Sunday, May 19 2024 | Time 01:46 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


बोकारो: भोजूडीह के दुकानों में खुलेआम बिक रही हैं प्रतिबंधित लॉटरी, Video वायरल

बोकारो: भोजूडीह के दुकानों में खुलेआम बिक रही हैं प्रतिबंधित लॉटरी, Video वायरल

ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11 भारत


बोकरो/डेस्क: चंदनकियारी थाना क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित लॉटरी चौक चौराहा पर खुलेआम स्टॉल लगाकर बिक्री की जा रही है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण चंदनकियारी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. इस कारोबार में पश्चिम बंगाल, बिहार सहित कई राज्य के गिरोह लोगों को लखपति करोड़पति बनने का सपना दिखाकर हर रोज करोड़ों रुपए क्षेत्र से दूसरे राज्य में भेज रहे हैं.

 

अवैध लॉटरी बिक्री का मुख्य केंद्र बिंदु भोजुडीह ओपी क्षेत्र के भोजुडीह मिनी मोड ओर लाइन पर, आमलाबाद, चंदनकियारी बाजार चौक चौराहा में बेचा जा रहा है. वही, भोजुडीह के मिनी मोड़ तथा लाइन उसपर में खुलेआम दुकान खोलकर बेचे जा रहा है. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, विनोद नमक व्यक्ति आपने दुकान में खुलेआम लॉटरी बेच रहा है तथा दुकान में धमाकेदार अवैध लॉटरी का ऑफर स्टीकर चिपकाए गया है, जब विनोद को मालूम चला की रिकॉर्डिंग हो रहा है मोबाइल को झट मार छीलने का कोशिश किया गया. हालांकि चैनल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है.

 

परंतु सच यह है कि भोजूडीह ओपी से केवल 200 मीटर दूरी पर है मिनी मार्केट, वहां पर एक नहीं कई दुकानों में खुलेआम अवैध लॉटरी बिक रही है. कई लॉटरी माफिया घर से होलसेलर छोटे-छोटे एजेंटों को बेच रहा है.चौक चौराहे में खुलेआम दलालों द्वारा बिक्री की जा रही है. सूत्रों की माने तो इस अवैध धंधे के लिए पुलिस को एजेंट की ओर से मोटी रकम मुहैया कराई जाती है. बताया जाता है इस अवैध लॉटरी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. इस तरह से अवैध लॉटरी में इस क्षेत्र के लोग लालच में फंसकर अपनी गाढी कमाई लूटा रहे हैं. इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी से पूछने पर शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही जाती है. बहरहाल प्रशासनकी अगला उदासीनता के कारण गैर कानूनी कार्य पर भी प्रतिबंध लगाना बहु लेख मुश्किल दिख रहा है. 
अधिक खबरें
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.

बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:26 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.

जिला प्रशासन ने 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाता को कराया होम वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:18 PM

लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया.

स्कूल से लौटने के क्रम में सड़क हादसे में पारा शिक्षक की मौत
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 10:39 PM

गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित नव प्राथमिक विद्यालय अय्यर में कार्यरत पारा शिक्षक सहदेव पंवरिया (50 वर्ष) का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वह गोमिया के खम्हरा पंचायत के उरांव टोला के निवासी थे. इस संबंध में बताया गया कि सहदेव पंवरिया अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से गोमिया लौट रहे थे. बिरसा गांव के निकट घुमावदार सड़क पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर गए. सर पर गंभीर चोट लग गई. आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस से गोमिया अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया गया.

सुंदरम स्टील प्लांट के मृतक मजदूर के स्वजनों को  मुआवजा देने पर कंपनी प्रबंधन ने भरी हामी, नये साइट पर काम रहा बंद
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:12 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में बुधवार देर रात घटी घटना में ऊंचाई से गिर कर मजदूर जितेन्द्र सिंह की मौत तथा मो मुश्ताक की गंभीर स्थिति में इलाज को लेकर शुक्रवार को भी कारखाने का माहौल गर्म रहा. इसको लेकर सुंदरम स्टील प्लांट के नये प्रोजेक्ट पर चल रहा काम भी बाधित रहा.