Wednesday, May 22 2024 | Time 04:56 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » लातेहार


संदेहास्पद स्थिति में डैम से पिता-पुत्र और पुत्री का शव बरामद

जल्द ही होगा घटना का उद्भेदन: आशुतोष कुमार सत्यम एसडीपीओ बालूमाथ
संदेहास्पद स्थिति में डैम से  पिता-पुत्र और पुत्री का शव बरामद

अजीत/पवन/ न्यूज़11भारत 


लातेहार/डेस्क

पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चमातू ग्राम के तिलैयाताड़ टोला में बुधवार को एक ही परिवार के पिता पुत्र और पुत्री का शव पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में डैम से बरामद की गई थी. जिसका लातेहार में पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को मृतकों का शव एंबुलेंस के माध्यम से तिलैयाताड़ स्थित घर लाया गया. जैसे ही एंबुलेंस गांव पहुंची आसपास के ग्रामीण एवं परिजनों का भीड़ इकट्ठा हो गया और लोग चीत्कार मार मार कर रोने लगे. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीत लाल यादव मृतक के घर पहुंच घटना का जायजा लिया और घटना का घोर निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है राजद परिवार पीड़ित परिवार के साथ है उन्होंने लातेहार एसपी अंजनी अंजन से आग्रह करते हुए कहा कि यथाशीघ्र इस घटना का उद्भेदन हो. और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो .मौके पर प्रखंड प्रमुख कामेश्वर राम ने कहा कि यह घटना से बहुत ही आहत हूं प्रशासन से मांग करते हुवे कहा कि जिस संदेहास्पद स्थिति में शव मिली है ऐसा प्रतीत होता है कि कोई आपराधिक घटना है मामले की छानबीन कर पुलिस इस रहस्यमय घटना से पर्दा उठाएं. घटना की जानकारी पाकर पूर्व विधायक प्रकाश राम मृतक के पैतृक आवास से घाट पहुंचे और घटना की निंदा की कहा मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं पुलिस मामले का जल्द से जल्द उद्वेदन करें. बता दे कि मृतक विनोद उरांव सीसीएल में काम करता था वह अपने दो बच्चे प्रिया कुमारी और अंकित उरांव को मैक्लुस्कीगंज स्थित डॉन बॉस्को स्कूल हॉस्टल पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल से रविवार को दोपहर लगभग 4:00 बजे निकला था तभी से वह गायब था  4 थे दिन बुधवार शाम को मृतक विनोद उरांव सहित उनके दो बच्चे का शव मोटरसाइकिल में रस्सी से बंधा हुआ तीनों का शव घर से कुछ दूर तीलियाताड़ स्थित डैम से बरामद की गई. लोग तरह-तरह से चर्चा मैं कह रहे हैं कि जैसे तीनों को कोई बेरहमी से मारकर मोटरसाइकिल में रस्सी से बांधकर डैम में फेंक दिया हो. इधर पिता पुत्र और पुत्री का ग्राम स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार शाम को कर दिया गया.

 

घटना के बाद से ही पत्नी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल.

मृतक विनोद उरांव की पत्नी गुड़िया कुमारी का जब से यह घटना की जानकारी मिली है तब से गुड़िया का रो-रो कर बुरा हाल है गुड़िया बार-बार बेहोश हो जा रही है उसका दांत लग रहे हैं. स्वास्थ्य काफी खराब हो गया है.

इस मामले में बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बतलाया कि पुलिस हत्या का आशंका जताते हुए अनुसंधान कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है . कहा इस घटना में जो भी दोषी होंगे वह पुलिस से बच नहीं सकेंगे. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.
अधिक खबरें
व्यापारी के घर और दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की संपत्ति जल कर राख
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 6:27 AM

दर प्रखंड अंतर्गत इचाक पंचायत के लोटो ग्राम में बलदेव प्रजापति ,वीरेंद्र प्रजापति,तिलक धारी प्रजापति का घर और दुकान जल गया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:47 AM

लोकसभा चुनाव के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा जिला खेल स्टेडियम स्थित भारत माता भवन परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चुनाव संबंधित सामग्री, ईवीएम, बज्रगृह, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेटिंग, अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए.

घर की छत पर सोए युवक को अपराधियों ने कनपट्टी पर मारी गोली स्थिति गंभीर रिम्स रेफर
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 6:19 PM

लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर पंचायत अंतर्गत भगत मोड़ के पास घर की छत पर सोए एक युवक को अपराधियों ने कनपटी में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया . उक्त युवक थाना क्षेत्र के इचाक ग्राम अंतर्गत टोका टोला निवासी छोटेलाल उरांव के पुत्र गोपाल उरांव है .

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी.
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 6:10 PM

लोकसभा आम चुनाव, 2024 के निमित्त लातेहार जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 16.05.2024 को टाउन हॉल, लातेहार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन के द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने कर्तव्य, ईवीएम प्राप्त करने, मतदान समापन पश्चात ईवीएम स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने से संबंधित आवश्यक जानकारियां साझा की।

चंदवा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि की अगुवाई में चेतर में भाजपाइयों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 11:31 AM

लोकसभा चुनाव में मतदान की तिथि अब महज 4 दिन ही शेष रह गया है. ऐसे में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार युद्ध स्तर पर तेज कर दिया है. पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह चेतर पंचायत प्रभारी राजन भगत की अगुवाई में भाजपाइयों ने पंचायत के विभिन्न गांव टोलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया.