Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:02 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


नेतरहाट आवासीय विद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,अभिनंदन समारोह में हुए शामिल

ऐतिहासिक शैले हाउस का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अवलोकन किया
नेतरहाट आवासीय विद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,अभिनंदन समारोह में हुए शामिल

नेतरहाट आवासीय विद्यालय ना सिर्फ झारखंड बल्कि देश के गौरवशाली और प्रख्यात विद्यालय के रूप में जाना जाता है. इस विद्यालय के गौरव को बनाने और  बताने की जरूरत नहीं है. सिर्फ थोड़ा आकार देने की जरूरत है, ताकि विश्व के पटल पर इस विद्यालय को पहचान दिलाई जा सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज नेतरहाट आवासीय विद्यालय  परिसर का अवलोकन किया. विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थापना काल से ही यह विद्यालय  नई ऊंचाइयों को छू रही है. इस विद्यालय की अपनी एक अलग ही पहचान है. बस इस पहचान  को आगे भी कायम और संरक्षित रखना है. इस विद्यालय की समृद्ध व्यवस्था को बनाए रखने में सरकार पूरा सहयोग करेगी.


ऑडिटोरियम परिसर में किया पौधारोपण,  लाइब्रेरी भी देखी 


 अभिनंदन समारोह में प्राचार्य श्री संतोष कुमार सिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. वहीं,  विद्यालय के ऑडिटोरियम परिसर में मुख्यमंत्री ने पौधरोपण किया और लाइब्रेरी का भ्रमण किया।


यहां आने की दिली ख्वाहिश पूरी हुई 


मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे अर्से  बाद इस विद्यालय में आने का मौका मिला है. काफी समय से यहां आने की दिली ख्वाहिश थी, जो आज पूरी हुई. दूसरी बार यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. वैसे भी नेतरहाट की मनोरम वादियों में जो सैलानी आते हैं, उनकी यह यात्रा तभी पूरी मानी जाती है , जब उसने नेतरहाट आवासीय विद्यालय को देखा हो. यह विद्यालय  हमारे राज्य की शान है.


 


अपने आप में अनूठा है यह आवासीय विद्यालय 


मुख्यमंत्री ने कहा कि  नेतरहाट आवासीय विद्यालय अपने आप में अनूठा है. वर्ष 1954 में स्थापना के बाद से ही यह विद्यालय  हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करता आ रहा है. इस विद्यालय  का कैंपस 460 एकड़ में फैला हुआ है, जो कि देश में शायद ही किसी  विद्यालय का होगा. यहां विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी पारंगत बनाया जाता है. इस विद्यालय मैं किसी चीज की कोई कमी नहीं है. अपनी ताकत लेकर यह स्थापित है.


समावेशी शिक्षा के लिए यह  जाना जाता है 


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस  विद्यालय ने  समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है । यहां के विद्यार्थी सिर्फ किताबी कीड़ा नहीं होते हैं. वे जब इस विद्यालय से निकलते हैं तो हाथों में हुनर होता है , जिसकी बदौलत वे  विभिन्न क्षेत्रों में ना सिर्फ अपनी अलग  पहचान बनाते हैं  बल्कि दूसरों को भी उस काबिल बनाते हैं. अनुशासन और बेहतर व्यवस्था के लिए के लिए यह विद्यालय जाना जाता है.


यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में लहरा रहे हैं परचम 


मुख्यमंत्री ने इस विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं.ये अपने साथ-साथ परिवार, समाज, राज्य और देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसे संस्थानों को संरक्षित करने और बढ़ावा देने  के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.


सरकारी व्यवस्था की मिसाल है यह विद्यालय 


मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अक्सर सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करते हैं । लेकिन  इस स्कूल की व्यवस्था  मिसाल है. यहां की व्यवस्था को अपनाकर किसी भी संस्थान में जान फूंका जा सकता है.


नेतरहाट जैसे विद्यालयों की आज जरूरत है 


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नेतरहाट जैसे विद्यालयों की जरूरत है. इस विद्यालय की उर्जा का इस्तेमाल अन्य विद्यालयों की व्यवस्था को बेहतर और उत्तम बनाने में किया जा सकता है. सरकार इस दिशा में बहुत जल्द बड़े  कदम उठाने जा रही है.

अधिक खबरें
रांची में अवैध और बिना परमिट के ऑटो, ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई, चालकों में मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 7:59 PM

झारखण्ड हाईकोर्ट ने अवैध ऑटो, ई रिक्शा सहित शहर के जाम की समस्या को लेकर सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था मामले की सुनवाई अब 13 मई को होगी. इसके बाद रांची में डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ऑटो और ई रिक्शा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है

AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने थामा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:19 AM

राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का सिलसिला अब भी नहीं रूका है. अब झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने अपना दल बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

HC के दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा की स्मृति में 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:48 PM

दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा के स्मरण में झारखंड हाईकोर्ट में आज से 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत हो गई है इसकी शुरूआत झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं और सरकारी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने की.

नकली सोना गिरवी रखकर जालसाजों ने बैंक को लगाया करोड़ों का चूना, मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:55 PM

धनबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल अपने शातिराना अंदाज में जालसाजों ने आम आदमी के साथ नहीं बल्कि एक बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है.

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 52 छात्र होंगे इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में होंगे  शामिल
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:22 AM

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में नहीं दे पाए 52 छात्रों को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल कराने का आदेश दिया है.