झारखंड में Corona का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. शनिवार को राज्य में 54,289 लोगों की Corona जांच हुई, जिनमें 823 ही संक्रमित मिले. वहीं, 13 Corona मरीजों की इलाज के क्रम में मौत हो गई. राज्य में होने वाली मौत में लगातार कमी आ रही है. राज्य में 1647 मरीजों ने Corona को मात दी है.
शनिवार को राज्य में 54,289 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 823 संक्रमित पाए गए. इस तरह पॉजिटिविटी रेट 1.50 फीसद रही. राज्य में 24 घंटे के भीतर 1647 मरीज स्वस्थ भी हुए, वहीं 13 मरीजों की मौत इलाज के क्रम में हो गई. वहीं रांची में 104 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसी के साथ यहां 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
राज्य में 13 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. इनमें रांची के 4, पूर्वी सिंहभूम के 3 और धनबाद, गुमला, लातेहार, पलामू, रामगढ़ और सिमडेगा के 1-1 मरीज शामिल हैं. राज्य में होने वाली मौत की संख्या भी लगातार घट रही है.
शनिवार को यहां से मिले कोरोना मरीज
जिला संक्रमित
बोकारो 31
चतरा 10
देवघर 50
धनबाद 45
दुमका 20
पूर्वी सिंहभूम 101
गढ़वा 18
गिरिडीह 23
गोड्डा 12
गुमला 34
हजारीबाग 32
जामताड़ा 16
खूंटी 16
कोडरमा 41
लातेहार 56
लोहरदगा 39
पाकुड़ 04
पलामू 23
रामगढ़ 24
रांची 104
साहिबगंज 06
सरायकेला 56
सिमडेगा 34
पश्चिमी सिंहभूम 28