Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:34 Hrs(IST)
 logo img
  • रांची के बड़ा तालाब में अफरा-तफरी, तैर कर युवक पहुंचा तालाब के बीचों-बीच
  • जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने टाटा कंपनी प्रबंधन पर मनमाना रवैया अपनाने का लगाया आरोप
  • जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने टाटा कंपनी प्रबंधन पर मनमाना रवैया अपनाने का लगाया आरोप
  • BJP ने चुनाव आयोग से की बोकारो SP को हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
देश-विदेश


IPL 2020 : धोनी की चतुर कप्तानी से मिली CSK को जीत, SRH नहीं हासिल कर सकी 168 रनों का लक्ष्य

CSK ने दर्ज की SRH पर शानदार जीत
IPL 2020 : धोनी की चतुर कप्तानी से मिली CSK को जीत, SRH नहीं हासिल कर सकी 168 रनों का लक्ष्य


IPL के 13वें सीजन के 29वें मैच में CSK ने शानदार प्रदर्शन करते हुए SRH को 20 रनों से हराया. CSK की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. जिसके पीछे करते हुए हैदराबाद की टीम 147 रन ही बना सकी. CSK की यह इस सीजन की तीसरी जीत है, जबकि हैदराबाद टीम की यह IPL 2020 में पांचवीं हार है. जीत के बाद CSK के कप्तान धोनी काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने सैम कुर्रन के ऑल-राउंड प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. 

 

IPL के 13वें सीजन का 29वां मुकाबला CSK ने जीता. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने SRH को 20 रनों से मात दी. 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड वॉर्नर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 147/8 रन ही बना पाई. मौजूदा IPL में सनराइजर्स से पिछले मैच में चेन्नई की टीम 7 रनों से हार गई थी. अब उसने अपनी उस हार का बदला ले लिया. 

 

इस जीत के साथ ही CSK ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. उसे तीसरी जीत हासिल हुई. यह उसका 8वां मैच था. दूसरी तरफ हैदराबाद की इतने ही मैचों में यह 5वीं हार रही. चेन्नई अब अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद पांचवें स्थान पर कायम है. 

 

विलियमसन का अर्धशतक बेकार गया

 

विलियमसन (57 रन, 39 गेंदों में) ने 17वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर चौका लगाकर IPL में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद वह आक्रामक होना चाहते थे क्योंकि टीम को 18 गेंदों में 46 रन चाहिए थे. उन्होंने कर्ण शर्मा की गेंद पर चौका लगाने के बाद बड़े शॉट के लिए उठाया और शार्दुल ठाकुर ने उनका कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया.

 

आखिरी दो ओवरों में चेन्नई ने की वापसी

 

राशिद खान (14 रन) ने अगली ही गेंद को लांग ऑन पर छक्के के लिए भेजकर रिवर्स स्वीप पर चौका जमा दिया. शाहबाज नदीम ने भी अंतिम गेंद पर चौका जड़ दिया. अब 12 गेंदों में 27 रन चाहिए थे. लेकिन राशिद 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए. आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने इस ओवर में एक ही रन दिया और नदीम (5) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. 

 

CSK ने 167/6 रन बनाए थे

 

CSK ने शेन वॉटसन (42 रन) और अंबति रायडू (41 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी से 167/6 रन बनाए. वॉटसन ने इस साझेदारी के दौरान 38 गेंदों में एक चौका लगाया और तीन छक्के जड़े, जबकि रायडू ने 34 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए.

 

रवींद्र जडेजा ने अंत में 10 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 25 रन बनाए. संदीप शर्मा ने चार ओवरों में 19 रन देकर SRH को फाफ डु प्लेसिस और सैम कुरेन (31) के शुरुआती दो बड़े विकेट दिलाए. टी नटराजन और खलील अहमद को भी दो-दो विकेट मिले. राशिद खान ने चार ओवरों में 30 रन दिए, पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

 

CSK ने अंतिम पांच ओवरों में चार विकेट गंवाकर 51 रन जोड़े. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (21 रन, 13 गेंदों में दो चौके और एक छक्का) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज डु प्लेसिस खाता भी नहीं खोल पाए थे कि संदीप शर्मा की इनस्विंगर पर बल्ला छुआ बैठे और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.

 

कुरेन ने खलील को 2 छक्के और 2 चौके मारे

 

पारी शुरू करने आए सैम कुरेन ने खलील अहमद के एक ही ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़े. वह बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे और दूसरे छोर पर शेन वॉटसन थे, जिससे लग रहा था कि टीम अच्छी शुरुआत करेगी. संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुरेन को बोल्ड कर दिया, जिन्होंने 21 गेंदों में 31 (दो छक्के, तीन चौके) रन बनाए. अब अंबति रायडू क्रीज पर थे. 

 

पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था. हालांकि दो विकेट गंवाने के बावजूद वॉटसन और रायडू रन गति को बढ़ाते रहे, जिससे CSK ने 10 ओवरों में दो विकेट पर 69 रन बना लिए थे. वॉटसन और रायडू जम चुके थे. रायुडू ने 12वें ओवर में शाहबाज नदीम पर शानदार छक्का जड़ा और अगले ओवर की पहली गेंद पर वॉटसन ने राशिद खान की गेंद को छक्के के लिए भेज दिया.



 
अधिक खबरें
डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.

बारात निकालने की थी तैयारी, हल्दी-मेहंदी की रस्म भी हो गई थी पूरी, कानूनी तौर पर दुल्हे की उम्र कम, रोकी गई शादी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 2:23 PM

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला में प्रशासन एक बाल विवाह रुकवाने में सफल रही. नाबालिग दूल्हे की बारात मुंगेली जिला जाने को तैयार थी.

अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 11:28 AM

देश में आज शुक्रवार से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है. इसके साथ ही देशभर में चुनाव का महापर्व शुरू हो गया है.

खुशखबरी ! अब झारखंड से साउथ इंडिया का सफर होगा आसान, देखें ट्रेनों की सूचि और टाइम और रूट
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 8:42 AM

झारखंड से साउथ की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर समाने आई है. बात दें, ट्रेनों में सफर करने वालों के संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सिकंदराबाद के साथ रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो.

कोर्ट में ED का दावाः मेडिकल बेल के लिए आम, मिठाई और आलू-पूड़ी खा रहें अरविंद केजरीवाल
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 5:40 PM

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम अपने नियमित डॉक्टरों से सलाह लेने की याचिका दायर की थी जिसपर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई की.