Monday, May 20 2024 | Time 00:58 Hrs(IST)
 logo img
राजनीति


क्या Election duty के लिए आपकी प्राइवेट गाड़ी ले सकता है प्रशासन, जानिये क्या है नियम

क्या Election duty के लिए आपकी प्राइवेट गाड़ी ले सकता है प्रशासन, जानिये क्या है नियम
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं मंगलवार को 93 सीटों पर मतदान हुए. लेकिन क्या आपको पता है कि चुनाव के दौरान आपके शहर का जिला प्रशासन आपकी गाड़ी पर कब्जा कर सकता है. जी हां, अपने सही पढ़ा, इसके लिए जिला प्रशासन के पास अधिकार होते हैं. तो जानिए क्या है ये नियम.

 

ये है नियम

बता दें कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में चुनाव से जुड़े काम के लिए वाहन और परिसर की मांग का प्रावधान है. आपको बता दें कि, धारा 160 की उपधारा 1 के खंड ख में कहा गया है कि 'किसी भी मतदान केंद्र तक या वहां से मतपेटियों के परिवहन या ऐसे चुनाव के संचालन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के सदस्यों के परिवहन या परिवहन के उद्देश्य से किसी जहाज या वाहन या जानवर की जरूरत होती है, तो संबंधित व्यक्ति से सरकार लिखित आदेश द्वारा ऐसे परिसर, वाहन, जहाज और जानवर की मांग कर सकता है.

 

कब नहीं ली जा सकती गाड़ियां

बता दें कि, धारा 160 की उपधारा 1 के खंड (ख) में इस बात का भी प्रावधान है कि प्रशासन आपकी गाड़ी किन परिस्थितियों में नहीं ले सकता है. इसमें कहा गया है कि किसी वाहन का इस्तेमाल किसी एजेंट या उम्मीदवार या फिर प्रत्याशी के चुनाव से जुड़े काम में  कानूनी तौर पर किया जा रहा है तो प्रशासन  इस उपधारा के तहत उसकी गाड़ी नहीं मांग सकता.वहीं धारा 160 की उपधारा 2 में साफ-साफ कहा गया है कि सरकार अथवा प्रशासन यह मांग संपत्ति के मालिक या वाहन मालिक संबोधित एक लिखित आदेश द्वारा करेगा और संबंधित व्यक्ति को इस आदेश को निर्धारित तरीके से मानना पड़ेगा. वहीं प्रशासन गाड़ी अधिग्रहण किये जाने की तारीख अथवा लौटाने की तारीख से एक महीने के अंदर ई-पेमेंट के जरिये इसका भुगतान किया जाएगा.

 

आप खुद भी इनकार कर सकते हैं जब..

बता दें कि प्रशासन वैसे तो पूरी कोशिश करता है कि पहले सरकारी और कमर्शियल गाड़ियों से काम चलाया जा सके. लेकिन अगर ये कम पड़ते हैं तब ही निजी वाहनों की बात होती है. कानून कहता है कि सरकारी आदेश पर आपको चुनाव के लिए अपनी गाड़ी देनी ही पड़ेगी, लेकिन अगर आपके पास  कोई वाजिब कारण है तो आप इसके लिए मना भी कर सकते हैं. जैसे अगर किसी व्यक्ति के पास एक ही वाहन हो, और उसके घर का काम उसी से चलता हो तब वो ऐसी स्थिति में आप इनकार कर सकता है. या फिर आपके घर में कोई क्रिटिकल मरीज हो, और गाड़ी एक हो तब भी ये किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको पहले दस्तावेज देना होगा.

 

अधिक खबरें
BJP प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने अपने पद से दिया इस्तीफा, संगठन पर लगाया उपेक्षित करने का आरोप
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 2:37 AM

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है. कुणाल षाड़ंगी ने आरोप लगाया है कि संगठन के पदाधिकारी उन्हें लगातार अपमानित करते रहें हैं. पत्र में उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें और उनके समर्थकों को पार्टी के कार्यक्रमों से लगातार दूर रख रहा है.

घाटशिला में PM मोदी की हुंकार, कहा- झारखंड का नाम सुनते ही दिखने लगता है 'नोटों का ढेर और पहाड़'
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:31 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर जमशेदपुर के घाटशिला पहुंचे. जहां वे घाटशिला में आयोजित चुनावी जनसभा में शामिल हुए. चुनावी सभा में पीएम ने एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.

लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:45 AM

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 मई (सोमवार) को 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. जिसमें हाई-प्रोफाइल रायबरेली और अमेठी की सीटें भी शामिल है. चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग से पहले शनिवार (18 मई) को सभी 49 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है.

थम गया झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार, 20 मई को होना है मतदान
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:24 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में मतदान होना है. वहीं गांडेय विधानसभा सीट पर भी 20 मई को उपचुनाव होना है. कोडरमा में भाजपा की अन्नपूर्णा देवी और माले के विनोद सिंह के बीच मुकाबला है. चतरा में भाजपा के उम्मीदवार कालीचरण सिंह और कांग्रेस के केएन त्रिपाठी के बीच मुकाबला है. वहीं हजारीबाग में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल और कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल के बीच मुकाबला है.

दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान Kanhaiya Kumar पर शख्स ने किया हमला, खूब Viral हो रहा Video
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:07 AM

इंडिया गठबंधन की ओर से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार से चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स अपने हाथों में माला लिए कन्हैया कुमार को पहनाने के बहाने उनके पास पहुंचने की कोशिश करता नजर आता है.