Friday, Apr 26 2024 | Time 04:44 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झारखंड के दो तस्करों पर शिकंजा, इतने करोड़ की अफीम बरामद

झारखंड के दो तस्करों पर शिकंजा, इतने करोड़ की अफीम बरामद
10 किलोग्राम अफीम के साथ झारखंड के लातेहार के दो अफीम तस्करों को उत्तर प्रदेश पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार भी बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. बता दें कि उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिला क्षेत्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है. 

 

तलाशी के दौरान कार से 10 किलोग्राम अफीम बरामद

 

चुर्क पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के तहत झारखंड से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है और कुछ लोग झारखंड से मादक पदार्थ लेकर लखनऊ की तरफ जाने वाले हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के क्राइम ब्रांच और राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने राबर्ट्सगंज की तरफ आ रही एक लग्जरी कार को रोका गया. उसकी तलाशी के दौरान कार से 10 किलोग्राम अफीम बरामद की गई. वहीं कार को कब्जे में लेते हुए उसमें सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते हैं. यह अवैध मादक पदार्थ अफीम झारखंड से लेकर लखनऊ की तरफ जा रहे थे.

 

SP ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित 

 

बता दें कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शौकत आलम उर्फ बाबू के अलावे अबू सालेह के रुप में हुई है. दोनों आरोपी झारखंड के  लातेहार के बालूमाथ  का रहने वाला है. इन दोनों अफीम तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया. एसपी के मुताबिक बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज अविनाश चंद्र सिन्हा, एसओजी प्रभारी श्यामबहादुर यादव, सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अमित त्रिपाठी, राबर्ट्सगंज चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद सिंह सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे. एसपी ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है.

 


 

अधिक खबरें
मतदान के लिए प्रवासी मजदूरों से संपर्क साधेगा झारखंड चुनाव आयोग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:17 PM

झारखंड के प्रवासी मजदूरों से संपर्क कर चुनाव आयोग उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा. इसे लेकर चुनाव आयोग कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक की.

झारखंड के 2 IPS पदाधिकारियों की भारतीय निर्वाचन आयोग ने की ट्रांसफर पोस्टिंग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:13 AM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार के गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग के दो IPS पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है

चतरा लोकसभा सीट से कल पर्चा भरेंगे BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:34 AM

चतरा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल यानी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:55 PM

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में एचईसी के पूर्व सीनियर डीजीएम अनिल कुमार सिंह और कोलकाता की कंपनी मेसर्स कंसल्टिंग डिजाइन इंजीनियरिंग सेंट्रल प्रा. लिमिटेड के संचालक पार्थ चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

वाईके दास नहीं मानते हाईकोर्ट का आदेश, सवाल पूछा तो कोर्ट से कहा- आदेश की एक कॉपी लाकर दीजिए
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:39 PM

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाईके दास के खिलाफ दायर रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड सचिव वाइके दास को आदेश देते हुए बतौर बोर्ड के सचिव के तौर पर किसी भी काम को करने से रोक लगा दी है