Wednesday, May 8 2024 | Time 04:05 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » कोडरमा


प्रेरणा शाखा द्वारा बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए किया गया 5 दिवसीय कार्यक्रम

प्रेरणा शाखा द्वारा बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए किया गया 5 दिवसीय कार्यक्रम

आर्यन श्रीवास्तव//न्यूज11 भारत 


झुमरी तिलैया/डेस्क:- मारवाड़ी युवा मंच के  प्रांतीय कार्यक्रम के तहत  प्रेरणा शाखा झुमरी तिलैया ने एवरी किट हेल्दी वीक के तहत बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ  में किया गया 5 दिवसीय कार्यक्रम के तहत योग शिक्षिका दीपा गुप्ता के द्वारा बच्चों को योग एवं ज्ञान सीखने का कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गायत्री मंत्र का उच्चारण सिखाया गया जिसे बच्चे अपने मस्तिष्क को स्थाई रूप से एक जगह एकत्रित कर सके एवं हास्य योग भी सिखाया गया जिसे पढ़ाई से होने वाले तनाव को काम किया जा सके। कार्यक्रम के एजुकेयर कोचिंग सेंटर में बच्चों को जंक फूड के उपभोग को कम करने के लिए तथा पौष्टिक भोजन के महत्व को समझाने के लिए एक नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके द्वारा बच्चों को यह संदेश दिया गया कि जंक फूड खाने से हमारे शरीर में कमजोरी एवं बीमारियां उत्पन्न हो जाती है, पौष्टिक भोजन से हमें ताकत मिलती है ।



 

कार्यक्रम के दौरान मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ में बच्चों के सेल्फ केयर को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर सागरमाणी सेठ के द्वारा डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के बच्चों के दांतों की जांच की गई। साथ ही साथ डॉक्टर सागरमणि सेठ के द्वारा बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करने एवं तीनों टाइम खाना खाने के बाद गार्गल करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में सीए वंदना अग्रवाल द्वारा बच्चों को गुड- टच बेड- टच के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही साथ बच्चों को ऐसी परिस्थितियों में चौकन्ना होकर उससे बचने के उपाय के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के सहयोग से अशोक कुमार, आकाश चंद्रा एवं प्रवीण जोशी के नेतृत्व में खुशबू कुमारी एवं रानी कुमारी द्वारा सरहनीय सेल्फ डिफेंस की तकनीक का प्रदर्शन करते हुए बच्चों को सेल्फ डिफेंस स्टंट सिखाया गया। ताइक्वांडो संघ  का एक सरहनीय नारा है बेटी पढ़ाओ बेटी को निडर बनाओ। 

 

इस प्रकार इन पांच दिवसीय कार्यक्रम के द्वारा प्रेरणा शाखा द्वारा मोहन आधारशिला एवं एजुकेयर कोचिंग सेंटर के बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए कार्य किए गए। इस मौके मंडल एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा मई के महीना को अमृत धारा महीना घोषित किया गया है जिसमें जिसमें विभिन्न शाखों के द्वारा स्थाई एवं अस्थाई प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी । मौके पर प्रेरणा शाखा के अध्यक्ष सारिका लड्ढा ,उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, मीना हिसारिया, उषा शर्मा, मोहन आधारशिला की प्राचार्य प्रीति गुप्ता, एजुकेयर की निर्देशिका रश्मि लड्ढा, आंचल लड्ढा एवं अंजू लड्ढा आदि उपस्थित थे।
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

प्रेरणा शाखा की बैठक में मई माह में कई सामाजिक कार्यक्रम करने का निर्णय
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:57 PM

प्रेरणा शाखा की बैठक श्री अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। बैठक में मई माह में जनसेवा के तहत कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि मायुमं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सामाजिक कार्य को पहुंचाने में लगी है और इसमें झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा के अनूठे कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।

डोमचांच के मेहता भवन में निर्दलीय उम्मीदवार जयप्रकाश वर्मा का कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:20 PM

कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जयप्रकाश वर्मा ने रविवार को मेहता भवन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता शिवनंदन शर्मा व संचालन मालती चंद्रा ने किया. वर्मा ने कहा कि 5 साल तक गांडेय से हम विधायक रहे और रात दिन जनता की सेवा में लग रहे, इसका कारण है कि मैं जनता से जुड़ा रहा

कोडरमा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का किया जा रहा है आयोजन
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 4:33 PM

चुनाव का पर्व देश का गर्व के संदेश के साथ आज कोडरमा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.

बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर नए मतदान केंद्रों का स्टीकर लगाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र के बारे में बताया
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 12:44 PM

कोडरमा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग कोडरमा के द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को नैतिक मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है.