Tuesday, Apr 30 2024 | Time 01:10 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » सरायकेला


कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत 

सरायकेला/डेस्क:-आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में छवि ड्रामेटिक आर्ट सोसाइटी की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 11-04-2024 को चांडिल प्रखंड के चिलगु पंचायत में एवं पाथ कम्युनिकेशन दल की तरफ से इचागढ़ प्रखंड के गौरङ्गकोचा एवं देवलटांड में एवं लोक कला मंच द्वारा खरसावां प्रखंड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया. मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया. नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया .

 

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई.
अधिक खबरें
रांची लोकसभा सीट पर एस यू सी आई (सी) के उम्मीदवार के रूप में मिंटू पासवान ने नामांकन पत्र भरा
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:20 PM

रांची लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नामांकन के पहले दिन एस यू सी आई (सी) के उम्मीदवार मिंटू पासवान ने अपना नामांकन पत्र जमा किया.

आज राजनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे बाबूलाल मरांडी
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:51 AM

सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज सरायकेला के राजनगर का चुनावी दौरा करेंगे. वे सुबह 10:30 बजे रांची एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए राजनगर के लिए रवाना होंगे और 11:10 बजे राजनगर पहुंचेंगे.

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 10:11 PM

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कला मंच के द्वारा सरायकेला प्रखंड के इटाकुदर एवं ऊपर दुगनी पंचायत में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया

मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों को लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 8:35 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 08 में आम लोगो को मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति जागरूक किया गया ।

20 लाख सीएफटी अवैध बालू के साथ तीन ट्रैक्टर जब्त
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 11:19 AM

सरायकेला जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र में शनिवार अहले सुबह सरायकेला डीएमओ ज्योति शंकर सतपथी ने दबिश देते हुए अवैध रूप से भंडारण कर रखे करीब 20 लाख सीएफटी अवैध बालू के साथ तीन ट्रैक्टर जब्त किया.