Friday, Mar 29 2024 | Time 02:10 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


झारखंड में कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ, रांची के सदर अस्पताल में गुड़िया को लगा सबसे पहले टीका

झारखंड में कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ, रांची के सदर अस्पताल में गुड़िया को लगा सबसे पहले टीका
रांचीः झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का सीएम हेमंत सोरेन ने शुरूआत की. बता दें कि सभी राज्यों में कोरोना टीकाकरण के लिए दो-दो केंद्र बनाए गए है. झारखंड में रांची सदर अस्पताल की सफाई कर्मचारी मरियम गुड़िया को पहली कोरोना वैक्सीन लगी. सभी 24 जिलों में कोरोना टीकाकरण के लिए 2-2 सेंटर बनाये गये हैं. सभी 48 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. आज पहले दिन 4800 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी.


 

उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीन देश के लिए वरदान साबित होगा

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि मैं यह उम्मीद करता हूं कि कोरोना संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी में यह कोरोना टीका देश के लिए वरदान साबित होगा. आज से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम पूरे राज्य में प्रारंभ हो रहा है. राज्य के 24 जिलों में 2-2 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. राज्यभर में कुल 48 वैक्सीनेशन सेंटरों पर आज टीकाकरण कार्य प्रारंभ हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरुप टीकाकरण की कार्य योजना तैयार की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से हमसभी लोग वैश्विक महामारी से जंग लड़ रहे हैं। कोरोना वैक्सीन यह एक वैक्सीन नहीं बल्कि महामारी से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के लिए एक हथियार है. आज हमारे समक्ष स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीनेशन हेतु सभी जरूरी एहतियात बरती गई है. वैक्सीनेशन के बाद किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट अथवा समस्या उत्पन्न न हो इसकी पूरी निगरानी रखी जा रही है.

 

सभी सेंटरों पर वैक्सीन उपलब्ध हो यही प्राथमिकता

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में जरूरत के अनुरुप पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो यही राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सभी सेंटर सुचारू रूप से चले इस निमित्त पूरी तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के शुरुआती दिनों से ही राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ संक्रमण से बचाव हेतु कार्य कर रही है। कोरोना टेस्टिंग व्यवस्था बनाने में झारखंड देश के टॉप तीन चार राज्यों में शामिल है. इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त श्री केके खंडेलवाल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री नितिन मदन कुलकर्णी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.


 

 सरायकेला में पहला टीका

सरायकेला में पहला टीका सफाई कर्मी चंदन करवा को दिया गया. दूसरे नम्बर पर एएनएम अम्बिका कुमारी को कोरोना वैक्सीन दी गयी.

 

जमशेदपुर में सफाईकर्मी पिगुवा उरांव को लगेगा पहला टीका

जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पहला टीका मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी पिगुवा उरांव को लगाया जायेगा. पहले दिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सौ और टीएमएच में सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा.

 

अधिक खबरें
Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.

सिमडेगा में नदियों का हो रहा चीरहरण, पर्यावरण को पंहुचता नुकसान बजाने लगी है खतरे की घंटी
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 1:33 PM

सिमडेगा में नदियों से हो रहे बालु का बेतहाशा अवैध खनन अब नदियों के लिए काल बनते जा रहा हैं. जिससे मानव जीवन के लिए एक बडा खतरा मंडराने लगा है. खतरे की ये घंटी और कोई नहीं बालू तस्कर बजा रहा है. सिमडेगा में बालु तस्करों ने नदियों का चीरहरण कर रहे है. कई नदियां बालू विहिन हो गई है. नदियों में बालू नहीं होने से ईको सिस्टम प्रभावित होने लगा है.

हजारीबाग के गौरवशाली अतीत
मार्च 13, 2024 | 13 Mar 2024 | 2:17 AM

हजारीबाग का गौरवशाली धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रही है. जी हां, आज हम बात कर रहे कभी रामगढ़ राज की राजधानी रहे पदमा किला की है. पदमा किला राजा राम नारायण सिंह के वंशजों को आखिरी धरोहर है.

झारखंड के इस जिले में मांस के दीवाने है लोग, इतने दिन में 33.41 करोड़ से अधिक का खा जाते मीट
मार्च 08, 2024 | 08 Mar 2024 | 9:20 AM

दुनिया के हर कोने में आपको खाने-पिने के शौकीन लोग मिल जाएंगे. किसी को शाकाहारी खाना पसंद है तो कई ऐसे लोग है जो नॉनवेज के दीवाने है. झारखंड में इस जिले में लोग नॉनवेज के लिए पागलों की तरह दीवाने है.