Monday, May 13 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


मस्जिदों में देखी गई भीड़, सुबह से ही मस्जिद के बाहर थी नमाजियों की भीड़

मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज कहा ईद मुबारक
मस्जिदों में देखी गई भीड़, सुबह से ही मस्जिद के बाहर थी नमाजियों की भीड़
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-रमजान के रोजे रखने वालों को ईद का तोहफा मिला तो उनके चेहरे खुशी की चमक आने लगी. ईद पर हर तरफ खुशियां छा गई. गुरुवार को ईद की नमाज के बाद जहां एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा. वहीं हजारों मुस्लिमों ने देश मे अमन,चैन एवं शांति के लिए भी दुआ मांगी. ईद उल फित्र की नमाज अदा करने के बाद हर शख्स एक-दूसरे से मस्जिद या फिर रास्ते हो, घर पर जहां भी मिल रहा था एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहा था. यह नजारा पूरे दिन हजारीबाग शहर में चलता रहा.

 

इस वर्ष उमड़ी  मस्जिदों में भीड़ 

शहर के तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा  की गई. इस वजह से इस बार जामा मस्जिद में काफी भीड़ हुई. ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए समूह में लोग जामा मस्जिद सुबह साढ़े सात बजे ही पहुंचने लगे थे. आठ बजते ही मस्जिद परिसर नमाजियों से भर गया. जगह नहीं मिलने पर नमाजी सड़कों पर चादर व चटाई बिछाकर नमाज अदा करने की तैयारी में जुट गए. मस्जिद के इमाम मौलाना ने आते ही सभी से माइक पर सलाम कहा और ईद पर तकरीर करना शुरू कर दिया. जैसे ही सुबह के आठ बजे और ईद उल फितर की नमाज शुरू हो गई. वहीं सड़क के किनारे हिंदू भाई ईद की बधाई देने के लिए खड़े नजर आए. जैसे ही नमाज खत्म हुई सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी.

 

मदीना मस्जिद ग्वालटोली, खिरगांव मस्जिद, मदरसा गरीब नवाज अजमेरी मस्जिद, ताजोशरिया मस्जिद फैजान नगर खिरगांव, खानखा अबुल आलालिया मस्जिद, ईदगाह मस्जिद बड़ी बाजार, मदरसा गरीब नवाज अजमेरी मस्जिद, कानी बाजार मस्जिद, तकिया जमार मस्जिद, इंद्रपुरी मस्जिद, नूरा मस्जिद, कल्लू चौक मस्जिद, नूरी मस्जिद, पगमिल मस्जिद सहित जिले की  60 से भी अधिक  मस्जिदों में तीन साल के बाद नमाज पढ़ने के लिए भारी भीड़ देखी गई. नमाज के समापन के पश्चात सभी मस्जिदों में मौलाना ने दुआ कराई.

 

इसके बाद लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद मुबारकबाद दिया. सभी नमाजी नए कपड़े पहन कर नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे. तो वही बच्चे भी आकर्षक रूप से तैयार होकर नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे. बच्चों ने बताया कि रमजान का पर्व हम लोगों के लिए काफी पवित्र का महीना होता है हम लोग इस महीने काफी उत्साह के साथ पर्व को मनाते हैं सभी को ईद मुबारक.

 

नमाज के बाद घरों में पहुंचे मेहमानों को सेवई, ड्राई फ्रूट खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. घरों पर महिलाओं ने ईद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने से पहले रोजेदारों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहयोग किया . कई लोगों ने जकात के रूप में दान भी किया. दान लेने जरूरतमंदों के घर आने का सिलसिला दिन भर लगा रहा. घरों में सेवई सहित बेहतरीन पकवान बनाए गए.

 

सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

ईद को लेकर मस्जिदों और चौक चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. विधि व्यवस्था बनाए रखने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के साथ सशस्त्रत्त् पुलिस बल मौजूद रहे. पूरे शहर में गश्त की जा रही थी. जामा मस्जिद के पास ईद की मुबारकबाद देने वालों का हुजूम देखा गया. जिसमें समाजसेवी मुन्ना सिंह, डॉक्टर भैया असीम, मनोज नारायण ,सालेंद्र यादव सहित कई समाजसेवी मौजूद थे. मौके पर समाजसेवी मुन्ना सिंह ने सभी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से इस पर्व को मनाया जाए.

 

नमाज अदा करने के बाद युवाओं में दिखा सेल्फी का क्रेज. वक्त बदलने के साथ सब कुछ बदलता जा रहा है नमाज अदा करने के बाद युवाओं में सेल्फी का क्रेज देखा गया. युवाओं की टोली में मस्जिद के बाहर सेल्फी लेकर अपने विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पोस्ट करना शुरू कर दिया. उसके साथ उन्होंने #ईद लिखा.
अधिक खबरें
हजारीबाग में जमीन के नाम पर लोगों से 2 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 12:01 PM

हजारीबाग में नटवरलाल के नाम से चर्चित ठग खिरगांव निवासी शमशेर सिंह उर्फ बबलू सिंह पिता टीपी सिंह गिरफ्तार हो गया. उसे बड़ा बाजार पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है. उसे सदर अस्पताल में मेडिकल कराने बाद जेपी कारा भेज दिया गया. बताया गया कि इसके विरुद्ध लगातार एसपी अरविंद सिंह के पास शिकायतें आ रही थी. वह लगातार बस को चकमा दे रहा था. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसपी निर्देश पर बड़ा बाजार थाना बिट्टू कुमार ने अपने साथ पहुंचकर उसे घर गिरफ्तार कर लिया.

हजारीबाग में सीसीएल कर्मियों का अब चेहरा देखकर बनेगी हाजिरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:45 AM

कोरोना के वैश्विक संक्रमण के कारण दुनिया में बहुत कुछ बदल गया है. सीसीएल हजारीबाग एरिया में कोरोना के बाद फिंगरप्रिंट वाले बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम बंद था.

हजारीबाग में कई स्थानों पर वज्रपात, चार की मौत, कई मवेशी भी मरे
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:16 AM

पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव के साथ तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का शुरू हुआ दौर शनिवार को अपने साथ तबाही लेकर आयी. दोपहर 12.30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश और गर्जन और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया. इसमें बड़े बड़े बर्फ के टुकड़े गिरे, जिससे कई वाहनों के शीशे चटक गए. वहीं कई लोग बर्फ के टुकड़े से चोटिल भी हुए

शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर,
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:37 AM

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो इसको लेकर जिला प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है.

हजारीबाग में यात्री बस से गौ-तस्करी मामला: कई आरोपियों के आये नाम, बरही का मजहर कुरैशी भी निकला सहयोगी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:07 AM

यात्री बस से गौ तस्करी मामले में चौपारण थाने में जो प्राथमिकी 160/24 दर्ज की गई है, उसमें कई गया से बरही तक में शामिल कई धंधेबाजों के नाम आये हैं. बरही का मजहर कुरैशी भी यात्री बस से मवेशियों की तस्करी का आरोपी निकला है.