Wednesday, May 8 2024 | Time 04:58 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » धनबाद


बीजेपी ने मंडल स्तरीय बूथ बैठक कर प्रत्याशी को जिताने की अपील

बीजेपी ने मंडल स्तरीय बूथ बैठक कर प्रत्याशी को जिताने की अपील
अशोक कुमार सिंह न्यूज11भारत 

धनबाद/डेस्क:-बस्तकोला स्थित माखन मटका भवन में शनिवार को बस्ताकोला मंडल बूथ स्तरीय परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो , भाजपा कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा ने किया, जबकि संचालन महामंत्री तरुण राय व धन्यवाद ज्ञापन संतोष रवानी ने किया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में मोदी सरकार की उपलब्धियां के आगे विपक्ष बिल्कुल विफल है. मोदी सरकार ने बहन बेटी को सुरक्षित करने के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, किसानों को किसान सम्मान निधि देने, खासकर महिलाओं को इज्जत घर, मुफ्त बिजली मकान आदि अनेकों सुविधा देने का काम किया है. मोदी सरकार ने 10 साल में वो सब करके दिखाया है जो 70 साल में पिछली सरकार नहीं सोच पाई. इसलिए देश में तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. वही बात जब धनबाद लोकसभा क्षेत्र की हो तो हमे हमारे देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी का काम और कमल के निसान को याद करते हुए मतदान के दौरान बटन दबाकर धनबाद में फिर एकबार कमल खिलाना है. झरिया में पिछले लोकसभा चुनाव से बढ़कर वोट मिलेगा. भाजपा को वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है. और 400 पार का लक्ष्य हासिल करना है ताकि देश का सर्वांगीण विकास हो सके और आने वाले समय में ऐतिहासिक निर्णय लिया जा सके. वही भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने कहा कि नरेंद्र मोदी के जनहितकारी कार्यों को जन जन तक पहुंचाना एक एक कार्यकर्ता का दायित्व है. अगर जनता का काम नहीं सका तो चुनाव में चेहरा दिखाने नहीं आउंगा. कहा आम कार्यकर्ता को भाजपा ने टिकट दिया है. कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है. इसलिए पति विधायक तो पत्नी को टिकट दिलवा दिया गया. यह गरीब और  एक राजकुमार की लड़ाई है. भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि मोदी जी ने सैंकड़ों विकास कार्य किए हैं उन्हें जन जन तक पहुंचाना है.  झरिया विधानसभा संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लगे हैं, उन्ही के बदौलत ही पार्टी का परचम लहराता है. 

 

जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि अफवाह पर ध्यान न देते हुए भाजपा को वोट देना है. ढुलू महतो को जिताकर संसद भेजें. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, योगेंद्र यादव, राजकिशोर जेना, राम बालक सिंह, संतोष सिंह, उमेश यादव, रिंकू शर्मा, संजय रवानी, रामदेव शर्मा, काजू राय, रूपेश गुप्ता, भोलानाथ गोस्वामी, कौशल वर्मा, अनित सिंह, मनोज गोप, पप्पू पासवान, राजू रविदास, प्रेम गोप, रंजीत दास, बिपिन मंडल, मधेसर चंद्रवंशी, राहुल गुप्ता, अध्यक्ष कुंदन यादव, प्रतिमा गिरी, टुम्पा सरकार, शोभा देवी, बबलू सिंह, देशराज चौहान, उपेंद्र सिंह, गोपाल यादव, आकाश पासवान,  राजकुमार राम मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी उपस्थित थे.
अधिक खबरें
दिनांक 05.05.24 को धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:26 PM

धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में बड़े स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है .इसी क्रम में दिनांक 05.05.24 को मंडल के धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

स्वीप एक्टिविटी के तहत फूड फेस्टिवल का आयोजन, हजारों लोगों ने एक साथ ली मतदान करने की शपथ
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 10:03 AM

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार रविवार देर शाम रणधीर वर्मा स्टेडियम में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस दौरान झूमर नृत्य एवं रॉक बैंड शो का भी आयोजन किया गया.

धनबाद पुलिस की कार्रवाई, गेस्ट हाउस से हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 10:51 AM

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धनबाद पुलिस ने उनके पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है. सिटी एसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी शांति गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसएसपी ने बलियापुर स्थित वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से की वार्ता
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:20 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने आज बलियापुर क्षेत्र अंतर्गत सुरंगा पंचायत स्थित बूथ नंबर 303 के वल्नरेबल मतदाताओं से वार्ता की.

डीसीएलआर ने किया आदिम जनजाति बहुल यूनिक बूथ का निरीक्षण
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 5:58 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी 42 टुंडी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) संतोष गुप्ता ने आज तोपचांची प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल यूनिक बूथ भवरदाहा का निरीक्षण किया.