Monday, May 6 2024 | Time 04:01 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


50 लाख लेवी देने से इनकार करने पर हत्या की योजना ! पुलिस ने अमन साहू गैंग के दो अपराधियों को दबोचा

50 लाख लेवी देने से इनकार करने पर हत्या की योजना ! पुलिस ने अमन साहू गैंग के दो अपराधियों को दबोचा
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः अमन साहू गैंग ने भारत माला सड़क निर्माण कंपनी के एक कर्मी की हत्या की साजिश रची थी लेकिन पुलिस गैंग का फंडाफोड़ करते हुए दो अपराधियों को दबोच लिया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी अमजद और प्रमोद सिंह पतरातू थाना क्षेत्र के साकुल गांव के रहने वाले है मामले में पूछताछ के दौरान अपराधी प्रमोद सिंह ने बताया कि रांची के जेल में मेरे ही गांव का चंदन साव बंद है जिसने मेरे मोबाइल नंबर में वॉट्सएप कॉल और मैसे के जरिए कहा था कि पलामू जेल में बंद अमन साहु और मयंक सिंह ने भारत माला सड़क निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के एक कर्मी को वॉट्सएप कॉल और मैसेज करके उसे जान से माने की धमकी देते हुए उससे प्रोटेक्शन मनी के रुप में 50 लाख रुपए की मांग की थी. 

 


 

पूछताछ में पुलिस को जानकारी देते हुए अपराधी प्रमोद ने आगे बताया कि जेल में बंद चंदन साव के बड़े भाई और अमन साहु के छोटे भाई आकाश साहु ने मुझे गोली, रिवॉल्व और मोबाइल दी. और उसके बाद अमजद और मुझे लेवी के 50 लाख रुपए लाकर देने को कहा. चंदन साव के बड़े भाई ने यह भी कहा था कि अगर कंपनी की ओर से कर्मचारी और पदाधिकारी 50 लाख रुपए का लेवी देने से इनकार करें तो उनकी उसी वक्त गोली मारकर हत्या कर देना. उनके कहने के बाद अमजद के साथ वे भरतमाला की तरफ आगे बढ़े. इस बीच उनके साथ एक दूसरी स्वीफ्ट कार में तीन अन्य लोग पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर के रहने वाले राजा अंसारी (पिता- खलील अंसारी), कुज्जू ओपी के कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले राहुल दुबे (पिता- परमहंस दुबे), चुटिया थाना के कृष्णापुरी पावरहाउस के रहने वाले जगत साडु (सत्य प्रकाश साहु) बैठे. लेकिन रेकी और गतिविधियों पर नजर रख रखे पुलिस कर्मियों की नजर में वे सभी आ गए. इसपर तीन अन्य अपने गाड़ी से भाग निकले. 

 

अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.