Friday, May 17 2024 | Time 02:16 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » दुमका


मसलिया के आश्रम चापुड़िया पावर सब स्टेशन के केबल ट्रेंच में भी लगाया जा रहा बंगला ईंट

मसलिया के आश्रम चापुड़िया पावर सब स्टेशन के केबल ट्रेंच में भी लगाया जा रहा बंगला ईंट
के एन यादव/न्यूज़11भारत

दुमका/डेस्क: मसलिया प्रखंड के मसानजोर पंचायत के आश्रम चापुड़िया में बन रहे पश्चिमी मसलिया वासियों के लिए पावर सब स्टेशन का केबल ट्रेंच कट निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरता जा रहा है.  ग्रामीणों ने बताया कि यहां ट्रेंच कट में चिमनी ईंट के बजाय बंगला लोकल काली गुणवत्ता हीन ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो लंबे समय तक टिकाऊ नहीं होगा. सवा दो करोड़ की लागत से बनने वाला इस पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य इंडो इंजीनियरिंग कम्पनी की ओर से कराया जा रहा है जिसका संवेदक गुड्डू कुमार है जो काम को जैसे तैसे करा रहे हैं.इससे पूर्व ग्रामीणों की शिकायत के बाद मसानजोर पंचायत के मुखिया वीरेन किस्कू ने काम को बंद रखने को कहा था. उनका कहना था कि जब तक गुणवत्तापूर्ण ईंटे नहीं लगाई जाएगी काम को बंद रखा जाय. लेकिन घेराव के अंदर लोकल ईंट गिरवाकर संवेदक काम को करा रहा है. विगत शनिवार को बिजली विभाग के एसडीओ अवधेश कुमार बख्सी पावर सब स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने ईंट को लेकर कुछ भी नहीं कहा.  उनके जाने के बाद काम पूर्व की तरह चल ही रहा है. इससे इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसमें विभागीय अधिकारियों की अनदेखी नहीं है. ग्रामीण जितेन दास, राजू सोरेन व झालदेव मंडल ने इस पर जांच कर प्राकलन के अनुरूप चिमनी ईंट लगाने की मांग की है .लोगों ने बताया कि सब स्टेशन का जब घेराव कराया गया तब चिमनी ईंट का इस्तेमाल किया गया तो अब अंदर का ट्रेंच कट में बंगला ईंट किस आधार पर लगाया जा रहा है. इस संदर्भ में एसडीओ अवधेश कुमार बक्सी से पूछने पर बताया कि मुझे भी कौन सी ईंट लगेगी इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं है .

 

यह पवार सब स्टेशन 33/11 केवी का बनेगा जिसका सप्लाई जामा प्रखंड के महारो से होगा.इसके बनने से मसलिया के चार फीडर मुर्गीमोड़,रानीघाघर,मसानजोर व सुग्गापहाड़ी को मिलेगा जिससे पश्चिमी मसलिया के लगभग पचास गांवों में बिजली सेवा निर्विवाद रूप से बहाल होगी.
अधिक खबरें
मसलिया में पेड़ों की हो रही है अंधाधुंध कटाई,अंचल प्रशासन मौन
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 8:44 PM

मसलिया अंचल क्षेत्र के धोबनाहरिनबहाल पंचायत के हरिणबहाल गांव में पेड़ों की जमकर कटाई हो रही है। लोग हरे पेड़ो पर आरी चलवाकर चांदी काटने में लगे हैं। इस गांव में 9 बोटा लकड़ी सरकारी लिप्ट्स का व आम का काट रखा गया है. इसके बारे में पूछने पर किसी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

दुमका में सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का ग्रामीणों ने किया निर्णय
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 8:02 AM

मका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के पर्वतपुर गांव के ग्रामीण मंगलवार को सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी. लोगों का कहना है कि हमारे गांव में सड़क नहीं है, इस वजह से काफी परेशानी होती है. खास तौर पर बरसात के दिनों में तो गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है.

मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए दें सीता को वोट: लक्ष्मी राजवाड़े
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 10:05 PM

मसलिया प्रखंड के पश्चिमी मंडल बसमत्ता के बसकीडीह पंचायत के मोहलीडीह गांव व ग्राम पंचायत रानीघाघर में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में पहुंची. झारखंड के दुमका में पहली बार चुनावी दौरा में पहुंची मंत्री का मोहलीडीह गांव में माला पहनाकर स्वागत किया गया. लक्ष्मी राजवाड़े ने यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दी व वोटरों से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः भारत को विश्व गुरु बनाने वाले प्रधानमंत्री को चुनने के लिए सीता सोरेन को विजय बनाकर संसद में भेजने का काम करें.

न्यूज़11 की खबर का इंपैक्ट, हरकत में आई अंचल प्रशासन ने लाभुक समिति पर दर्ज किया मामला
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 8:47 PM

मसलिया प्रखंड के मसानजोर पंचायत अंतर्गत गोटीडीह गांव में सड़क संख्या 1902 में अतिक्रमण की खबर शीर्षक सड़क के बीच में अतिक्रमण कर बन रहा गांधी चबूतरा का न्यूज़11 भारत वेब खबर में रविवार को चली खबर का असर हुआ.

विभागीय उदासीनता से इस भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार,टूटने लगा है ग्रामीणों का सब्र
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 8:11 PM

सूबे की उपराजधानी दुमका के लगभग सभी प्रखंडों में विभागीय उदासीनता से इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. रामगढ़ दुमका मुख्य मार्ग पर महुबना तथा कौआम पंचायत की सीमा पर स्थित खैरबनी गांव के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर रामगढ़ दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.