध है .

गर्म हवा/ लू से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें

  

- पर्याप्त पानी पीयें, भले ही प्यास न लगी हो.मिर्गी या हृदय, गुर्दे या यकृत की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जो तरल पदार्थ-प्रतिबंधित आहार पर हैं या जिन्हें द्रव प्रतिधारण की समस्या है, उन्हें तरल पदार्थ का सेवन बढ़ाने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.

 

- खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी आदि का उपयोग करें.

 

- हल्के, हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनें.

 

- यदि बाहर हैं, तो अपना सिर ढकें: कपड़े, टोपी या छाते का उपयोग करें.अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए धूप का चश्मा और अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन का प्रयोग करें.

 

- बुजुर्गों, बच्चों, बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि वे अत्यधिक गर्मी के शिकार होते हैं.

 

- सभी नियोक्ता/कंपनी/संस्थान अपने श्रमिकों को आराम करने के लिए छायादार स्थल, साफ पानी, छाछ, आइस-पैक,प्राथमिक चिकित्सा किट) प्रदान करें.

 

- कठिन कामों को दिन के ठंडे समय में शेड्यूल करें.

 

- उच्च ताप वाले क्षेत्र में नए श्रमिकों को हल्का काम और कम घंटे दें.

 

- गर्भवती महिलाओं और चिकित्सीय स्थिति वाले श्रमिकों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाना चाहिए.

 

- कर्मचारियों को लू की चेतावनी के बारे में सूचित करें.

 

आम लोगों के लिए दिशा निर्देश

 

जितना हो सके घर के अंदर रहें.

•नमक और जीरा के साथ प्याज का सलाद और कच्चे आम जैसे पारंपरिक उपचार हीट स्ट्रोक को रोक सकते हैं.

• पंखे का प्रयोग करें, आपके घर या कार्यालय में आने वाले विक्रेताओं और डिलीवरी करने वाले लोगों को पानी दें.

• सार्वजनिक परिवहन और हो सके तो कम वाहन का उपयोग करें.इससे ग्लोबल वार्मिंग और गर्मी को कम करने में मदद मिलेगी.

• सूखे पत्ते, कृषि अवशेष एवं कूड़ा-कचरा न जलाएं.

•जलस्रोतों का संरक्षण करें.वर्षा जल संचयन का अभ्यास करें.

• धूप में बाहर जाने से बचें, खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच. 

• नंगे पैर बाहर न निकलें.

•पीक आवर्स के दौरान खाना पकाने से बचें.खाना पकाने वाले क्षेत्र को पर्याप्त रूप से हवादार बनाने के लिए दरवाजे और खिड़कियां खोलें.

• शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें .

• उच्च प्रोटीन, नमकीन, मसालेदार और तैलीय भोजन से बचें.बासी खाना न खाएं.

• पार्क किए गए वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को अकेला न छोड़ें.

•  प्रकाश बल्बों का उपयोग करने से बचें जो कंप्यूटर या उपकरणों की तरह अनावश्यक गर्मी उत्पन्न कर सकते हैं.

 

किसानों को उपायुक्त की सलाह

 

- खड़ी फसलों में हल्की और बार-बार सिंचाई करें.

- मिट्टी की नमी को संरक्षित करने के लिए फसल के अवशेषों, पुआल,/पॉलिथीन से मल्चिंग करें या मिट्टी की मल्चिंग करें.

- सिंचाई केवल शाम या सुबह के समय ही करें.

- स्प्रिंकलर सिंचाई का प्रयोग करें.

 

पशुपालकों के लिए भी दिशा निर्देश जारी

 

• जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए साफ और ठंडा पानी दें, पशुओं से सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच काम न करें .

• तापमान कम करने के लिए शेड/ छत को पुआल से ढकें, सफेद रंग से रंगें या गोबर-मिट्टी से प्लास्टर करें.

• शेड में पंखे, पानी के स्प्रे और फॉगर्स का उपयोग करें.

• अत्यधिक गर्मी के दौरान, पानी का छिड़काव करें और मवेशियों को ठंडक के लिए जलाशय में ले जाएं.

• उन्हें हरी घास, प्रोटीन-वसा सप्लीमेंट, खनिज मिश्रण और नमक दें, तापमान कम होने के दौरान चराएं.

•पोल्ट्री हाउस में पर्दे और उचित वेंटिलेशन प्रदान करें.

 

क्या न करें

 

• दोपहर के समय मवेशियों को चराने/बाहर निकालने से बचें
अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.