Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:57 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अबतक 2094 संक्रमित, 57 की मौत, 171 हुए स्‍वस्‍थ

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अबतक 2094 संक्रमित, 57 की मौत, 171 हुए स्‍वस्‍थ

रांची : देश में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2094 के पार पहुंच चुकी है. वहीं 57 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 171 से ज्‍यादा लोग ठीक भी हुये हैं. गुरुवार की सुबह 10 बजे तक महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में नए मामले सामने आए. कोरोना नॉर्थ ईस्ट में भी पैर पसार रहा है. यहां अब तक 20 केस आ चुके हैं. अरुणाचल प्रदेश में पहला केस आया है. वहीं झारखंड की बात करें तो अबतक रांची से एक केस सामने आया है. संक्रमित महिला मलेशिया की रहने वाली है और तबलीगी जमात में रांची आई थी.  



राजस्थान में गुरुवार को 9 मामले आए. इसमें से जयपुर के रामगंज में 7, जोधपुर में एक और झुंझुनु में एक मामले सामने आए है. खास बात है कि रामगंज में एक आदमी में संपर्क में आने से 7 लोग संक्रमित हुए हैं. यह शख्स अब तक अपने 17 करीबियों को संक्रमित कर चुका है. इससे पता चलता है कि सोशल डिस्टेंसिंग कितना जरूरी है. राजस्थान में कोरोना के अबतक 129 मामले आए हैं. झुंझनु का संक्रमित शख्स तबलीगी जमात से जुड़ा था.


रांची में कोरोना पॉजिटिव महिला रिम्स में उत्पात मचा रही है. चिकित्सकों को सही से इलाज नहीं करने दे रही है. जबरन इधर-उधर घूम रही है. कमरे में बाथरूम होने के बावजूद वह इधर-उधर थूक रही है, जिससे अन्‍य लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. पूरी मेडिकल टीम महिला के हरकत से परेशान है.


मालूम हो कि महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मेडिकल विभाग की टीम ने महिला को रिम्‍स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. महिला रिम्‍स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने को तैयार नहीं थी. काफी मशक्‍कत और समझाने बुझाने और फिर रिपोर्ट देखने के बाद महिला रिम्‍स में भर्ती हुई थी.


वहीं रिम्‍स से एक राहत देने वाली भी खबर आई. बुधवार को 70 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें 69 के रिपोर्ट निगेटिव आये. वहीं एक का रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. फिर भी एहतियात के तौर पर सभी को क्‍वारंटाइन किया गया है. वहीं धनबाद में भी 22 संदिग्‍धों के सैंपल लिये गये थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो राहत देने वाली बात है.


बता दें कि रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के मस्जिद से सोमवार को 18 विदेशियों समेत 24 लोगों को पुलिस ने बरामद किया था, जिसके बाद सभी को क्‍वारंटाइन के लिए खेलगांव में शिफ्ट किया गया था. जहां से सभी के सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जांच के बाद मलेशिया की 22 महिला  कोरोना संक्रमित पायी गई थी. वो तबलीगी जमात में धर्म प्रचार के लिए भारत आई हुई थी.

अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.