Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


4 अस्पताल संचालकों को DDC ने जारी किया नोटिस, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

4 अस्पताल संचालकों को DDC ने जारी किया नोटिस, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

रांची: रांची में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के संदर्भ में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है.   


 

इस दौरान मंगलवाल को रांची उपायुक्त छवि रंजन और उप-विकास रांची आयुक्त विशाल सागर ने सभी निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग किया. वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में 50% बेड कोरोना मरीजों हेतु आरक्षित करने संबंधी रिपोर्ट की समीक्षा की गई.

 

 

समीक्षा के दौरान यह ज्ञात हुआ कि चार अस्पतालों के द्वारा अब तक 50% बेड आरक्षित करने संबंधी रिपोर्ट समर्पित नहीं की गई है. उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने इन सभी अस्पताल प्रबंधकों को नोटिस जारी किया है और जल्द से जल्द 50% बेड आरक्षित कर रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है अन्यथा आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मेडिका, मेदान्ता, सीसीएल तथा सेवा सदन को नोटिस जारी किया गया है.

 

 

वर्चुअल मीटिंग के दौरान कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए, निजी अस्पताल प्रबंधकों को दिए गए महत्वपूर्ण  दिशानिर्देश इस प्रकार है:-

 

 ◆ प्रत्येक अस्पताल अपनी क्षमता का 50% बेड कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के लिए सुरक्षित रखेंगे.

 

◆ सभी अस्पताल कोरोना मरीजों के  एडमिट होने का समय सही सही अंकित करेंगे तथा उनके डिस्चार्ज होने के समय का भी उल्लेख करेंगे. डैशबोर्ड पर भी इसकी ऑनलाइन इंट्री ससमय निरन्तर करते रहेंगे. एक एमआईएस कर्मी की प्रतिनियुक्ति इस कार्य हेतु करेंगे.

 

◆ कोरोना संक्रमण को मात देकर नेगेटिव हुए डिस्चार्ज मरीजों के ब्लड ग्रुप संधारित करेंगे तथा डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. यह भविष्य में प्लाज्मा डोनेशन के लिए उपयोग में आएगा.

 

◆ सभी निजी अस्पताल ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त स्टॉक रखना सुनिश्चित करेंगे. प्रशासन इस संबंध में ऑक्सीजन सप्लायर्स के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है.

 

 ◆ मरीजों की हालत को देखकर ही उन्हें बेड उपलब्ध कराया जाए. वैसे कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध कराने की आवश्यकता नहीं है, जिनको होम आइसोलेशन में रखा जा सकता है. इस संबंध में सम्बंधित इनसिडेंट कमांडर से भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.

 

आपकी सुरक्षा आपके हाथ

कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें

फेस मास्क का करें इस्तेमाल

सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन

हाथों को साबुन से धोना रखें याद

खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें

ध्यान रखें, लापरवाही न करें

अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.