Tuesday, May 14 2024 | Time 02:30 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झारखंड के दो तस्करों पर शिकंजा, इतने करोड़ की अफीम बरामद

झारखंड के दो तस्करों पर शिकंजा, इतने करोड़ की अफीम बरामद
10 किलोग्राम अफीम के साथ झारखंड के लातेहार के दो अफीम तस्करों को उत्तर प्रदेश पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार भी बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. बता दें कि उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिला क्षेत्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है. 

 

तलाशी के दौरान कार से 10 किलोग्राम अफीम बरामद

 

चुर्क पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के तहत झारखंड से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है और कुछ लोग झारखंड से मादक पदार्थ लेकर लखनऊ की तरफ जाने वाले हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के क्राइम ब्रांच और राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने राबर्ट्सगंज की तरफ आ रही एक लग्जरी कार को रोका गया. उसकी तलाशी के दौरान कार से 10 किलोग्राम अफीम बरामद की गई. वहीं कार को कब्जे में लेते हुए उसमें सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते हैं. यह अवैध मादक पदार्थ अफीम झारखंड से लेकर लखनऊ की तरफ जा रहे थे.

 

SP ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित 

 

बता दें कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शौकत आलम उर्फ बाबू के अलावे अबू सालेह के रुप में हुई है. दोनों आरोपी झारखंड के  लातेहार के बालूमाथ  का रहने वाला है. इन दोनों अफीम तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया. एसपी के मुताबिक बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज अविनाश चंद्र सिन्हा, एसओजी प्रभारी श्यामबहादुर यादव, सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अमित त्रिपाठी, राबर्ट्सगंज चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद सिंह सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे. एसपी ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है.

 


 

अधिक खबरें
भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हाईटेक प्रचार रथ किया रवाना, सांसद बिद्युत महतो ने कहा- जमशेदपुर के दिल में हैं मोदी
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 10:18 PM

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इसके लिए अब पार्टी की ओर से प्रचार-प्रसार का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हाईटेक प्रचार रथ रवाना किया है.

मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए दें सीता को वोट: लक्ष्मी राजवाड़े
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 10:05 PM

मसलिया प्रखंड के पश्चिमी मंडल बसमत्ता के बसकीडीह पंचायत के मोहलीडीह गांव व ग्राम पंचायत रानीघाघर में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में पहुंची. झारखंड के दुमका में पहली बार चुनावी दौरा में पहुंची मंत्री का मोहलीडीह गांव में माला पहनाकर स्वागत किया गया. लक्ष्मी राजवाड़े ने यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दी व वोटरों से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः भारत को विश्व गुरु बनाने वाले प्रधानमंत्री को चुनने के लिए सीता सोरेन को विजय बनाकर संसद में भेजने का काम करें.

लोकतंत्र का फर्ज निभाने कैंसर मरीज भी पंहुचा मतदान केंद्र
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 9:49 PM

कोलेबिरा के एसएस हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र में 13 मई की सुबह एक कैंसर मरीज भी अपने बेड से उठकर पहुंचा और अपना मतदान देकर मताधिकार का प्रयोग किया. जिसे देख कर लोगों ने लोकतंत्र के प्रति उसके निष्ठा की सराहना भी की.

सिमडेगा विस में 66.06% और कोलेबिरा विस में 66.5% हुआ मतदान
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 9:39 PM

जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त चतुर्थ चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सिमडेगा जिला के क्लोज ऑफ पोल रिपोर्ट में 71- कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के कुल 270 मतदान केंद्रों में 66.5% एवं 70- सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के कुल 301 मतदान केंद्र में 66.06% मतदान हुआ. वहीं दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ.

प्रदीप यादव ने गोड्डा से दाखिल किया नामांकन पर्चा, मंत्री बादल पत्रलेख भी रहे मौजूद
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 8:14 PM

गोड्डा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद मेला मैदान में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. इससे पहले प्रदीप यादव साइकिल से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे.