Friday, Apr 26 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


झारखंड में आज 48 केंद्रों पर 4800 को लग रहा कोरोना टीका, जानें पल-पल का अपडेट

झारखंड में आज 48 केंद्रों पर 4800 को लग रहा कोरोना टीका, जानें पल-पल का अपडेट
इंतजार की घडिय़ां खत्म हो गई हैं. सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए झारखंड तैयार है. शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के 48 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान की लांचिंग करेंगे. राज्य के प्रत्येक जिले के चिह्नित दो-दो केंद्रों पर इस अभियान का शुभारंभ होगा. राज्य में पहला टीका अस्पताल में कार्य करनेवाले सफाई कर्मी को दिया जाएगा. शुरुआत में टीकाकरण में चिकित्सकों एवं अस्पतालों के सफाई कर्मियों को प्राथमिकता मिलेगी. चूंकि प्रत्येक केंद्रों पर हर दिन सौ-सौ लाभुकों को टीका दिया जाना है, इसलिए पहले दिन 4,800 लाभुकों को टीका दिया जाएगा.

 

आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचेंगे चिन्हित कर्मचारी, आधे घंटे बाद तक रुकेंगे

कोविड-19 वैक्सीन लेने के लिए चिन्हित किए गए कर्मचारी निर्धारित समय से आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचेंगे. वैक्सीन लेने के बाद आधे घंटे तक केंद्र पर रुकेंगे. दरअसल, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के दौरान यहां अनिवार्य किया गया है कि वैक्सीन लगने के बाद करीब आधे घंटे तक संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य पर आधे घंटे तक नजर रखी जाएगी. इसके लिए उसे केंद्र के अंदर ही रहना होगा. इस दौरान सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं केंद्र के अंदर उपलब्ध कराई गई. अलग से चिकित्सकों की तैनाती की गई है. यह वैक्सीनेशन के बाद लोगों के स्वास्थ्य के बदलाव पर नजर रखेंगे. केंद्र के अंदर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.

 

वैक्सीन सेंटर पर चाक-चौबंद व्यवस्था

वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों पर अलग अलग कक्ष बनाया गया है. एक कमरे में वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों को रखा जाएगा. इसकी व्यवस्था की गई है. केंद्र में तैनात किए गए सभी स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए कहा गया है. कर्मचारी पूरी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों के बीच शारीरिक दूरी कायम रखने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. लोगों को पहचान पत्र अपने साथ लाना पड़ रहा है. केंद्र पर पहुंचने के बाद पंजीकरण संख्या की जांच हो रही है. इसके बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।केंद्र के अंदर किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

 

वैक्सीन लेने वाले लोगों के परिवार के सदस्य भी पहुंचे

पहले दिन जिन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए चयनित किया गया है, उनके साथ साथ कई लोगों के परिवार के सदस्य भी केंद्र पर पहुंच रहे हैं. दरअसल यह लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि परिवार का कोई व्यक्ति पहली बार किसी बड़े कार्य के लिए चयनित किया गया है. लोगों के अंदर गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

 

खत्म हुआ, 10 माह का इंतजार, चंद घंटों में लगेगी कोविड-19 की वैक्सीन

इंतजार की घड़ियां खत्म हुई. कोरोना महामारी की वैक्सीन बस चंद घंटों में लगने वाली है. 10 माह का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. मार्च में आई कोविड-19 की बीमारी के खात्मे के लिए पूरी दुनिया वैक्सीन का इंतजार कर रही थी. वैज्ञानिकों की मेहनत से मानवता की रक्षा का अचूक अस्त्र आखिरकार तैयार कर लिया गया. राजधानी रांची में कोरोना महामारी की वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. सदर अस्पताल और नामकुम में यह प्रक्रिया संचालित की जाएगी. दोनों ही केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैदी से खड़े हो गए हैं. कोरोना महामारी के दौरान बीमारी से मुकाबले के लिए जिस तरह से स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी बढ़-चढ़कर आगे आए. एक बार फिर वही जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. सरकार के निर्णय के अनुसार महामारी से मुकाबले के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े होने वाले लोगों को पहले चरण में वैक्सीन दी जा रही हैं. इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह है.

 

आज इन्हें लगेगी वैक्सीन, पहले दिन इन्हे लगेगा टीका

डॉ अजित कुमार, डॉ मयुक कुमार, डॉ सव्यसाची मंडल, डॉ अखिलेश कुमार झा, डॉ रंजू सिन्हा, डॉ उषा सिंह, डॉ मोहम्मद जसिम आज़ाद, डॉ दयानंद सरस्वती, डॉ स्वाति चैतन्या, डॉ वत्सल लाल, डॉ सीमा स्वराज, डॉ मुजामिल, डॉ आरके पासवान, डॉ स्वेता सिंकु, डॉ कुमार अभिषेक, डॉ अनिल कुमार खेतन, डॉ शिप्रा शरण, डॉ विकास वल्लभ, ट्रेसा मिंज, माधुरी कुमारी, कुंजू कुमारी, सुशीला कुजूर, नीलिमा नाथी सरकार, मेहरानी पन्ना, ट्रेसा हेंब्रम, सुषमा खलखो, लीलावती तिर्की, पूनम रानी, किनी पिटर, मंजू किंडो, नीता टोप्पो, मंजू प्रेमा तिग्गा, जूही अंजलि तिग्गा, आभा टोप्पो, नीतू कुमारी, प्रेमलता टोप्पो, अर्चना खलखो, सुशील कुमार मेहता, संतोष कुमार मंडल, सोनाली एक्का, फुलित टोप्पो, फ्लोरिश भेंगरा, मंजू किंडो, मंजू प्रेमा तिग्गा, नीता टोप्पो, शानी सुनिला खलखो, जिरेन शंतिलता कुंडुलना, रेशमी लुगुन, सुमन देवी, मरियम गुरिया,  मीणा टोप्पो, संतेश्वर कुमार यादव, अर्पणा मिंज, उपेन्द्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार आनंद, प्रकाश मेहता, अनिल प्रसाद, उप्पल बाहा भेंगरा, अनिल कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, जसवंत कुमार महतो, चांद देव राम, संजय कुमार, रामाशीष शर्मा, रमेश हजाम, सुखदेव उरांव, चंदन कुमार सिंह, हरिकृष्ण सिंह मुंडा, चंद्रशेखर आज़ाद और पुनम रानी.

 

झारखंड में 129 साइट हैं तैयार

कोरोना टीकाकरण अभियान की लांचिंग का मुख्य कार्यक्रम रांची सदर अस्पताल में होगा. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे, वहीं वे लाभुकों से बात भी करेंगे. इसी तरह की व्यवस्था जमशेदपुर के एमजीएम में भी की गई है. राज्य सरकार ने हालांकि 129 साइटों पर टीकाकरण की तैयारी की है, लेकिन अभी प्रत्येक जिला के दो-दो केंद्रों कुल 48 केंद्रों पर ही टीका पड़ेगा। हालांकि केंद्रों में बदलाव हो सकेगा.

 

जिनका रजिस्ट्रेशन उन्हें ही टीका

कोरोना टीका उन लाभुकों को ही दिया जाएगा, जिनका कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पहले से है. टीकाकरण हेतु जिन लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उन्हें एसएमएस के माध्यम से आवंटित साइट और समय की जानकारी दे दी गई है.

 

सबसे पहले पीएम और सभी राज्यों के सीएम लगाएं टीका : हेमंत

शनिवार से पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होना है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा है कि टीका को लेकर लोगों की शंकाओं को दूर करने का सबसे सीधा और सरल उपाय है कि सबसे पहले प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना का टीका लगाएं. उन्होंने कहा कि जो चीजें हम पर लागू होती हैं वही स्वास्थ्य कर्मियों पर भी लागू होती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का टीका सभी को मिलना चाहिए और केंद्र सरकार को यह व्यवस्था सुनिश्चित भी करनी चाहिए, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे टीका के नाम पर इवेंट मैनेजमेंट चल रहा है. इससे लोगों में कई तरह की शंकाएं पनप रही हैं.
अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.