Monday, Apr 29 2024 | Time 04:42 Hrs(IST)
 logo img
राजनीति


स्पाइसजेट को जीवनदान देने वाले बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा हो सकते है झारखंड से BJP के राज्यसभा उम्मीदवार !

स्पाइसजेट को जीवनदान देने वाले बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा हो सकते है झारखंड से BJP के राज्यसभा उम्मीदवार !
न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्कः झारखंड में कांग्रेस के धीरज साहु और बीजेपी के समीर उरांव का राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल खत्म हो रहा है इसे लेकर आगामी 21 मार्च को राज्यसभा चुनाव होना है और इसके लिए 11 मार्च तक नामांकन करने की अंतिम तिथि है. इस बीच खबर आ रही है कि झारखंड से बीजेपी की ओर से मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा राज्यसभा उम्मीवार हो सकते है रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने रांची से जमानत रसीद कटवा ली है. 

 

JMM से सरफराज अहमद ने खरीदा रसीद फॉर्म 

जानकारी के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की तरफ से सरफराज अहमद जबकि BJP की तरफ से बिजनेसमैच हरिहर महापात्रा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर रसीद फॉर्म खरीद लिया है. बता दें, सरफराज अहमद ने 31 दिसंबर 22023 को अपने गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था वहीं बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने आर्थिक मुश्किलों से जूझ रही एयरलाइंस स्पाइसजेट को 1100 करोड़ रुपए का निवेश कर नई जिंदगी दी थी. इससे पहले साल 2016 में भी महापात्रा राज्यसभा चुनाव लड़ा था मगर वे कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार कपिल सिब्बल से चुनाव हार गए थे. 

 


 

एक समय काफी सुर्खियों में आए थे हरिहर महापात्रा

बता दें, बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा और पत्नी प्रीति महापात्रा मुंबई स्थित महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं. अपने इस कंपनी की वेबसाइट पर उनके बिजनेस के क्षेत्र में अनुभव की जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि हरिहर महापात्रा के पास 16 साल से अधिक का बिजनेस अनुभव है. वे MBA क्वालिफाईड है महापात्रा की पत्नी, महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर, कंसल्टेंसी, कंज्यूमर, रियल एस्टेट और रिटेल जैसे कई तरह के बिजनेस करती है. हरिहर महापात्रा सुर्खियों में उस वक्त आए थे जब उन्होंने देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग गुजरात के खजोद में बनाने की घोषणा की थी मगर वे अपनी इस योजना को 5.5 करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद भी पूरी नहीं कर सके. 

 

बात करें महामात्रा की पत्नी की..तो वे इंटरनेशनल बिजनेस फाइनेंस और एक्सपोर्ट मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल कर चुकी है. उनके कंपनी महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड के अनुसार, प्रीति महापात्र ने एशिया, यूरोप और मिडल ईस्ट में कई नामी ब्रांड्स लॉन्च किए हैं पत्नी NGOs भी चलती है उनकी सामाजिक कार्यों में खास दिलचस्पी भी हैं
अधिक खबरें
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड आएंगे राहुल गांधी !
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:56 PM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी झारखंड आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 या 5 मई को वे झारखंड आ सकते हैं.

लोकसभा चुनाव के बीच जमानत नहीं मिली तो..वोट नहीं दे सकेंगे पूर्व CM हेमंत सोरेन
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:42 AM

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग बीते 26 अप्रैल को हो चुकी है अब 5 चरणों का मतदान होना बाकी है. चौथे चरण के मतदान के साथ 13 मई से झारखंड में 14 सीटों के लिए वोटिंग होगी. राज्य में चार चरणों में चुनाव होंगे. लेकिन इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहित राज्य के कई जेलों में बंद कैदी और विचाराधीन बंदी अपने मतदान का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए JMM ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 5:36 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें पार्टी के 40 नेताओं को जगह दी गई है. पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन है वे झारखंड सहित ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम राज्य के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे.

पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी ने छोड़ा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 3:13 AM

रांची के पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से अपनी सदस्यता वापस लेता है.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों के नाम की लिस्ट, देखें पूरी सूची
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 11:57 AM

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी..