Monday, May 13 2024 | Time 05:25 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


बोकारो: भोजूडीह के दुकानों में खुलेआम बिक रही हैं प्रतिबंधित लॉटरी, Video वायरल

बोकारो: भोजूडीह के दुकानों में खुलेआम बिक रही हैं प्रतिबंधित लॉटरी, Video वायरल

ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11 भारत


बोकरो/डेस्क: चंदनकियारी थाना क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित लॉटरी चौक चौराहा पर खुलेआम स्टॉल लगाकर बिक्री की जा रही है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण चंदनकियारी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. इस कारोबार में पश्चिम बंगाल, बिहार सहित कई राज्य के गिरोह लोगों को लखपति करोड़पति बनने का सपना दिखाकर हर रोज करोड़ों रुपए क्षेत्र से दूसरे राज्य में भेज रहे हैं.

 

अवैध लॉटरी बिक्री का मुख्य केंद्र बिंदु भोजुडीह ओपी क्षेत्र के भोजुडीह मिनी मोड ओर लाइन पर, आमलाबाद, चंदनकियारी बाजार चौक चौराहा में बेचा जा रहा है. वही, भोजुडीह के मिनी मोड़ तथा लाइन उसपर में खुलेआम दुकान खोलकर बेचे जा रहा है. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, विनोद नमक व्यक्ति आपने दुकान में खुलेआम लॉटरी बेच रहा है तथा दुकान में धमाकेदार अवैध लॉटरी का ऑफर स्टीकर चिपकाए गया है, जब विनोद को मालूम चला की रिकॉर्डिंग हो रहा है मोबाइल को झट मार छीलने का कोशिश किया गया. हालांकि चैनल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है.

 

परंतु सच यह है कि भोजूडीह ओपी से केवल 200 मीटर दूरी पर है मिनी मार्केट, वहां पर एक नहीं कई दुकानों में खुलेआम अवैध लॉटरी बिक रही है. कई लॉटरी माफिया घर से होलसेलर छोटे-छोटे एजेंटों को बेच रहा है.चौक चौराहे में खुलेआम दलालों द्वारा बिक्री की जा रही है. सूत्रों की माने तो इस अवैध धंधे के लिए पुलिस को एजेंट की ओर से मोटी रकम मुहैया कराई जाती है. बताया जाता है इस अवैध लॉटरी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. इस तरह से अवैध लॉटरी में इस क्षेत्र के लोग लालच में फंसकर अपनी गाढी कमाई लूटा रहे हैं. इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी से पूछने पर शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही जाती है. बहरहाल प्रशासनकी अगला उदासीनता के कारण गैर कानूनी कार्य पर भी प्रतिबंध लगाना बहु लेख मुश्किल दिख रहा है. 
अधिक खबरें
आजसू का जन संवाद तेनुघाट अतिथि भवन परिसर मे
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:47 PM

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में गोमिया विधानसभा स्तरीय युवा संवाद का कार्यक्रम तेनुघाट अतिथि भवन में किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए महतो ने युवाओं से राजनीति के बारे में चर्चा परिचर्चा की. आज की युवा पीढ़ी राजनीति के बारे में क्या विचार करती है.

पुरषों के साथ मिलकर महिला विकास कार्य में ले रही भाग: विधायक सुनीता चौधरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:02 PM

गोमिया प्रखंड के हजारी बस्ती में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा गोमिया प्रखंड द्वारा आयोजित मातृत्व दिवस पर महिलाओं के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरजा देवी, भाजपा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सह संयोजक डा सुरेंद्र राज, विहिप के जिलाध्यक्ष अभय सिंह, मुखिया तारामणि देवी उपस्थित थे.

बेरमो के रामनगर में बंद आवास का ताला तोड़ नगद सहित हजारों रुपये की चोरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 4:06 PM

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर कॉलोनी में शनिवार की रात चोरों ने अजय सिंह के आवास का ताला तोड़ कर नगद सहित जेवरात और कीमती कपड़े की चोरी कर ले गए. रविवार की सुबह जब पड़ोसी राहुल कुमार ने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है तो वह अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:41 PM

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई. इसमें कक्षा नवम एवं दशम के बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया. गोष्ठी का प्रारंभ सम्मानित मंचासीन अधिकारियों में धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडे, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे एवं अभिभावक बंधु नें दीप जलाकर किया.

झारखण्ड आंदोलनकारीयों ने तेनुघाट उपकारा मे कार्यरत कंप्यूटर अपरेटर पर 3000रु मांगने का लगाया आरोप, संसीमन प्रमाण पत्र निर्गत के एवज मे
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:48 AM

जेल से संसीमन होने के प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में झारखंड आंदोलनकारियों से तेनुघाट उपकारा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार ठाकुर पर तीन हजार रूपए मांगने का आरोप आंदोलनकारी एवं सीपीआई नेता इफ़्तेखार महमूद ने लगाया.